धोनी भाई हैं ना… ऋतुराज गायकवाड़ का बड़ा बयान, RCB के खिलाफ जीत के हीरो ब… – भारत संपर्क

0
धोनी भाई हैं ना… ऋतुराज गायकवाड़ का बड़ा बयान, RCB के खिलाफ जीत के हीरो ब… – भारत संपर्क

ऋतुराज गायकवाड़ की कप्तानी में CSK ने पहला मैच जीता ( Photo: PTI)
RCB पर CSK की जीत का हीरो कौन? ये सवाल बड़ा है और क्रिकेट चूंकि टीम गेम है तो कोई एक खिलाड़ी इसका क्रेडिट भी नहीं ले सकता. हां, ये जरूर कि कुछ का योगदान थोड़ा ज्यादा और कुछ का कम हो. IPL 2024 के ओपनिंग मैच में CSK की जीत के हीरो बने जिन 5 खिलाड़ियों की हम बात कर रहे हैं, उनमें सबने अपनी भूमिका को कमाल से निभाया है. वो सब हीरो हैं. CSK की जीत के इन हीरो की बात करें उससे पहले एमएस धोनी की बात जरूरी है. आखिर पीली जर्सी वाली टीम के नए कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने इन्हें लेकर बड़ी बात जो कह दी है.
IPL 2024 का मुकाबला शुरू होने से पहले धोनी ने CSK की कप्तानी छोड़, ऋतुराज गायकवाड़ को सौंप दी. ऋतुराज की कप्तानी में CSK ने RCB के खिलाफ पहला मैच खेला और उसे जीता भी. लेकिन, मुकाबले के बाद जब उनसे सवाल हुआ कि पहली बार IPL में कप्तानी का कोई दबाव रहा? इस पर ऋतुराज ने कहा कि दबाव कैसा जब साथ में एमएस धोनी हों. मुझे कभी ये महसूस ही नहीं हुआ कि मैं दबाव में हूं.
CSK के लिए हर कदम पर खड़े धोनी
CSK की टीम के धोनी कप्तान रहें या नहीं रहें, मैदान पर उनकी मौजूदगी का एहसास सदा होता रहता है. चेपॉक पर RCB के खिलाफ मैच में भी वही दिखा. फिर चाहे वो अपनी फुर्ती से खतरनाक होते जा रहे अनुज रावत को रन आउट कर डगआउट भेजना रहा हो. या उससे पहले स्ट्रेटजिक टाइम आउट में टीम के लिए रणनीतियों को अभी भी बनाना.
खैर, ये तो हुई धोनी की बात, जो कल भी CSK के सबसे बड़े चैंपियन थे, आज भी हैं और शायद आगे भी रहें जब हम उन्हें मैदान के बाहर से भी बनाई अपनी रणनीति से विरोधियों को चित करते देखें. लेकिन, धोनी के अलावा CSK की जीत में हीरो बने कुछ और खिलाड़ियों की भी बात कर लेना जरूरी है.
CSK को जीत का सरपंच बनाने वाले 5 खिलाड़ी
मुस्तफिजुर रहमान- जब पावरप्ले में फाफ डु प्लेसी ने बल्ले से हल्ला बोल रखा था तब बांग्लादेश के बाएं हाथ वाले मुस्तफिजुर ही थे, जिन्होंने डु प्लेसी को आउट कर उनके हमलों से टीम को छुटकारा दिलाया. दो गेंद बाद ही मुस्तफिजुर ने रजत पाटीदार को बगैर खाता खोले डगआउट भेजा. इसी तरह अपने अगले ओवर में उन्होंने विराट और कैमरन ग्रीन के तौर पर फिर दो विकेट लिए और RCB को मुश्किल में डाल दिया. क्योंकि, उसके अब सिर्फ 78 रन पर 5 विकेट थे, जिसमें 4 अकेले मुस्तफिजुर के थे.

All Happening Here!
Faf du Plessis ✅
Rajat Patidar ✅
Glenn Maxwell ✅@ChennaiIPL bounced back & in some style 👏 👏#RCB are 3 down for 42 in 6 overs!
Head to @JioCinema and @StarSportsIndia to watch the match LIVE
Follow the match ▶️ | pic.twitter.com/tyBRQJDtWY
— IndianPremierLeague (@IPL) March 22, 2024

अजिंक्य रहाणे- इन्होंने बल्ले से 19 गेंदों पर 27 रन तो बनाए लेकिन उससे पहले फील्डिंग में जो किया, वो सबसे बड़ा टर्निंद पॉइंट रहा. विराट उस वक्त आक्रामक हुए ही थे. लेकिन, वो और बड़ा खतरा बनते इससे पहले ही रहाणे ने सूझ-बूझ दिखाते हुए उनका एक जबरदस्त कैच बाउंड्री पर लपका. विराट तब छक्का लगाने की कोशिश कर रहे थे. लेकिन रहाणे ने उसे लपक लिया और लपकने के बाद जब अनबैलेंस होकर खुद बाउंड्री रोप से टकराने वाले थे तो गेंद को हवा में अपने साथी खिलाड़ी रचिन रवींद्र की ओर उछाल दिया. रचिन ने फिर कैच लपका. रहाणे की फील्ड पर दिखाई की प्रजेंस ऑफ माइंड की तारीफ जोंटी रोड्स ने भी की है.

Brilliant relay catch 👌
Timber strike 🎯
Mustafizur Rahman is making merry & so are @ChennaiIPL 🙌
Head to @JioCinema and @StarSportsIndia to watch the match LIVE
Follow the match ▶️ #TATAIPL | #CSKvRCB | @ChennaiIPL | @ajinkyarahane88 pic.twitter.com/0GKADcZleM
— IndianPremierLeague (@IPL) March 22, 2024

Wow, how was that awareness by @ajinkyarahane88 on the boundary for @ChennaiIPL to get rid of @imVkohli #cantteachexperience pic.twitter.com/KVyQns8YjR
— Jonty Rhodes (@JontyRhodes8) March 22, 2024

रचिन रवींद्र- IPL डेब्यू पर आसान नहीं होता ऐसी धमाकेदार इनिंग खेलना, जैसी रचिन रवींद्र ने खेली. उन्होंने 246.66 की स्ट्राइक रेट से 15 गेंदों में 37 रन जड़े और CSK को वो धांसू शुरुआत दिलाई, जिसकी उसे दरकार थी.
शिवम दुबे और रवींद्र जडेजा- रचिन ने जो आगाज किया था, उसे अंजाम तक ले जाने का काम शिवम दुबे और रवींद्र जडेजा का रहा. दोनों के बीच 5वें विकेट के लिए 66 रन की नाबाद पार्टनरशिप हुई, जिसने CSK को मैच 6 विकेट से जिता दिया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सुशासन तिहार: संवाद से समाधान की सार्थक पहल – भारत संपर्क न्यूज़ …| पहली बॉल पर ही छक्का… 14 साल के वैभव सूर्यवंशी ने किया IPL में सबसे धमाके… – भारत संपर्क| लोगों को मिल रहा त्वरित समाधान — भारत संपर्क| बालको के विश ट्री अभियान ने चौथे वर्ष भी बच्चों के सपनों को…- भारत संपर्क| सेहत के लिए ही नहीं, फेशियल हेयर हटाने में भी काम आती है मसूर की दाल, जानें कैसे…