PM मोदी ने मॉस्को में हुए आतंकी हमले पर जताया दुख कहा भारत रूस के साथ है | russia… – भारत संपर्क

0
PM मोदी ने मॉस्को में हुए आतंकी हमले पर जताया दुख कहा भारत रूस के साथ है | russia… – भारत संपर्क
PM मोदी ने मॉस्को में हुए आतंकी हमले पर जताया दुख- कहा भारत रूस के साथ है

पीएम मोदी ने मॉस्को में हुए आतंकी हमले की निंदा की

रूस की राजधानी मॉस्को के पास एक कॉन्सर्ट हॉल पर हुए आतंकवादी हमले से लोगों में दहशत का माहौल है. इस हमले में अब तक करीब 140 लोगों की मौत हो गई वहीं कई लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए. इस आतंकी हमले की दुनिया के तमाम देशों ने निंदा की है. वहीं भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी आतंकियों की इस कायराना हरकत की निंदा है. साथ ही हमले में मारे गए लोगों के प्रति दुख जाहिर किया.

पीएम नरेंद्र मोदी ने अपने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है. जहां उन्होंने लिखा है कि हम मॉस्को में हुए जघन्य आतंकवादी हमले की कड़ी निंदा करते हैं. इसके आगे पीएम ने लिखा कि हमारी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं पीड़ित परिवारों के साथ हैं. दुख की इस घड़ी में भारत रूसी संघ की सरकार और लोगों के साथ एकजुटता से खड़ा है.

ये भी पढ़ें

वहीं सऊदी के विदेश मंत्रालय ने इस हमले की निंदा की है. मंत्रालय ने एक बयान में कहा है कि सऊदी उग्रवाद और आतंकवाद से निपटने के महत्व पर जोर दे रहा है. मॉस्को में सऊदी दूतावास ने नागरिकों की सावधानी के लिए एक नंबर ( +79175110815) जारी किया है. इसके साथ ही दूतावास ने नागरिकों से सावधानी बरतने और हमले स्थल के आसपास के क्षेत्र से दूर रहने और स्थानीय अधिकारियों द्वारा जारी निर्देशों का पालन करने का लिए कहा.

अमेरिका ने भी रूस में हुए हमले की निंदा की है. व्हाइट हाउस प्रवक्ता जॉन किर्बी ने कहा कि ये एक हिंसक गोलीबारी की घटना है. जिसके बारे में जानकारी जुटाने की कोशिश की जा रही है. किर्बी ने कहा कि हमले के पीड़ितों के साथ हमारी संवेदनाएं हैं. इसके साथ उन्होंने कहा कि अमेरिका के दूतावास ने मॉस्को में सभी अमेरिकी नागरिकों से किसी भी समारोह, संगीत कार्यक्रम और शॉपिंग मॉल में जाने से बचने के लिए एक नोटिस जारी किया है. साथ ही सावधानी बरतने की सलाह दी है. इसके अलावा इटली की प्रधानमंत्री जियोर्जिया मेलोनी ने भी मॉस्को में हुए आतंकी हमले की निंदा की.

आपको बता दें कि मॉल में शुक्रवार 22 मार्च को रात के समय मॉल में आतंकियों ने हमला कर दिया था. बताया जा रहा है कि हमलावरों की संख्या 5 थी. जिन्होंने मॉल में अंधाधुंध गोलीबारी की. जिससे मौके पर अफरा तफरी मच गई. लोग जान बताने के लिए इधर उधर भागने लगे. घटना का सीसीटीवी भी सामने आया है. जिसमें फायरिंग करते आतंकी साफ नजर आ रहे हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नए कानूनों को प्रभावी ढंग से लागू करने में अग्रणी भूमिका निभाएगा छत्तीसगढ़ – विष्णु देव साय – भारत संपर्क न्यूज़ …| रोज-रोज के गाली गलौज से तंग आकर भतीजे ने चाकू मार कर ले ली…- भारत संपर्क| मैं मर्यादा भूला, पूरे ब्राह्मण समाज को बुरा बोल डाला…अनुराग कश्यप ने इस तरह… – भारत संपर्क| कानन पेंडारी जूलॉजिकल पार्क के सफेद बाघ ‘आकाश’ का निधन, दिल…- भारत संपर्क| अब पुलिस कांस्टेबल नहीं काट पाएंगे गाड़ी का चालान, यूपी के इस शहर में लिया … – भारत संपर्क