हर हर महादेव…मंत्रोच्चारण के बीच स्विट्जरलैंड में हुआ शिव मंदिर का भूमि पूजन |… – भारत संपर्क

0
हर हर महादेव…मंत्रोच्चारण के बीच स्विट्जरलैंड में हुआ शिव मंदिर का भूमि पूजन |… – भारत संपर्क

हिंदू धर्म में मान्यता है कि भगवान शिव की भक्ति से मनुष्य के हर पाप धुल जाते हैं. जीवन में सुख-समृद्धि आती है. शिव भक्त न सिर्फ भारत में बल्कि दुनिया के कई देशों में हैं. विदेशों में ऐसे कई प्रसिद्ध शिव मंदिर हैं, जिसकी बहुत मान्यता भी है. स्विट्जरलैंड के ज्यूरिक में भी एक ऐसा ही प्रसिद्ध शिव मंदिर है, कोविल जो भगवान शिव को समर्पित है. मंदिर क्षेत्र को अब और बड़ा बनाया जा रहा है. निर्माण कार्य शुरू करने से पहले भूमि पूजन का आयोजन किया गया. इस पूजा की शुरुआत 22 मार्च को प्रारंभ हो गई थी जो 24 मार्च को समाप्त होगी.

भूमि पूजन के लिए विधि-विधान से पूजा-अर्चना का आयोजन किया जा रहा है. इसमें वैदिक मंत्रों के उच्चारण से लेकर हवन के बीच पूजा की जा रही है. मंत्र उच्चारण के लिए 23 मार्च को बड़ी संख्या में शिव भक्त शामिल हुए और उन्होंने देवी मां के मंत्र उच्चारण सहित कई सिद्ध मंत्रों का जाप किया. स्थान की पवित्रता को बढ़ाने और भगवान शिव का निवास स्थान बनाने के लिए मंत्रोच्चारण किया गया.

ज्यूरिक में स्थित है मंदिर

ज्यूरिक में स्थित ये शिव मंदिर प्रथम तल पर बना हुआ है. ज्यूरिक में इस शिव मंदिर को प्रसिद्ध हिंदू मंदिरों में से एक माना जाता है. यहां दुनिया भर से लोग, विशेष रूप से क्षेत्र के हिंदू भक्त भगवान शिव की पूजा करने के लिए आते हैं. भारतीय त्योहार मनाने के लिए भी यहां हिंदू समुदाय के लोग एकत्रित होते हैं.

मंदिर का क्या है इतिहास?

इस मंदिर का निर्माण 1990 के दशक में, स्विट्जरलैंड में तमिल हिंदू आबादी को एक साथ लाने के लिए किया गया था. इस मंदिर के निर्माण की पहल ज्यूरिक की अंतरधार्मिक सोसायटी ने की थी. मंदिर का छोटा क्षेत्रफल होने के कारण, निर्णय लिया गया कि इसका विस्तार किया जाएगा. निर्माण कार्य से पहले दो दिनों के लिए भूमि पूजन का आयोजन हुआ है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Hair Care: दादी-नानी के ये बातें रखें याद, बालों का झड़ना हो जाएगा कम| स्पेन के मैड्रिड में गैस रिसाव से विस्फोट, 25 लोग घायल, राहत-बचाव कार्य जारी – भारत संपर्क| शादी का झांसा देकर भाजपा पार्षद के बेटे ने युवती की लूट ली आबरू, एफआईआर दर्ज – भारत संपर्क न्यूज़ …| Viral Video: नए ब्लॉगर के लिए बड़ा काम का है ये जुगाड़, बिना पैसे हो जाएगा ट्राइपॉड…| Asia Cup 2025 Points Table: श्रीलंका ने जीत से खोला खाता, फिर भी नहीं बन सक… – भारत संपर्क