एक तरफ ट्रकों की कतार, दूसरी तरफ भुखमरी… गाजा को लेकर क्या बोले यूएन महासचिव | un… – भारत संपर्क


गाजा में भूख से तड़प रहे लोग
संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुतारेस ने गाजा जाने का इंतजार कर रहे ट्रकों की लंबी कतार के पास खड़े होकर एक बयान दिया. शनिवार को महासचिव ने कहा कि सीमा के एक ओर रुके हुए ट्रकों की लंबी कतार है और दूसरी तरफ भुखमरी का साया. यह गाजा को ज्यादा से ज्यादा तादाद में सहायता देने का समय है.
उन्होंने इजराइल और हमास के बीच तत्काल संघर्ष विराम का आग्रह किया. संयुक्त राष्ट्र महासचिव ने गाजा के रफह शहर से लगी मिस्र की सीमा में यह बात कही. इजराइल तमाम चेतावनियों के बावजूद रफह में जमीनी हमला शुरू करने के प्लान पर काम कर रहा है. गाजा की आधी से ज्यादा आबादी ने वहां शरण ले रखी है.
हमला हालात को बदतर करदेगा
गुतारेस ने कहा कि गाजा में आगे कोई भी हमला हालात को और भी बदतर बना देगा. उन्होंने कहा कि हालात सिर्फ फिलस्तीनी नागरिकों के लिए बदतर नहीं होंगे, बल्कि बंधकों और क्षेत्र के सभी लोगों के लिए भी बदतर होंगे. गुतारेस ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में तत्काल संघर्ष विराम के लिए अमेरिका के प्रस्ताव पर सहमति नहीं बनने के एक दिन बाद यह बात कही. गुतारेस ने गाजा में सहायता सामग्री पहुंचाने में आ रही दिक्कतों को बार-बार रेखांकित किया जिसके लिए अंतरराष्ट्रीय राहत एजेंसी इजराइल को जिम्मेदार ठहरा रही हैं.
ये भी पढ़ें
भुखमरी का साया
उन्होंने कहा, हम मायूसी देख रहे हैं, सीमा के एक ओर रुके हुए ट्रकों की लंबी कतार है और दूसरी तरफ भुखमरी का साया. मिस्र के गवर्नर अब्देल फादिल शौशा ने जानकारी देते हुए कहा कि करीब सात हजार ट्रक मिस्र से गाजा जाने के लिए इंतजार कर रहे हैं. गुतारेस ने कहा कि इजराइल को रमजान के महीने के चलते सभी बंधकों को तत्काल छोड़ देना चाहिए. साथ ही उन्होनें कहा कि मानवीय संघर्ष विराम और बंधकों की रिहाई एक साथ होनी चाहिए. जानकारी के अनुसार सात अक्टूबर को इजराइल पर हमले के बाद हमास अपने साथ करीब 100 लोगों को बंधक बना कर ले गया गया था.7 अक्टूबर 2023 को हमास ने इजराइल पर हमला किया था जिस के जवाब में इजराइल ने फिलस्तीन पर बम गिराए और लगातार चल रहे इस युद्ध में हजारों की तादाद में लोगों की मौत होगई है. इस युद्ध के चलते हालात इतने खराब हो गए है कि गाजा में लोग भुखे से मरने को मजबूर है.