इस देसी जुगाड़ के बाद 1 लीटर पेट्रोल में 90 KM चलेगी बाइक, शख्स ने किया गजब का दावा |…

0
इस देसी जुगाड़ के बाद 1 लीटर पेट्रोल में 90 KM चलेगी बाइक, शख्स ने किया गजब का दावा |…
इस देसी जुगाड़ के बाद 1 लीटर पेट्रोल में 90 KM चलेगी बाइक, शख्स ने किया गजब का दावा

जुगाड़ वायरल वीडियो

जुगाड़ के मामले में हम इंडियंस बादशाह है, ये हमारी ऐसी टेक्नोलॉजी है, जिसका तोड़ दुनिया में किसी के पास नहीं है. यही कारण है कि हम इस टेक्नोलॉजी के सहारे ऐसी-ऐसी बना लेते हैं. जिसे देखकर दुनिया दंग रह जाती है. मजे की बात तो ये है कि जुगाड़ वाली चीजों में ना ज्यादा संसाधन की जरुरत होती है और ना ही ज्यादा पैसों की जरुरत होती है, लेकिन जो रिजल्ट सामने निकलकर आता है, उसे देखने के बाद लोग काफी ज्यादा हैरान रह जाते हैं. हाल के दिनों में भी एक ऐसा वीडियो लोगों के बीच चर्चा में है.

ये बात तो हम सभी जानते हैं कि बाइक और कार लवर हर रोज यही सोचते हैं कि किसी तरह उनकी गाड़ी का एवरेज बढ़ जाए क्योंकि आमतौर पर कार 10 से 12 किमी का एवरेज दे देती है और बाइक 30 किमी का एवरेज दे देती है, लेकिन क्या हो अगर ये एवरेज 90 का हो जाए तो? अगर आपको यकीन न हो तो उस शख्स का दावा सुनिए जो अपनी जुगाड़ पर खुद अपनी पीठ थपथपा रहा है और बाइक का एवरेज 90 किमी तक का देने का दावा कर रहे है.

यहां देखिए वीडियो

वीडियो में आप देख सकते है कि एक शख्स दावा कर रहा है कि बस एक छोटा सा डिवाइस लगा कर बाइक के दो सिरों से जोड़ दे तो 10-15 KM चलने वाली बाइक 90 का एवरेज देने लगेगी. इस डिवाइस से ना सिर्फ एवरेज बढ़ेगा बल्कि बाइक धुआं छोड़ना भी बंद कर देगी. इतना ही नहीं शख्स का दावा ये भी है कि, इस डिवाइस की मदद से वो गांव की किसी भी बाइक का एवरेज बढ़ा कर दिखा सकते हैं.

इस वीडियो को इंस्टा पर @bapu_zamidar_short नाम के अकाउंट द्वारा शेयर किया गया है. जिस पर कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दिए जा रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, ‘ ये जुगाड़ पूरी तरीके से फेक है इसमें कोई जान नहीं है.’ वहीं दूसरे ने लिखा, ‘ अगर ये सच होता तो कंपनियां जरूर इसे ट्राई करती. ‘ वैसे क्या आप इस वीडियो को देखने के बाद इस जुगाड़ को ट्राई करना चाहेंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Nepal Protest: काठमांडू में हिंसक आंदोलन का खेल पर भी असर, नेपाल-बांग्लादेश का मैच… – भारत संपर्क| Mithun Chakraborty: ‘पहले मुझे खाना खिलाइए, फिर इंटरव्यू दूंगा…’ जब मिथुन… – भारत संपर्क| अब्बास अंसारी की विधानसभा सदस्यता बहाल, भड़काऊ भाषण मामले में गंवाई थी विधा… – भारत संपर्क| Land For Job Case: लालू यादव ने की CBI FIR रद्द करने की मांग, जांच को बताया…| Viral: सनरूफ से सिर बाहर निकाल रखा था बच्चा, महज 2 सेकंड में घटी दर्दनाक घटना…देखें…