मॉस्को हमले के आरोप में अबतक गिरफ्तार 11 लोग कौन हैं? कौन निकला गुनहगार? | moscow… – भारत संपर्क

0
मॉस्को हमले के आरोप में अबतक गिरफ्तार 11 लोग कौन हैं? कौन निकला गुनहगार? | moscow… – भारत संपर्क
मॉस्को हमले के आरोप में अबतक गिरफ्तार 11 लोग कौन हैं? कौन निकला गुनहगार?

रूस सुरक्षा एजेंसियों ने अब तक हमले से जुड़े 11 लोगों को गिरफ्तार किया है.

शुक्रवार को हुए रूस के एक कॉन्सर्ट हॉल पर हमले के बाद पूरे रूस में डर का माहौल है. राजधानी में हुए इस हमले ने रूस के सुरक्षा सिस्टम पर कई सवाल खड़े किए हैं. कॉन्सर्ट हॉल में हमला करने वाले चारों बंदूकधारियों को रूस से भागते हुए तभी गिरफ्तार कर लिया गया था, अब इससे जुड़े और लोगों की गिरफ्तारी रूसी एजेंसियां कर रही है. इस हमले से जुड़े तीन और आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. सुरक्षा एजेंसियों के मुताबित अब तक इस हमले से जुड़े 11 लोगों को उन्होंने गिरफ्तार किया है.

सोमवार को मॉस्को की बासमनी कोर्ट में क्रोकस सिटी हॉल हमले की तीन नए आरोपियों को पेश किया गया. हिरासत में लिए गए इन लोगों को कम से कम 22 मार्च तक हिरासत में रहना होगा. एक दिन पहले इसी अदालत ने उन चार आतंकियों की गिरफ्तारी को मंजूरी दी थी, जिन्होंने सिटी हॉल पर हमला कर 133 लोगों की जान ले ली थी. जांच एजेंसियों का दावा है कि जिन तीन नए संदिग्धों को पकड़ा गया है वे हमले की प्लानिंग में शामिल थे.

कौन हैं गिरफ्तार होने वाले संदिग्ध?

रूस की जांच एजेंसी ने बताया जिन तीन नए संदिग्धों को गिरफ्तार किया गया है उनके नाम अमिनचोन इस्लोमोव, दिलोवर इस्लोमोव और उनके 62 साल के पिता इसरोइल इस्लोमोव हैं. जांच एजेंसियों के मुताबिक बंदूकधारियों में से एक शम्सिदीन फरीदुनी ने जनवरी में इस हमले को अंजाम देने में साथ देने के लिए अमीनचोन इस्लोमोव को भर्ती किया था. ऐसा माना जा रहा है कि 11 मार्च के बाद उसने दूसरे भाई दिलोवर इस्लोमोव को भी भर्ती किया.

ये भी पढ़ें

जांचकर्ताओं ने दावा किया है कि उसने दोनों भाइयों के साथ-साथ उनके पिता की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की है. पहले पकड़े गए चार हमलावर के नाम डलेद्ज़ोन मिरज़ोयेव, सैदाक्रामी मुरोडाली राखबलिज़ोदा, शमसिदिन फरीदूनी और मुहम्मद फैज़ोव हैं. टेलीग्राम पर साझा की गई खबरों के मुताबिक इन लोगों की पहचान ताजिकिस्तानी नागरिकों के रूप में की गई है और इन्होंने कोर्ट में अपना गुनाह कबूल लिया है.

हमले का असली गुनाहगार कौन?

इस हमले के तुरंत बाद IS ने टेलीग्राम पर दावा किया था कि उसने ये हमला किया है. लेकिन IS के इस दावे पर रूस ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है, बल्की रूस के राष्ट्रपति पुतिन ने एक बयान में कहा कि हमारे उपर हमला उन्हीं लोगों ने किया है जिनसे इस्लामी मुल्क कई सालों से लड़ रहे हैं. हमें ये पता लगाना होगा कि हमारे उपर हमला करने के पीछे कौन है, इस हमले से फायदा किसे होगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ये बल्लेबाज है या मशीन? कौन हैं देव लाकरा जिन्होंने 23 में से 16 गेंदों पर … – भारत संपर्क| आरएसएस प्रमुख डॉ. मोहन भागवत 30 अगस्त को आएंगे बिलासपुर,…- भारत संपर्क| कवि डॉ.कुमार विश्वास की ओजस्वी कविता-पाठ से गूँजा चक्रधर समारोह, दर्शक हुए भाव-विभोर – भारत संपर्क न्यूज़ …| Sarkari Naukri 2025: इंजीनियरिंग डिग्री वाले युवाओं के लिए निकली नौकरियां, ऐसे…| ये मोदी वॉर है… रूस-यूक्रेन युद्ध को भारत से क्यों जोड़ रहा अमेरिका, अब व्हाइट हाउस… – भारत संपर्क