ChatGPT करेगा कंपटेटिव एग्जाम में मदद, चुटकियों में खत्म होगा सिलेबस | ChatGPT… – भारत संपर्क

0
ChatGPT करेगा कंपटेटिव एग्जाम में मदद, चुटकियों में खत्म होगा सिलेबस | ChatGPT… – भारत संपर्क

अगर आप किसी कंपटेटिव एग्जाम की तैयारी कर रहे हैं, जैसे कि UPPSC, इंजीनियरिंग या फिर मेडिकल. आपके पास ज्यादा समय भी नहीं बचा है तो स्मार्ट तरीके अपना सकते हैं. इनमें से एक है चैटजीपीटी का AskYourPDF टूल. इसका इस्तेमाल वो लोग क्र सकते हैं जो लंबे-लंबे नोट्स नहीं पढ़ पा रहे या फिर जिनके पास समय की कमी है. ये AI टूल PDF फाइल्स को रीड करके आपके काम की बात को हाईलाइट कर देता है. इसकी मदद से सिलेबस कवर करना आसान हो जाता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*एकलव्य आवासीय विद्यालय सरईटोला पत्थलगांव के 22 बच्चे पूरी तरह से ठीक..*- भारत संपर्क| ननकी राम कंवर के करीबी भाजपा नेता से जिला प्रशासन ने कराया…- भारत संपर्क| ‘गणेश जी गए, मैं भी चला जाऊंगा’, छात्र ने दोस्त से कहा, फिर लगाई बिल्डिंग स… – भारत संपर्क| कवर्धा कांड पर खरसिया बंद सफल: उमेश पटेल के आह्वान पर व्यापारियों ने दुकानें बंद कर … – भारत संपर्क न्यूज़ …| itel Rhythm Pro Review: 1299 रुपये वाले Earbuds, कैसी है बैटरी लाइफ और साउंड… – भारत संपर्क