Indian Heroes! अमेरिका में ढह रहा था पुल, एक संदेश से बचा ली सैंकड़ों जिंदगियां |… – भारत संपर्क

0
Indian Heroes! अमेरिका में ढह रहा था पुल, एक संदेश से बचा ली सैंकड़ों जिंदगियां |… – भारत संपर्क
Indian Heroes! अमेरिका में ढह रहा था पुल, एक संदेश से बचा ली सैंकड़ों जिंदगियां

जहाज से टकराने के बाद बाल्‍टीमोर पुल ढह गया. Image Credit source: AFP

अमेरिका का बाल्टीमोर शहर, जहां पेटाप्सको नदी के तेज बहाव के साथ एक शिप चला आ रहा था. शिप की स्पीड तकरीबन 8 नॉटिकल माइल्स प्रतिघंटा थी. आम भाषा में नौ मिली प्रति किमी. अचानक चालक दल में हलचल मच गई. सामने था फ़्रांसिस स्कॉट पुल, जिसे बाल्टीमोर ब्रिज भी कहते हैं. शिप की गति इतनी थी जिसे थामना मुश्किल था. चालक दल के पास कोई विकल्प नहीं था. शिप ब्रिज से टकराया और देखते ही देखते ये पुल ढह गया.

पुल के साथ तकरीबन 20 लोग नदी में गिरे, पुल पर दौड़ रही कारें भी नदी में समा गईं, राहत दल तुरंत ही सक्रिय हुआ और ज्यादातर लोगों को बचा लिया गया. यह मुमकिन हुआ उस SOS कॉल की वजह से जो पुल से टकराने से महज कुछ मिनट पहले ही जहाज के चालक दल ने भेजा था. यह संदेश भेजने वाले चालक दल में 22 भारतीय थी, जिन्हें इंडियन हीरोज बुलाया जा रहा है. खुद मैरीलैंड के गर्वनर इस भारतीय चालक दल को ऐसे हीरोज बता रहे हैं जिन्हें कई लोगों की जिंदगी बचा ली.

कुछ सेकेंड में गिरा 300 मीटर लंबा पुल

बाल्टीमोर पुल को गिराने वाले शिप पर 22 भारतीयों का चालक दल था जो पूरी तरह सुरक्षित है. सिंगापुर के झंडे वाला यह जहाज किराए पर लिया गया था जिसका नाम डाली था. यह शिप जहाज के एक पिलर से टकराया. यह टक्कर इतनी तीव्र थी कि स्टील से बना पुल मिनटों में ही गिर गया. डाली का प्रबंधन करने वाले सिनर्जी मरीन ग्रुप के हवाले से इस बात की पुष्टि की गई है कि चालक दल पूरी तरह सुरक्षित है. जो पुल गिरा उसकी लंबाई तकरीबन 300 मीटर थी, जिसका निर्माण 1977 में किया गया था.

इंडियन हीरोज ने बचाई लोगों की जान

डाली जहाज जिसने बाल्टीमोर पुल में टक्कर मारी उसे भारतीय चालक दल चला रहा था. मैरीलैंड के गवर्नर ने कहा कि जहाज की स्पीड ज्यादा थी, वह पुल से टकराने ही वाला था कि कुछ समय पहले चालक दल ने एक SOS संदेश भेजा, जिससे लोगों की जान बचाने में मदद मिली और सड़क यातायात को रोका जा सका. यदि ऐसा न होता तो पुल पर और ज्यादा भीड़ भाड़ होती और कई अन्य जानें भी जा सकती थीं. AFP से बातचीत में गर्वनर वेस मूर ने कहा कि ये लोग हीरो हैं, जिन्होंने सैंकड़ों लोगों की जान बचा ली.

रात डेढ़ बजे हुआ था हादसा

अमेरिका में देर रात तकरीबन डेढ़ बजे ये हादसा हुआ था. भारतीय समयानुसार सुबह 11 बजे डाली शिप जहाज से टकराया था. हादसे के वक्त कुछ कारें पुल पर थीं जो नदी में गिर गईं. राहत दल ने इन्हें बचा लिया. हालांकि अभी तक ये स्पष्ट नहीं हो सका है कि आखिर जहाज पुल से टकराया क्यों था? बताया जा रहा है कि हादसे के बाद शिप में भी आग लग गई थी और शिप से काला धुआं निकलने लगा था.

श्रीलंका से अमेरिका जा रहा था शिप

जिस शिप से टकराकर पुल गिरा है, उसका स्वामित्व ग्रेस ओशन प्राइवेट लिमिटेड के पास है, जिसकी आवाजाही कोलंबों से वाल्टीमोर तक थी. हादसा कैसे हुआ इसके बारे में चालक दल से पूछा जा रहा है. अमेरिकी तटरक्षकों को भी इस बारे में बता दिया गया है. वह भी इस मामले की जांच में जुटे हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

फैक्ट्री में ऐसे बनती है शीशे की जार, VIDEO देख नहीं होगा यकीन| *जिले से 204 श्रद्धालुओं को प्रभु श्रीरामलला दर्शन अयोध्या धाम के लिए रवाना…- भारत संपर्क| Lasith Malinga Birthday: बस मैकेनिक के बेटे ने IPL में कमाए 50 करोड़, झटके … – भारत संपर्क| मां-बाप ने ही कर दिया ‘अनाथ’, नवजात को कपड़े में लेपटकर खेत में फेंका; आखिर… – भारत संपर्क| Bihar Bulletin: दक्षिणी राज्यों के CM के आने पर बवाल, NDA ने कहा- बिहारियों…