अनिल अंबानी करने वाले हैं कम बैक, अब ये कंपनियां कराएंगी…- भारत संपर्क

0
अनिल अंबानी करने वाले हैं कम बैक, अब ये कंपनियां कराएंगी…- भारत संपर्क
अनिल अंबानी करने वाले हैं कम बैक, अब ये कंपनियां कराएंगी नैया पार

अरबपति उद्योगपति अनिल अंबानी ( फाइल फोटो )

अरबपति उद्योगपति मुकेश अंबानी के भाई अनिल अंबानी के दिन बदलने वाले हैं. कभी उनके नाम की तूती बोलती थी और वह दुनिया के छठवें अमीर इंसान भी थे. अब वह खुद को दिवालिया घोषित कर चुके हैं, लेकिन कम बैक की तैयारी में हैं. उनकी वापसी काफी जबरदस्त हो सकती है. अनिल अंबानी के पास अब भी कुछ कंपनियां बची हैं जो गहरे कर्ज में डूबी हैं, हालांकि इन्हीं कंपनियों का कर्ज चुकाकर वह नैया पार की तैयारी कर रहे हैं.

जी हां, अनिल अंबानी ने अपने कमबैक के लिए कर्ज में गले तक डूबी कंपनियों के लोन को निपटाने का फैसला किया है. इसे आप इस तरह भी देख सकते हैं कि अब उनके बच्चे बड़े हो रहे हैं, ऐसे में वह उन्हें ना सिर्फ फ्यूचर के लिए तैयार कर रहे हैं, बल्कि उनके लिए एक अच्छी विरासत भी बनाना चाहते हैं. उनके बड़े भाई मुकेश अंबानी ने भी अपने बच्चों के बीच रिलायंस इंडस्ट्रीज के बंटवारे की प्लानिंग कर ली है.

चुकाया 10230000000 रुपए का कर्ज

अनिल अंबानी ने अपनी बिजली कंपनी रिलायंस पावर का कर्ज चुकाना शुरू कर दिया है. इस कंपनी ने हाल में आईसीआईसीआई, एक्सिस बैंक और डीबीएस बैंक से लिए बड़े कर्ज का निपटारा किया है. जबकि रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर भी जेसी फ्लॉवर्स एसेट रीकंस्ट्रक्शन कंपनी का 2100 करोड़ रुपए का कर्ज चुकाने पर ध्यान दे रही है.

ये भी पढ़ें

रिलायंस पावर की दो सब्सिडियरी कलाई पावर प्राइवेट लिमिटेड और रिलायंस क्लीनजेन लिमिटेड ने तीनों बैंकों का कुल 1,023 करोड़ रुपए का बकाया चुकाया है. इसके बाद से रिलायंस पावर के शेयर में जबरदस्त तेजी देखने को मिल रही है. इस कर्ज के निपटान के लिए इन दोनों सब्सिडियरी ने रिलायंस कमर्शियल फाइनेंस लिमिटेड के साथ डेट सेटलमेंट किया है. जबकि रिलायंस कमर्शियल फाइनेंस लिमिटेड को कुछ साल पहले ही ऑथम इंवेस्टमेंट एंड इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड ने 1 करोड़ रुपए में खरीद लिया था.

2025 तक कर्ज मुक्त बनेगी कंपनी

अनिल अंबानी की कंपनी रिलायंस पावर ने वित्त वर्ष 2024-25 के अंत तक खुद को कर्ज मुक्त बनाने का ऐलान किया है. अनिल अंबानी की कंपनी ने हाल में जेएसडब्ल्यू रिन्यूएबल एनर्जी के साथ 132 करोड़ रुपए की डील भी की है. कंपनी अपने महाराष्ट्र के एक 45 मेगावाट के विंड पावर प्रोजेक्ट को जेएसडब्ल्यू रिन्यूएबल एनर्जी को बेचने जा रही है. वित्त वर्ष 2023 के अंत में कंपनी पर करीब 700 करोड़ रुपये का कर्ज बकाया था.

चढ़ गया रिलायंस पावर का शेयर

इस बीच रिलायंस पावर के शेयर में बढ़िया उछाल देखा जा रहा है. बीते 6 महीने में देखें तो कंपनी का शेयर प्राइस 44.91 प्रतिशत बढ़ चुका है. वहीं अगर सिर्फ बीते 5 दिनों की बात करें, तो कंपनी का शेयर 18 प्रतिशत से ज्यादा बढ़ा है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

शुरू हुई Vi 5G सर्विस! 5G का मजा चाहिए तो इतने रुपये वाले प्लान से करना होगा… – भारत संपर्क| भाभी को चुपके-चुपके ताक रहा था देवर, बड़े भैया ने टोका तो ले आया कुल्हाड़ी,… – भारत संपर्क| Ravindra Jadeja: सचिन और विराट से आगे निकल गए रवींद्र जडेजा, गाबा में अर्धश… – भारत संपर्क| 4 सुपरस्टार्स और दांव पर 3000 करोड़ से ज्यादा… वो 6 फिल्में, जिनमें डबल रोल्स… – भारत संपर्क| बीजापुर जिले के गांव गुण्डम में महुआ पेड़ के नीचे केन्द्रीय गृह मंत्री ने लगाई चौपाल : ग्रामीणों… – भारत संपर्क न्यूज़ …