पूर्णिया मेरी मां, बीमा भारती बेटी… टिकट कटने के बाद बोले कांग्रेस नेता…

0
पूर्णिया मेरी मां, बीमा भारती बेटी… टिकट कटने के बाद बोले कांग्रेस नेता…
पूर्णिया मेरी मां, बीमा भारती बेटी...  टिकट कटने के बाद बोले कांग्रेस नेता पप्पू यादव

कांग्रेस नेता पप्पू यादव (फाइल फोटो)

बिहार की पूर्णिया लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से बीमा भारती के आरजेडी उम्मीदवार तय किये जाने पर पप्पू यादव ने चुप्पी तोड़ी है. पप्पू यादव ने कहा है गठबंधन के शीर्ष नेता उनके बारे में फैसला करेंगे. पप्पू यादव ने कहा कि बीमा भारती उनकी बेटी जैसी हैं.हालांकि इस दौरान उन्होंने ये भी दोहराया कि पूर्णिया की धरती उनकी मां समान है. और मां को छोड़कर बेटा कहीं नहीं जाएगा.

इस बीच पूर्णिया सीट से आरजेडी उम्मीदवार के तौर पर बीमा भारती के 3 अप्रैल को नामांकन किए जाने की घोषणा कर दी गई है. इससे पहले पप्पू यादव लगातार ये बात कहते रहे हैं कि वो पूर्णिया को छोड़ कर कहीं नहीं जाएंगे. पूर्णिया उनकी मां समान है. पूर्णिया से पत्ता कटने के बाद पप्पू यादव से लगातार उनके करीबी मिलने आ रहे हैं.

पूर्णिया से आखिरकार सस्पेंस खत्म

पप्पू यादव हाल ही में कांग्रेस पार्टी में इस उम्मीद से शामिल हुए थे कि उन्हें पूर्णिया से टिकट मिलेगा. उधर बीमा भारती के जेडीयू छोड़ कर आने के बाद से ही ये तय माना जा रहा था कि पूर्णिया का टिकट उन्हीं को मिलेगा. कई दिनों तक ये सस्पेंस बना रहा लेकिन बुधवार को आखिर इस सस्पेंस पर से पर्दा उठ गया.

पप्पू यादव ने जताई उम्मीद-होगा समझौता

अब पप्पू यादव ने कहा कि उनकी पार्टी और गठबंधन के शीर्ष नेता ये तय करेंगे कि उन्हें कहां से चुनाव लड़ना है. उन्होंने कहा कि सबकुछ अब दिल्ली में तय होगा. उन्होंने ये भी कहा कि उनका चुनाव लड़ना लगभग तय है. पप्पू यादव ने ये भी उम्मीद जताई कि आज वन कल आरजेडी और कांग्रेस में समझौता हो जाएगा. अगर ऐसा नहीं हुआ तो भी पप्पू यादव हर हाल में पूर्णिया से चुनाव लड़ेंगे.

बीमा और पप्पू यादव में किसका पलड़ा भारी?

पप्पू यादव और बीमा भारती दोनों ही अपने क्षेत्र के कद्दावर नेता कहे जाते हैं. पप्पू यादव की मधेपुरा और पूर्णिया दोनों ही जगहों पर पकड़ है. दोनों जगहों से वो दो दो बार जीत चुके हैं. वहीं बीमा भारती भी पांच बार चुनाव जीत चुकी हैं. बीमा सीमांचल के डॉन कहे जाने वाले अवधेश मंडल की पत्नी हैं. वह रुपौली विधानसभा सीट से विधायक रह चुकी हैं.रुपौली विधानसभा सीट पूर्णिया लोकसभा के तहत ही आती है. बीमा का ताल्लुक जेडीयू और आरजेडी दोनों दलों से रहा है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

IPL 2025 Points Table: जीतकर भी नहीं बदला मुंबई इंडियंस का हाल, सनराइजर्स ह… – भारत संपर्क| वैदिक या हिंदू रीति-रिवाजों से संपन्न विवाह वैध,इलाहाबाद HC ने कहा, विवाह स… – भारत संपर्क| बिहार में 24 घंटे भारी बारिश, आएगा आंधी-तूफान; इन 25 जिलों के लिए अर्लट…| रिलीज से पहले अक्षय कुमार की ‘केसरी चैप्टर 2’ ने छाप लिए इतने करोड़, एडवांस… – भारत संपर्क| *big breaking jashpur:- साप्ताहिक बाजार में कट्टे की नोक पर व्यवसायी से 45…- भारत संपर्क