कांग्रेस प्रत्याशी ज्योत्सना पहुंचीं पोंड़ी, कहा-रंगोत्सव से…- भारत संपर्क

0

कांग्रेस प्रत्याशी ज्योत्सना पहुंचीं पोंड़ी, कहा-रंगोत्सव से प्रेरणा लें, एकता का परिचय देते

कोरबा/पाली,पोंड़ी। जिले में होली का खुमार जारी है। होली चुनावी रंग में रंगी हुई है और जगह-जगह भाजपा-कांग्रेस द्वारा होली मिलन समारोह का आयोजन कर रहे हैं। होली मिलन के बहाने चुनाव प्रचार में दोनों पार्टी चल रही है। 25 मार्च को कोरबा शहर में दो जगह एवं 26 मार्च को बड़े स्तर पर होली मिलन समारोह का आयोजन किया था।आज तीसरे दिन कोरबा लोकसभा क्षेत्र की कांग्रेस प्रत्याशी द्वारा आयोजित होली मिलन समारोह में पाली ब्लाक के ग्राम पोड़ी पहुंची। आसपास के हजारों कार्यकर्ता समारोह में पहुंचे थे। वही उपस्थित कार्यकर्ताओं को सबसे पहले ज्योत्सना ने होली की शुभकामनाएं दी। श्रीमती महंत ने कहा कि होली जीवन में रंग भरने एवं उल्लास भरने का पवित्र पर्व है और यह हमें एकता का संदेश देती है। वही उन्होंने कहा कि यदि हम एकता के साथ चुनाव लड़ें, तो हमें कोई नहीं हरा सकता। उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि हमारे नेता राहुल गांधी ने घोषणा की है कि यदि देश में कांग्रेस की सरकार आती है तो हर महिलाओं को नारी न्याय गारंटी योजना के तहत साल में एक-एक लाख रूपए दिया जाएगा। वही महिलाओं को 50 प्रतिशत आरक्षण मिलेगा। उन्होंने कहा कि भाजपा ने चुनाव से पूर्व गैस सिलेंडर में 500 सब्सिडी देने की बात कही थी, जिसे अब तक पूरा नहीं किया गया है। उन्होंने कहा कि यह भाजपा का चुनावी जुमला था और विधानसभा चुनाव के बाद भाजपा अपना वादा भूल गई है। उन्होंने कहा कि भाजपा के बहकावे में न आये और एकता के साथ एक-एक कार्यकर्ता चुनाव लड़ें और पंजा छाप को जिताएं। वही कई किसानों को नहीं मिली कृषक उन्नति योजना के तहत राशि,पोंड़ी में आयोजित होली मिलन समारोह में कई गांव के किसान भी पहुंचे थे। निरधी, धवा, सिल्ली सहित अन्य गांव के कई किसानों ने सांसद के सामने शिकायत की, कि उन्हें समर्थन मूल्य की अंतर राशि 917 रूपए प्रतिक्विंटल नहीं मिली। वही सांसद ने कहा कि यह भाजपा का चरित्र है।लेकिन फिर भी वे इस शिकायत को प्रशासन तक पहुंचाएंगी। वही इस अवसर पर प्रमुख रूप से विधानसभा प्रत्याशी एवं पाली जनपद अध्यक्ष श्रीमती दुलेश्वरी सिदार, ब्लाक अध्यक्ष यशवंत लाल, मनोज चौहान, दादा ठाकुर, रवि कश्यप सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता एवं क्षेत्र की महिलाएं उपस्थित थीं। वही इस अवसर पर उपस्थितजनों ने ज्योत्सना को बड़ी लीड से जिताने का संकल्प लिया।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हुस्न का बिछाया ऐसा जाल, दिल दे बैठे दो युवक… फिर पहले निखत, फिर उर्वशी ब… – भारत संपर्क| Ganesh Chaturthi 2025: बेसन नहीं… गणेश चतुर्थी पर बनाएं मखाना और मूंग दाल के…| ईरान ने कहा- हमने कई देशों में वेपन फैक्ट्री बनाई, समय आने पर खुलासा करेंगे – भारत संपर्क| छत्तीसगढ़ में उद्योग स्थापना को लेकर हुई सकारात्मक चर्चा — भारत संपर्क| War 2: 400 करोड़ी ‘वॉर 2’ डूबी, उधर जूनियर NTR ने YRF को दिया एक और झटका! – भारत संपर्क