केजरीवाल की गिरफ्तारी पर अमेरिका की फिर टिप्पणी, कांग्रेस के फ्रीज खातों पर भी बोला |… – भारत संपर्क

0
केजरीवाल की गिरफ्तारी पर अमेरिका की फिर टिप्पणी, कांग्रेस के फ्रीज खातों पर भी बोला |… – भारत संपर्क
केजरीवाल की गिरफ्तारी पर अमेरिका की फिर टिप्पणी, कांग्रेस के फ्रीज खातों पर भी बोला

अमेरिकी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता मैथ्यू मिलर

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी को लेकर अमेरिका ने एक बार फिर टिप्पणी की है. अमेरिकी राजनयिक को तलब करने पर अमेरिकी विदेश विभाग के प्रवक्ता मैथ्यू मिलर ने कहा कि वह अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी और कांग्रेस के बैंक खातों को फ्रीज करने के मामलों पर बारीकी से नजर बनाए हुए हैं.

मिलर ने कहा कि हम दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी सहित इन कार्रवाइयों पर बारीकी से नजर रखना जारी रखेंगे. मिलर ने ये भी कहा कि हम इस बात से भी अवगत है कि कांग्रेस पार्टी के कुछ बैंक खातों को फ्रीज कर दिया गया है. उन्होंने कहा कि हम निष्पक्ष, पारदर्शी, समय पर कानूनी प्रक्रिया को प्रोत्साहित करते हैं. हमें नहीं लगता कि इस पर किसी को आपत्ति होनी चाहिए.

ये भी पढ़ें

हमारे आंतरिक मामलों में दखल न दे अमेरिका

बता दें कि इससे एक दिन पहले भी अमेरिका ने इस मामले को लेकर अपना बयान जारी किया था. उसने कहा था कि अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी पर हमारी करीबी नजर है. हम मुख्यमंत्री केजरीवाल के लिए पारदर्शी कानूनी प्रक्रिया की उम्मीद करते हैं. अमेरिका के इस बयान का भारत ने पूरजोर विरोध किया था. भारत ने बुधवार को अमेरिकी राजनयिक ग्लोरिया बर्बेना को तलब किया था. इस दौरान भारत ने कहा कि हमारे आंतरिक मामलों में अमेरिका दखल न दे. हम अमेरिकी विदेश विभाग के प्रवक्ता की टिप्पणियों पर कड़ी आपत्ति जताते हैं.

केजरीवाल की गिरफ्तारी पर जर्मनी ने भी दिया था बयान

केजरीवाल की गिरफ्तारी पर जर्मनी ने भी सवाल खड़ा किया था. उसने कहा था कि भारत एक लोकतांत्रिक देश है. हमें उम्मीद है कि यहां न्यायालय स्वतंत्र है. केजरीवाल के मामले में भी लोकतंत्र के उसूलों का पालन किया जाएगा. केजरीवाल को बिना रुकावट कानूनी मदद मिलेगी. इस पर भी भारत ने कड़ा विरोध दर्ज किया था. भारत ने तुरंत जर्मन दूतावास के डिप्टी चीफ जॉर्ज एनजवीलर को तलब किया था और कहा था कि भारत आंतरिक मसलों पर विदेशी हस्तक्षेप बर्दाश्त नहीं करेगा.

केजरीवाल 28 मार्च तक ईडी की हिरासत में

भारतीय विदेश मंत्रालय ने कहा कि कूटनीति में राष्ट्रों से दूसरों की संप्रभुता और आंतरिक मामलों का सम्मान करने की अपेक्षा की जाती है. भारत की न्यायपालिका स्वतंत्र है इसलिए अमेरिका हमारी न्यायिक प्रक्रिया में हस्तक्षेप न करे.बता दें कि दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को शराब घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में 21 मार्च को गिरफ्तार किया था. वह 28 मार्च तक ईडी की हिरासत में हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Viral Video: बंदर को भगाने में बंदे को लगा 11000V का झटका, फिर हुआ ऐसा चमत्कार, जिसकी…| Honey Singh: सड़क पर बैठे गरीब बच्चों के लिए हनी सिंह ने रोक दी गाड़ी, बाहर… – भारत संपर्क| Sarangarh News: पिता की अंतिम इच्छा; बेटी निभाए अंतिम संस्कार, सारंगढ़ की बेटी बनी… – भारत संपर्क न्यूज़ …| 5 मैचों में सिर्फ 64 रन… पाकिस्तान के खिलाफ कभी नहीं चलता ये भारतीय बल्ले… – भारत संपर्क| शेख हसीना के कार्यकर्ताओं का न्यूयॉर्क में बवाल, यूनुस के मंत्री पर पत्थर और अंडे से… – भारत संपर्क