लापरवाह 188 चालकों पर लाइसेंस निलंबन की कार्यवाही, पिछले साल…- भारत संपर्क

0

लापरवाह 188 चालकों पर लाइसेंस निलंबन की कार्यवाही, पिछले साल की तुलना में दोगुने लोगों का किया गया लाइसेंस निलंबित, 3 माह तक रहेगा निलंबित, दोबारा नियमों का उल्लंघन करने पर होगा लाइसेंस निरस्त

कोरबा। पुलिस ने लापरवाह वाहन चालकों पर सख्ती बरतना शुरू कर दिया है। इस कड़ी में 188 लापरवाह चालकों का लाइसेंस निलंबित किया गया है। 3 माह तक लाइसेंस निलंबित रहेगा। दोबारा नियमों का उल्लंघन करने पर लाइसेंस निरस्त कर दिया जाएगा। पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी के निर्देश पर विशेष अभियान चलाकर थाना चौकी के मुख्य मार्ग, चौक चौराहों पर पेट्रोलिंग किया गया। इसी कड़ी में थाना चौकी एवं यातायात के द्वारा ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध सख्त से सख़्त कार्यवाही करने का निर्देश दिया गया। जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यूबीएस चौहान एवं नेहा वर्मा के पर्यवक्षण में जिले के सभी राजपित्रत अधिकारी थाना/चौकी एवं यातायात के द्वारा लाइसेंस निलंबन की कार्यवाही किया गया है। लाइसेंस निलंबन की कार्यवाही कुल 188 लोगों पर की गई थी। जिसमें शराब पीकर वाहन परिचालन 134, ओवर स्पीड 16, बिना सीट बेल्ट के 32और धारा 304 भादवि के तहत 06 मामलों में कार्रवाई की गई है। कोरबा पुलिस के अधिकारी एवं कर्मचारियों के द्वारा पेट्रोलिंग किया गया, पेट्रोलिंग के दौरान मुख्य चौक चौराहा एवं भीडभाड वाले इलाकों में जाकर पैट्रोलिंग किया गया। गलत तरीके से वाहन चलाने वाले एवं ओवर स्पीड वाहन चलने वाले पर पुलिस के द्वारा कार्यवाही किया गया। लगातार हो रहे एक्सीडेंट में कमी लाने के लिए विशेष अभियान को चलाया गया, अभियान के तहत वाहनों को चेक किया गया और उन्हें समझाया गया कि ओवर स्पीड वाहन ना चलाएं, ना ही शराब पीकर वाहन चलाए और ना ही अपने करीबियों को नशे की हालत में वाहन चलाने दे। उनको समझाया गया एवं हिदायत भी दी गई। पुलिस के द्वारा कार्यवाही करते हुए लाइसेंस निलंबन की कार्यवाही की गई।आगे भी पुलिस की कार्यवाही जारी रहेगी।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हरतालिका तीज के दिन हाथों पर रचाएं पिया के नाम की मेहंदी, देखें डिजाइन| डायल 112 पुलिसकर्मियों का दो दिवसीय कार्यशाला संपन्न, रायगढ़ जिले को मिलेंगे 16 नए… – भारत संपर्क न्यूज़ …| Viral Video: फ्लाईओवर से स्टंट मारकर हीरो बनना चाहता था लड़का, अंत में हुआ कुछ बुरी…| *सिलसिलेवार हो रही लगातार चोरी में कोतबा पुलिस को मिली सफलता,शा.शराब दुकान…- भारत संपर्क| ओसाका वर्ल्ड एक्सपो: छत्तीसगढ़ पवेलियन में रौनक, पहले ही दिन पहुंचे 22 हजार से ज्यादा… – भारत संपर्क