UN से झटका खाने वाले इजराइल पर अब बोला भारत, फिलिस्तीन के लिए कह दी बड़ी बात | s… – भारत संपर्क

0
UN से झटका खाने वाले इजराइल पर अब बोला भारत, फिलिस्तीन के लिए कह दी बड़ी बात | s… – भारत संपर्क
UN से झटका खाने वाले इजराइल पर अब बोला भारत, फिलिस्तीन के लिए कह दी बड़ी बात

विदेश मंत्री एस जयशंकर

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने अपने मलेशिया दौरे में इजराइल-फिलिस्तीन मुद्दे पर बड़ा बयान दिया है. राजधानी कोलमपुर में एक इवेंट के दौरान एस जयशंकर ने इजराइल को आड़े हाथों लिया है और फिलिस्तीन में उसके हमलों से हुए नागरिक नुकसान पर कड़ी प्रतिक्रिया जाहिर की. इजराइल-फिलिस्तीन मुद्दे पर बोलते हुए विदेश मंत्री ने कहा कि इजराइल और फिलिस्तीन के बीच पूरे विवाद में कौन सही है कौन गलत है ये अलग बात है, लेकिन तथ्य यह है कि फिलिस्तीनियों को उनके अधिकारों और जमीन से वंचित कर दिया गया है.

हालांकि जयशंकर ने 7 अक्टूबर को हुए हमास अटैक को भी एक आतंकी हमला बताया है. लेकिन इस बात पर भी जोर दिया कि गाजा में इजराइली कर्रावाई के ऊपर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उसकी की जवाबदेही तय होने चाहिए. आपको बता दें कि जयशंकर का ये बयान तब आया है जब हाल ही में संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) में एक प्रस्ताव पास हुआ है, जिसमें कहा गया है कि गाजा में तत्काल युद्धविराम हो. अमेरिका ने इस प्रस्ताव पर वीटो नहीं किया और वोटिंग से दूरी बना ली. इस पर इजराइल ने अमेरिका से नाराजगी जताई है.

क्या बोले जयशंकर?

एस जयशंकर सिंगापुर, फिलिपींस और मलेशिया की यात्रा पर हैं. वे फिलिपींस का दौरा करने के बाद मलेशिया पहुंचे हैं, जहां कोलमपुर में एक इवेंट में बोलते हुए उन्होंने कहा, एक तरफ 7 अक्टूबर को जो हुआ वह आतंकवाद था. दूसरी ओर, निर्दोष नागरिकों की मौत को कोई भी बर्दाश्त नहीं करेगा. जयशंकर ने आगे कहा, ‘देश अपने मन से प्रतिक्रिया देने में सही हो सकते हैं, लेकिन आपके पास ऐसी प्रतिक्रिया नहीं हो सकती जो अंतरराष्ट्रीय मानवीय कानून को ध्यान में न रखे. तथ्य यह है कि फिलिस्तीनियों को उनके अधिकारों और जमीन से वंचित कर दिया गया है.’

ये भी पढ़ें

गाजा में मानवीय संकट

इजराइल पर हमास के ऑपरेशन अल-अक्सा फ्लड लांच करने के बाद इजराइल जवाब में पिछले 5 महीनों से गाजा पर हमले कर रहा है. जिससे गाजा में मानवीय संकट पैदा हो गया है. इन हमलों में करीब 35 हजार नागरिकों की मौत और गाजा का लगभग 75 फीसद स्ट्रक्चर तबाह हो गया है, जिससे फिलिस्तीनियों को बुनायदी सुविधा जैसे दवाई-खाना आदी के लिए भी बहारी मदद पर निर्भर करना पड़ रहा है. इजराइल और मिस्र के बॉर्डर बंद करने के बाद गाजा में अंतरराष्ट्रीय मदद पहुंचाना भी बेहद मुश्किल है जिससे ये संकट और गहराता जा रहा है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

गाजियाबाद: कौन है हिस्ट्रीशीटर विनित, जिसने एयरपोर्ट पर ड्यूटी कर रहे सिपाह… – भारत संपर्क| पासपोर्ट आपके द्वार… पटना NIFT का मोबाइल वैन कैम्प का विशेष आयोजन कल से| JKSSB ने जूनियर इंजीनियर परीक्षा की रद्द, पेपर लीक के आरोपों के बाद बोर्ड का…| Bads of Bollywood: चक दे फट्टे!… शाहरुख खान के बेटे ने शुरू किया करियर तो सनी… – भारत संपर्क| इजराइल ने यमन में हूती ठिकानों पर क्यों हमला किया? 6 की मौत 86 घायल – भारत संपर्क