IPL 2024: इन कप्तानों की बीच सीजन में हुई छुट्टी, अगला नंबर हार्दिक पंड्या … – भारत संपर्क

0
IPL 2024: इन कप्तानों की बीच सीजन में हुई छुट्टी, अगला नंबर हार्दिक पंड्या … – भारत संपर्क

हार्दिक पंड्या के लिए मुंबई इंडियंस के कप्तान के रूप में सफर लगातार मुश्किल हो रहा है.Image Credit source: AFP
जैसे दुनियाभर की फुटबॉल लीग में अक्सर देखा जाता है कि बीच सीजन में खराब प्रदर्शन के कारण कुछ क्लब अपने मैनेजर (हेड कोच) को बदल देते हैं, कुछ वैसी स्थिति आईपीएल में भी बन चुकी है. बस फर्क ये है कि यहां सीजन के बीच में कोच नहीं, बल्कि कप्तान बदलते रहे हैं. फिलहाल हम ये बात इसलिए कर रहे हैं क्योंकि लीग की सबसे सफल फ्रेंचाइजी में से एक मुंबई इंडियंस की स्थिति कुछ ऐसी ही दिख रही है. हार्दिक पंड्या की कप्तानी में टीम नए सीजन में शुरुआती 2 मैच हार गई है, जिसके बाद उन्हें हटाने की मांग हो रही है.
हार्दिक पंड्या को पिछले साल ऑक्शन से पहले ही फ्रेंचाइजी का कप्तान बनाया गया था. हार्दिक ने मुंबई को 5 खिताब जिताने वाले दिग्गज कप्तान रोहित शर्मा की जगह ली थी, जिस पर तब से ही काफी बवाल मचा हुआ है. अब टीम की शुरुआत खराब रही है और उस पर हार्दिक के फैसले भी सवालों के घेरे में हैं, ऐसे में फैंस तो 2 मैचों के बाद ही उन्हें हटाने की मांग करने लगे हैं. वैसे IPL में पहले भी कई बार ऐसा हुआ है, जिसमें खुद रोहित का कप्तान बनना सबसे मशहूर है. इनमें से कुछ बड़े बदलावों के बारे में आपको बताते हैं.
2008- डेक्कन चार्जर्स
आईपीएल के पहले ही सीजन में डेक्कन चार्जर्स (हैदराबाद) के कप्तान वीवीएस लक्ष्मण को कुछ ही मैचों के बाद कप्तानी से हटना पड़ा था क्योंकि वो चोटिल हो गए थे. उनकी जगह एडम गिलक्रिस्ट कप्तान बने थे और 2009 में टीम को चैंपियन बनाया था.
2013- मुंबई इंडियंस
2 बार के वर्ल्ड चैंपियन कप्तान रिकी पॉन्टिंग ऑस्ट्रेलियाई टीम के साथ दिखाए कमाल को मुंबई इंडियंस के साथ नहीं दोहरा पाए और बीच सीजन में उन्होंने खुद ही कप्तानी छोड़कर रोहित शर्मा को ये जिम्मेदारी दी. फिर, जैसा अंग्रेजी में कहते हैं- ‘रेस्ट इज हिस्ट्री’.
2018- दिल्ली डेयरडेविल्स
कोलकाता नाइट राइडर्स को 2 बार चैंपियन बनाने वाले दिग्गज कप्तान गौतम गंभीर अपने होम-स्टेट की फ्रेंचाइजी दिल्ली डेयरडेविल्स में लौटे लेकिन न तो खुद रन बना सके और न टीम को जिता सके. बीच सीजन में उन्होंने खुद कप्तानी छोड़ी और श्रेयस अय्यर को जिम्मेदारी सौंप दी.
2019- राजस्थान रॉयल्स
अजिंक्य रहाणे की कप्तानी में पिछले सीजन में प्लेऑफ तक पहुंचने वाली राजस्थान रॉयल्स को इस बार शुरुआत से ही हार का सामना करना पड़ा और ऐसे में रहाणे को बीच सीजन में हटाकर स्टीव स्मिथ को कप्तानी दी गई लेकिन वो भी किस्मत नहीं बदल सके.
2020- कोलकाता नाइट राइडर्स
दिनेश कार्तिक न तो खुद बल्ले से रन बना पा रहे थे और न ही टीम को जिता पा रहे थे. ऐसे में कोलकाता के मैनेजमेंट ने उन्हें हटाकर एक साल पहले इंग्लैंड को वर्ल्ड चैंपियन बनाने वाले कप्तान ऑयन मॉर्गन को कमान सौंपी, जो 2021 में टीम को फाइनल तक ले गए.
2021- सनराइजर्स हैदराबाद
सबसे विवादित बदलावों में से एक रहा सनराइजर्स का बीच सीजन में डेविड वॉर्नर को न सिर्फ हटाना, बल्कि पूरी तरह से ड्रॉप करना और फिर रिलीज करना. वॉर्नर की जगह सीजन के बीच में केन विलियमसन को कमान सौंपी गई.
2022- चेन्नई सुपर किंग्स
इसकी उम्मीद तो शायद ही किसी ने की होगी. एक सीजन पहले ही धोनी ने चेन्नई को चौथी बार चैंपियन बनाया था लेकिन 2022 सीजन से ठीक पहले उन्होंने कप्तानी छोड़कर सबको चौंका दिया था. रवींद्र जडेजा को कमान सौंपी गई लेकिन शुरुआती 8 में से 6 मैचों में हार के बाद जडेजा को हटा दिया गया और फिर धोनी ही कप्तान बने. उन्होंने 2023 में टीम को 5वीं बार चैंपियन बनाया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

3 ओवर में 4 कैच ड्रॉप, फील्डिंग में हुई दिल्ली कैपिटल्स की दुर्दशा | axar p… – भारत संपर्क| दादा फिरोज से पोते तक, आज रायबरेली में प्रचार करने उतरेंगे राहुल गांधी, बहन… – भारत संपर्क| Raigarh: 14 को अग्रोहा भवन में होगा दो दिवसीय नसों की समस्या का…- भारत संपर्क| कर लीजिए CV अपडेट, सोलर इंडस्ट्री में मिलने जा रही 1 लाख…- भारत संपर्क| इक्वाडोर में बढ़ी मास किलिंग, बर्थडे पार्टी में हुई गोलीबारी, 8 लोगों की मौत | Mass… – भारत संपर्क