अडानी के एक फैसले से अंबुजा सीमेंट को हुआ डबल मुनाफा, एक ही…- भारत संपर्क

0
अडानी के एक फैसले से अंबुजा सीमेंट को हुआ डबल मुनाफा, एक ही…- भारत संपर्क
अडानी के एक फैसले से अंबुजा सीमेंट को हुआ डबल मुनाफा, एक ही दिन में मालामाल हो गई कंपनी

गौतम अडानी (फाइल फोटो : पीटीआई)

अडानी ग्रुप हमेशा अपने कारोबार को बढ़ाने की दिशा में काम करता है. अभी हाल ही में अडानी फैमिली ने अंबुजा सीमेंट में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाने की घोषणा की है, उसका सीधा असर उसके शेयर पर देखने को मिला है. एक ही दिन में कंपनी का शेयर 2 फीसदी उछल गया है. यानी सीमेंट कंपनी को एक साथ दो तोहफा मिला है, एक अडानी परिवार द्वारा अंबुजा सीमेंट्स में 6,661 करोड़ रुपए के निवेश और दूसरा एक शेयर में उछाल. आइए समझते हैं कि इससे कंपनी में क्या बदलाव होगा.

क्या होगा बदलाव?

अडानी परिवार के इस खरीदारी के बाद देश की दूसरी सबसे बड़ी सीमेंट कंपनी में उसकी हिस्सेदारी 3.6 प्रतिशत बढ़कर 66.7 प्रतिशत हो गई है. गौतम अडाणी के स्वामित्व वाली कंपनी अंबुजा सीमेंट्स के एक बयान में कहा गया है कि यह निवेश अडाणी समूह के सीमेंट व्यवसाय के लिए महत्वपूर्ण होगा, जिसकी 2028 तक अपनी क्षमता 14 करोड़ टन प्रति वर्ष तक बढ़ाने की योजना है.

इससे पहले अक्टूबर 2022 में निदेशक मंडल द्वारा वारंट जारी करने के लिए प्रवर्तक अडाणी परिवार ने कंपनी में 5,000 करोड़ रुपए का निवेश किया गया था. अंबुजा सीमेंट्स के पास एक अन्य सीमेंट कंपनी एसीसी लिमिटेड में भी मोजोरिटी हिस्सेदारी है.

ये भी पढ़ें

सीईओ ने दी जानकारी

कंपनी ने कहा कि इससे अडाणी परिवार की कंपनी में हिस्सेदारी 3.6 प्रतिशत बढ़कर कुल 66.7 प्रतिशत हो गई है. अंबुजा सीमेंट्स के सीईओ अजय कपूर ने कहा कि यह निवेश तेजी से विकास करने में मदद करेगा. उन्होंने कहा कि यह न केवल हमारे दृष्टिकोण तथा व्यवसाय मॉडल में दृढ़ विश्वास का प्रमाण है, बल्कि हमारे हितधारकों के लिए दीर्घकालिक टिकाऊ मूल्य सृजन प्रदान करने की हमारी प्रतिबद्धता को भी मजबूत करता है. यह हमें अपने विकास में तेजी लाने तथा परिचालन में सुधार जारी रखने आदि के वास्ते नए मानक स्थापित करने के लिए प्रेरित करेगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

मुख्यमंत्री साय के सुशासन में राज्य के दिव्यांगजनों के हित, संरक्षण के लिए विभिन्न योजनाएं हो… – भारत संपर्क न्यूज़ …| ग्रेटर नोएडा: गौर सिटी में महिला ने 6 साल के बच्चे को जड़ा थप्पड़, गाली-गलौ… – भारत संपर्क| जीत या हार, रोमांचक मोड़ पर गाबा टेस्ट, 21 साल बाद देखने को मिल सकता है ये … – भारत संपर्क| भागलपुर: 2000 करोड़ के सृजन घोटाले में बड़ी कार्रवाई, तत्कालीन ऑडिट ऑफीसर को…| साइकिल से भारत भ्रमण पर निकले आरजे संपूर्ण शुक्ला पहुंचे…- भारत संपर्क