अब शेयर बेचते ही उसी दिन अकाउंट में आ जाएगा पैसा, नहीं करना…- भारत संपर्क

0
अब शेयर बेचते ही उसी दिन अकाउंट में आ जाएगा पैसा, नहीं करना…- भारत संपर्क
अब शेयर बेचते ही उसी दिन अकाउंट में आ जाएगा पैसा, नहीं करना…- भारत संपर्क

अगर आप भी शेयर मार्केट में ट्रेडिंग करते हैं तो आपको अब शेयर बेचने पर अपने पैसों का इंतजार नहीं करना पड़ेगा. अब सेम डेट में ही पैसा आपके अकाउंट में आ सकेगा. दरअसल यह संभव हुआ है T-0 सेटलमेंट से. क्या होता है T-1, T-2 और T-0 सेटलमेंट? आइए आपको बताते हैं.

क्या होगा बदलाव?

T-0 सेटलमेंट सिस्टम का बीटा वर्जन गुरुवार से शेयर बाजारों में लागू हो गया. इस निपटान साइकल का उद्देश्य सभी ट्रेडिंग साइकल में तेजी लाना है. जैसा कि नाम से पता चलता है, टी-0 सिस्टम के तहत शेयरों से जुड़े लेनदेन का निपटान उसी दिन किया जाएगा, जिस दिन शेयर खरीदार के खाते में ट्रांसफर किए जाएंगे और कारोबार के दिन विक्रेता के खाते में धनराशि जमा की जाएगी. अभी की बात करें तो लिए गए ट्रेड का निपटान अगले दिन T-1 सेटलमेंट के तहत किया जाता है.

सिर्फ इन शेयरों पर होगा ट्रायल

बता दें कि अभी यह छोटे निपटान साइकल का ‘बीटा’ वर्जन है, जिसे एक पायलट प्रोजेक्ट के रूप में पेश किया गया है, जो एक्सचेंजों को कैश मार्केट में मौजूदा T-1 साइकल के साथ वैकल्पिक आधार पर सिस्टम की पेशकश करने की अनुमति देगा. स्टार्टिंग में इसके तहत सिर्फ 25 शेयरों को शामिल किया गया है. एक बार यह पायलट प्रोजेक्ट सफल हो जाता है तो इसे सभी शेयर के लिए लागू कर दिया जाएगा.

ये भी पढ़ें

क्या होता है T-1, T-2 और T-0 सेटलमेंट?

“T” का मतलब लेन-देन की तारीख यानी ट्रांजैक्शन से है, जिसमें T-0 का मतलब सेम डे ट्रांजेक्शन निपटान है, जबकि वही T-1 और T-2 का मतलब ट्रांजैक्शन के अगले या फिर उसके बाद के दिन पूरा होना है. पहले शेयर बेचने पर T-2 सेटलमेंट की प्रक्रिया थी, जिसे बाद में कम कर T-1 कर दिया गया था, लेकिन अब फिर से इसमें बदलाव किया गया है, जिसके बाद सेटलमेंट की तारीख T-0 हो गई है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Bhopal: ‘छात्रों को मिलना है तो पहले थाने हो के आएं’… विश्वविद्यालय के कु… – भारत संपर्क| Rajasthan PTET Result 2024 जारी, यहां रोल नंबर से करें चेक | Rajasthan PTET…| Raigarh News: कोल इंडिया लिमिटेड की ‘निर्माण’ योजना से रायगढ़…- भारत संपर्क| चेतना अभियान में अब अंतरराष्ट्रीय संस्था UNICEF, CSJ और मंकी…- भारत संपर्क| *जनदर्शन:– झोलाछाप डॉक्टर के शिकार अनुज ने मुख्यमंत्री से लगाई न्याय की…- भारत संपर्क