भूल जाएंगे सोना चांदी में पैसा लगाना जरा देख लीजिए शेयर…- भारत संपर्क

0
भूल जाएंगे सोना चांदी में पैसा लगाना जरा देख लीजिए शेयर…- भारत संपर्क
भूल जाएंगे सोना-चांदी में पैसा लगाना जरा देख लीजिए शेयर बाजार का रिटर्न

स्टॉक मार्केट के रिटर्न देख उड़ जाएंगे होश

वित्त वर्ष 2023-24 को खत्म होने में अब बस 3 दिन बचे हैं. 31 मार्च तक आपको भी अपने टैक्स का हिसाब-किताब करना होगा, तो इंवेस्टमेंट पर आए कुल रिटर्न का भी कैलकुलेशन करना होगा. अगर अभी-भी आपके इंवेस्टमेंट पोर्टफोलियो में सोना और चांदी को ही तवज्जो मिलती है, तब आपको मौजूदा वित्त वर्ष में शेयर बाजार के रिटर्न को देख लेना चाहिए. आप बाकी सब इंवेस्टमेंट भूल जाएंगे.

सोना, चांदी, क्रूड ऑयल ट्रेडिंग में लोगों ने वित्त वर्ष 2023-24 में बेहद मामूली रिटर्न कमाया है, तो शेयर बाजार या उससे जुड़े प्रोडक्टस जैसे कि ईटीएफ, इंडेक्स फंड या म्यूचुअल फंड से जबरदस्त रिटर्न हासिल किया है. चलिए डालते हैं एक नजर…

सोना-चांदी और क्रूड में मिला रिटर्न

अगर आप वित्त वर्ष 2023-24 या उससे पिछले फाइनेंशियल इयर 2022-23 के आंकड़ों को तुलनात्मक तरीके से देखेंगे, तब आपको पता चलेगा कि इन पर एक साल में कितना रिटर्न मिला है. इस साल वित्त वर्ष भले 31 मार्च 2024 को खत्म होगा, लेकिन गुड फ्राइडे की छुट्टी के चलते बाजार में ट्रेडिंग का गुरुवार को ही आखिरी दिन था.

ये भी पढ़ें

कल सोने का भाव 66,900 रुपए पर क्लोज हुआ, जो फाइनेंशियल इयर 2022-23 में 59,612 रुपए प्रति 10 ग्राम था. इस तरह सोने ने 12.23 प्रतिशत का रिटर्न दिया है. इसी तरह सिल्वर यानी चांदी का भाव गुरुवार को 74,622 रुपए प्रति किलोग्राम रहा, जो फाइनेंशियल इयर 2022-23 के अंत पर 72,218 रुपए प्रति किलोग्राम था. इस तरह चांदी पर महज 3.33 प्रतिशत का रिटर्न मिला है.

इसी लिस्ट में अगर क्रूड ऑयल की ट्रेडिंग को देखें, तो फाइनेंशियल इयर 2022-23 के अंत पर ये 6199 पॉइंट पर था, जो अब 6878 पॉइंट पर पहुंच गया है. इस तरह यहां से लोगों को 10.95 प्रतिशत रिटर्न मिला है.

शेयर मार्केट से आया भर-भर पैसा

इस बीच अगर चालू वित्त वर्ष 2023-24 और फाइनेंशियल इयर 2022-23 के खत्म होने पर शेयर मार्केट बंद होने के आंकड़े देखेंगे, तो आपकी आखें खुली की खुली रह जाएंगी.

एनएसई निफ्टी फाइनेंशियल इयर 2022-23 के अंतिम ट्रेडिंग डे पर 17,359 पॉइंट पर बंद हुआ था, चालू वित्त वर्ष के अंत पर ये 22,326 पॉइंट पर बंद हुआ है, जो 28.61 प्रतिशत के रिटर्न के बराबर है. इसी तरह सेंसेक्स इस साल आखिरी ट्रेडिंग डे पर 73,651 पॉइंट पर बंद हुआ है, जो फाइनेंशियल इयर 2022-23 के अंतिम दिन 58,991 पॉइंट पर बंद हुआ था. इस तरह इससे भी लोगों को 24.85 अंक का रिटर्न मिला है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Viral Video: खेत में खड़े होकर दीदी ने बनाई रील, कर दी ऐसी हरकत लोग करने लगे ट्रोल| झूठा केस लगा दूंगी… पत्नी ने धमकाया, दुखी होकर पति ने वीडियो बनाया फिर लग… – भारत संपर्क| दिल्ली से लेकर यूपी-बिहार तक बरसेंगे बादल, पहाड़ों पर मानसून ने मचाई आफत;…| ChatGPT परोस रहा खतरनाक लिंक्स, एक क्लिक में आप गंवा सकते हैं अपना सबकुछ – भारत संपर्क| ईरान को मुहर्रम की 10वीं तारीख का इंतजार, अबकी बार इजराइल पर होगा प्रहार – भारत संपर्क