Jee Main 2024 Session 2 परीक्षा की डेट बदली, यहां चेक करें संशोधित शेड्यूल | ee…

0
Jee Main 2024 Session 2 परीक्षा की डेट बदली, यहां चेक करें संशोधित शेड्यूल | ee…
Jee Main 2024 Session 2 परीक्षा की डेट बदली, यहां चेक करें संशोधित शेड्यूल

Jee Main 2024 Session 2 परीक्षा की संशोधित डेट जारी की गई है.Image Credit source: freepik

राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी ने जेईई मेन 2024 सेशन 2 परीक्षा डेट में बदलाव किया है. साथ ही एनटीए ने एग्जाम की संंशोधित डेट शीट भी जारी कर दी है.रिवाइज एग्जाम डेटशीट आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.ac.in पर जारी की गई है, जिसे कैंडिडेट चेक कर सकते हैं. परीक्षा के लिए नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने एग्जाम सिटी स्लिप जारी कर दिया है. आइए जानते हैं कि परीक्षा की संशोधित डेट क्या है.

एनटीए की ओर से जारी आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार जेईई मेन 2024 सेशन 2 परीक्षा का आयोजन 4 अप्रैल से 12 अप्रैल तक किया जाएगा. पहले इस परीक्षा का आयोजन 4 से 15 अप्रैल 2024 तक किया जाना था. 4, 5,6 8 और 9 अप्रैल को पेपर 1 बीई/बीटेक की प्रवेश परीक्षा होगी. वहीं 12 अप्रैल को पेपर 2 बीआर्क और बी.प्लानिंग की परीक्षा होगी.

ये भी पढ़ें – जेईई मेन 2024 सेशन 2 का एडमिट कार्ड कब होगा जारी?

कितने शिफ्ट में होगी परीक्षा?

पेपर 1 का आयोजन दो शिफ्ट में किया जाएगा. सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक पहली शिफ्ट की परीक्षा होगी और दोपहर 3 बजे शाम 6 बजे तक दूसरी शिफ्ट में एग्जाम होगा. वहीं पेपर 2 की परीक्षा एक पाली में सुबह 9 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक होगी.

ऐसे चेक करें एग्जाम डेट

  • आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.ac.in पर जाएं.
  • यहां एग्जाम सिटी स्लिप के लिंक पर क्लिक करें.
  • एक पीडीएफ आपकी स्क्रीन पर आएगी.
  • अब एग्जाम की संशोधित डेट चेक करें.

Jee Main 2024 Session 2 revises exam date

जेईई मेन 2024 सेशन 2 परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड एग्जाम डेट से तीन दिन पहले एनटीए की ओर से जारी किया जाएगा. यदि किसी भी उम्मीदवार को जेईई मेन 2024 सत्र 2 के लिए परीक्षा सिटी इंटिमेशन स्लिप को डाउनलोड करने में समस्या हो रही है, तो वह हेल्पलाइन नंबर 011-40759000 पर संपर्क कर सकते हैं या [email protected] पर मेल भी कर सकते हैं. सेशन 1 परीक्षा 24 जनवरी से 1 फरवरी तक आयोजित की गई थी. सेशन 2 परीक्षा से संबंधित अधिक जानकारी के लिए कैंडिडेट NTA की वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Ravindra Jadeja: सचिन और विराट से आगे निकल गए रवींद्र जडेजा, गाबा में अर्धश… – भारत संपर्क| 4 सुपरस्टार्स और दांव पर 3000 करोड़ से ज्यादा… वो 6 फिल्में, जिनमें डबल रोल्स… – भारत संपर्क| बीजापुर जिले के गांव गुण्डम में महुआ पेड़ के नीचे केन्द्रीय गृह मंत्री ने लगाई चौपाल : ग्रामीणों… – भारत संपर्क न्यूज़ …| 7 दिन में पेश करें थानों में बने मंदिरों की लिस्ट… एमपी सरकार को हाई कोर्… – भारत संपर्क| वाराणसी में भी अतुल सुभाष जैसा सुसाइड केस… पत्नी की मनमानी नहीं झेल पाया,… – भारत संपर्क