नारायण मूर्ति के पोते को मिला 240 करोड़ के शेयर तो अब रणबीर…- भारत संपर्क

0
नारायण मूर्ति के पोते को मिला 240 करोड़ के शेयर तो अब रणबीर…- भारत संपर्क
नारायण मूर्ति के पोते को मिला 240 करोड़ के शेयर तो अब रणबीर…- भारत संपर्क

कुछ दिन पहले जब इंफोसिस के मालिक नारायण मूर्ति ने अपने 4 महीने के पोते को तोहफा दिया था तो उसे उस समय दुनिया का सबसे अमीर बच्चा बताया गया था. अब रणबीर कपूर ने उनका रिकॉर्ड तोड़ दिया है. कपूर ने अपनी बेटी राहा को 250 करोड़ का बंगला गिफ्ट किया है. बता दें कि नारायण मूर्ति ने जो तोहफे दिए थे, उसकी कीमत 240 करोड़ थी. तोहफे के तौर पर 15 लाख इन्फोसिस के शेयर दिए थे.

नीतू कपूर, आलिया भट्ट और रणबीर कपूर को अक्सर एक साथ बांद्रा में लगभग तैयार कृष्णा राज बंगले पर जाते देखा गया है. बॉलीवुड लाइफ की एक रिपोर्ट के मुताबिक, मशहूर जोड़ी अपनी बेटी राहा कपूर के नाम पर 250 करोड़ रुपये की संपत्ति वाले बंगले का नाम रखेगी, जिससे वह बॉलीवुड की सबसे अमीर संतान बन जाएंगी. बता दें कि रणबीर की बेटी 1 साल 4 महीने की हो गई है. उसका जन्म 6 नवंबर 2022 को हुआ था.

कितनी पुरानी है वो संपत्ति?

दिवंगत अभिनेता राज कपूर और उनकी पत्नी कृष्णा राज इस बंगले के मालिक थे. कपूर परिवार में इकलौता पोता होने के नाते रणबीर कपूर को यह पैतृक संपत्ति विरासत में मिली थी, जिसे अब उन्होंने अपनी बेटी को गिफ्ट कर दिया है. बता दें कि भारत में पैतृक संपत्ति को टैक्स फ्री के दायरे में रखा गया है.

ये भी पढ़ें

कर रहे बराबर का निवेश

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, रणबीर और आलिया दोनों अपने ड्रीम होम को बनाने के लिए अपनी मेहनत की कमाई बराबर निवेश कर रहे हैं. बॉलीवुड लाइफ ने एक सूत्र के हवाले से बताया कि एक बार यह सब बन जाने के बाद घर की कीमत 250 करोड़ रुपए से अधिक होगी.

बांद्रा में हैं दूसरे फ्लैट

इस बंगले के अलावा इस स्टार कपल के पास बांद्रा इलाके में 4 फ्लैट हैं, जिनकी कीमत 60 करोड़ से ज्यादा है. एक रिपोर्ट में इस बात का दावा किया गया था कि परियोजना पूरी हो जाने के बाद यह शाहरुख खान के मन्नत और अमिताभ बच्चन के जलसा की तुलना में मुंबई क्षेत्र का सबसे महंगा बंगला बन जाएगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Bhopal: ‘छात्रों को मिलना है तो पहले थाने हो के आएं’… विश्वविद्यालय के कु… – भारत संपर्क| Rajasthan PTET Result 2024 जारी, यहां रोल नंबर से करें चेक | Rajasthan PTET…| Raigarh News: कोल इंडिया लिमिटेड की ‘निर्माण’ योजना से रायगढ़…- भारत संपर्क| चेतना अभियान में अब अंतरराष्ट्रीय संस्था UNICEF, CSJ और मंकी…- भारत संपर्क| *जनदर्शन:– झोलाछाप डॉक्टर के शिकार अनुज ने मुख्यमंत्री से लगाई न्याय की…- भारत संपर्क