छोटे छोटे शेयर में इंवेस्ट करके लोगों ने ऐसे कमाए 26 लाख…- भारत संपर्क

0
छोटे छोटे शेयर में इंवेस्ट करके लोगों ने ऐसे कमाए 26 लाख…- भारत संपर्क
छोटे-छोटे शेयर में इंवेस्ट करके लोगों ने ऐसे कमाए 26 लाख करोड़, हुई पैसों की बारिश

स्मॉल कैप से हुई ताबड़तोड़ कमाई

क्या आपने भी छोटे-मोटे शेयरों में या किसी स्मॉल कैप म्यूचुअल फंड में पैसा लगाया है? तब आपको हाल में इस सेक्टर में आए करेक्शन ने काफी टेंशन दी होगी. लेकिन क्या आप जानते हैं कि इन्हीं छोटे-छोटे शेयरों ने इंवेस्टर्स को वित्त वर्ष 2023-24 में 26 लाख करोड़ रुपए कमा कर दिया हैं. चलिए बताते हैं कैसे…

छोटे-मोटे शेयर से मतलब उन कंपनियों के शेयर्स से होता है, जिनका कैपिटल बेस यानी पूंजी आधार काफी कम होता है. इसलिए उन्हें स्मॉल कैप शेयर्स कहा जाता है. अक्सर इन शेयर्स की मार्केट वैल्यू काफी कम होती है, लोगों को ये शेयर 1 रुपए तक में मिल जाते हैं, लेकिन बीते कुछ सालों इन शेयर्स ने ताबड़तोड़ कमाई की है.

हाल में सेबी का आदेश नहीं आने तक भी स्मॉल कैप और मिड कैप सेगमेंट काफी बुलिश यानी तेजी के रुख के साथ आगे बढ़ रहा था, और इसमें ज्यादातर करेक्शन फरवरी-मार्च के महीनों में ही देखा गया है. फिर भी स्मॉल कैप का ओवरऑल रिटर्न जबरदस्त रहा है.

ये भी पढ़ें

‘रिस्क है तो इश्क है’

आपको ‘स्कैम 1992’ वेब सीरीज का एक डायलॉग याद होगा, ‘रिस्क है तो इश्क है’, स्मॉल कैप फंड के लिए ये कहावत एकदम सटीक है. इसे आप यूं भी कह सकते हैं…’महंगा पड़ने के बावजूद भी स्मॉल कैप खूबसूरत होता है’. ये बात स्मॉल कैप पर इसलिए लागू होती है क्योंकि इसमें निवेश करना बेहद रिस्क का काम है, यहां एक झटके में आपका पूरा पैसा डूब सकता है, तो एक झटके में आपको 500% क्या 1000% या उससे भी ज्यादा रिटर्न मिल सकता है.

अब जैसे प्रवेग लिमिटेड के शेयर को ही लें, इसने बीते 1 साल में जहां 122% का रिटर्न दिया है, वहीं सिर्फ 5 साल के अंदर इस पर लोगों ने 36180% का रिटर्न भी कमाया है. महज पौने 3 रुपए का शेयर आज 990 रुपए के पार पहुंच चुका है. जबकि 2023 में इसने 1300 रुपए तक का आंकड़ा छुआ है.

ऐसे कमा कर दिए 26 लाख करोड़ रुपए

स्मॉल कैप कंपनियों के मार्केट परफॉर्मेंस को BSE Smallcap Index से देखा जा सकता है. इसमें करीब 1,000 कंपनियों के स्टॉक्स हैं, जिनमें 26 लाख करोड़ से 66 लाख करोड़ रुपए तक की ग्रोथ देखी गई है. स्मॉल कैप इंडेक्स में शामिल लगभग हर चौथे शेयर ने लोगों को मल्टीबैगर रिटर्न दिया है.

अगर कुछ खास कंपनियों पर नजर डालें, तो जय बालाजी इंडस्ट्रीज का रिटर्न 1878% रहा है, वहीं फोर्स मोटर्स का 522%, सुजलॉन एनर्जी का 369% और कल्याण ज्वैलर्स का 281%. इतना ही नहीं रेलवे और डिफेंस सेक्टर की इरकॉन, जुपिटर वैगन, टीटागढ़ रेलसिस्टम और आरवीएनएल जैसी कंपनियों का भी मल्टीबैगर रिटर्न रहा है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Viral Video: बारात में बैटमैन की गाड़ी लेकर पहुंचा दूल्हा, एंट्री देख हिल गए घराती और…| *मूसलाधार बारिश के बीच छाता लेकर सड़क में धरने में बैठ गए बगीचा वासी,जशपुर…- भारत संपर्क| हुस्न का बिछाया ऐसा जाल, दिल दे बैठे दो युवक… फिर पहले निखत, फिर उर्वशी ब… – भारत संपर्क| Ganesh Chaturthi 2025: बेसन नहीं… गणेश चतुर्थी पर बनाएं मखाना और मूंग दाल के…| ईरान ने कहा- हमने कई देशों में वेपन फैक्ट्री बनाई, समय आने पर खुलासा करेंगे – भारत संपर्क