IPL 2024, Purple Cap: धोनी के खिलाड़ी का डंका, पर्पल कैप की रेस में 20 लाख … – भारत संपर्क

0
IPL 2024, Purple Cap: धोनी के खिलाड़ी का डंका, पर्पल कैप की रेस में 20 लाख … – भारत संपर्क

टॉप की टीमों के गेंदबाज पर्पल कैप की रेस में आगे (Photo: AFP)
ऑरेंज कैप की रेस में खुद विराट कोहली और पर्पल कैप की रेस में धोनी ना सही तो उनकी टीम के खिलाड़ी का बज रहा डंका. फिलहाल धोनी की टीम CSK के गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान टॉप पर कायम है. लेकिन क्या वो अपनी इस पोजिशन को बरकरार रख पाएंगे? ये सवाल इसलिए क्योंकि 20 लाख रुपये के एक गेंदबाज का ग्राफ IPL 2024 में बड़ी तेजी से ऊपर चढ़ता दिख रहा है. हम बात कर रहे हैं KKR के हर्षित राणा की, जो फिलहाल सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं.
IPL 2024 के पर्पल कैप की रेस में यानी की सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की टॉप 5 लिस्ट में शामिल हर्षित इकलौते लखपति गेंदबाज हैं. KKR ने उन्हें सिर्फ 20 लाख रुपये में खरीदा है. लेकिन बदले में वो क्या रिटर्न दे रहे हैं ये अब तक खेले 2 मैचों में बखूबी दिखा है. इन दो मैचों में 5 विकेट लेकर ही हर्षित राणा पर्पल कैप की रेस में दूसरे नंबर पर बने हैं.
CSK के मुस्तफिजुर टॉप पर, KKR के हर्षित दूसरे स्थान पर
पर्पल कैप की रेस में टॉप की पोजिशन पर कब्जा फिलहाल धोनी के खिलाड़ी का है. बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान ने पहले 2 मैचों में CSK के लिए 6 विकेट लिए हैं. उनके बाद IPL 2024 में उनसे 10 गुणा कम पैसे पाने वाले यानी कि 20 लाख रुपये के गेंदबाज हर्षित राणा हैं. वहीं तीसरे नंबर पर 4 विकेट लेने KKR के ही 16 करोड़ रुपये के खिलाड़ी आंद्रे रसेल हैं. पंजाब किंग्स के हरप्रीत बराड़ और SRH के टी. नटराजन 3-3 विकेटों के साथ पर्पल कैप की रेस में चौथे और 5वें नंबर पर हैं.
ये भी पढ़ें

जिसके गेंदबाजों का डंका, उसी टीम का भी बोलबाला
बड़ी बात ये है कि सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टॉप के 2 गेंदबाज सबसे कम बजट वाले हैं. वहीं जिन टीमों के खिलाड़ी पर्पल कैप की रेस में आगे चल रहे हैं उन्हीं की टीमें IPL 2024 के पॉइंट्स टेबल में भी टॉप की लिस्ट में बने हैं. फिर चाहे वो मुस्तफिजुर रहमान की चेन्नई सुपर किंग्स हो, जो कि पहले नंबर पर है. या फिर हर्षित राणा और आंद्रे रसेल की कोलकाता नाइट राइडर्स , जिनकी टीम पॉइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

छा गए दिलजीत दोसांझ…हॉलीवुड स्टार विल स्मिथ से कराया भांगड़ा, जमकर नाचे दोनों,… – भारत संपर्क| *Big breaking jashpur:- सरपंच की बेटी का घर से कुछ ही दुरी पर इस हाल में…- भारत संपर्क| रेप के आरोपी से सीखी बॉलिंग, अब IPL 2025 में कहर बरपा रहा दिल्ली कैपिटल्स क… – भारत संपर्क| भारत की वजह से ChatGPT को हुआ फायदा, Ghibli ने बनाया रिकॉर्ड – भारत संपर्क| बिलासपुर भाजपा कार्यालय में मनाया गया पार्टी स्थापना दिवस- भारत संपर्क