बुधिया बिल्डर्स संतुष्ट ग्राहकों को दे चुका है250 से ज्यादा…- भारत संपर्क

0

बुधिया बिल्डर्स संतुष्ट ग्राहकों को दे चुका है250 से ज्यादा प्लॉट, मकान व फ्लैट: संजय

बुधिया बिल्डर्स एवं डेवलपर्स के 15 वर्ष पूरे

कोरबा। बुधिया बिल्डर्स एवं डेवलपर्स कोरबा में बिल्डर्स के रूप में अपनी अलग पहचान बना चुका है। कोरबा में 2007 में प्रथम प्रोजेक्ट सांई कुंज के नाम से प्रारंभ किया जिसमें लगभग 27 घर थे। कोरबा शहर का यह प्रथम बहुमंजिला इमारत का प्रोजेक्ट था, जिसमें चार मंजिलों की अनुमति मिली थी। 2007 से अब तक बुधिया बिल्डर्स 250 से ज्यादा प्लॉट और मकान व फ्लैट अपने संतुष्ट ग्राहकों को दे चुका है। सांई कृष्णा पैलेस, सांई इन्कलेव, सांई वृंदावन, सांई विला नामों से बुधिया बिल्डर्स के प्रोजेक्ट है। उक्त बातें प्रेस क्लब तिलक भवन में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान बुधिया बिल्डर्स के संजय बुधिया ने कही। उन्होंने कहा कि आज तक कोई अवैध प्लाटिंग या बिल्डिंग का कार्य नहीं किया है। सभी प्रोजेक्ट रेरा, टाउन प्लानिंग एवं नगर निगम तथा कलेक्टर से मान्यता प्राप्त होने के बाद ही लांच किए जाते है। इसमे ग्राहकों का भरोसा भी हमने कमाया है।ग्राहको को जो भी कमीटमेंट किया जाता है उससे ज्यादा सुविधा प्रदान की जाती है। हर प्रोजेक्ट में कई बैंकों में ग्राहकों की सुविधा के लिए अनुबंध किया जाता है। हर प्रोजेक्ट सें कुछ राशि समाज सेवा एवं दिव्यांग बच्चो के लिए भी निकाली जाती है। उन्होंने कहा कि अभी सांई वृंदावन के नाम से रिस्दी में प्रोजेक्ट चल रहा है जिसे अच्छा प्रतिसाद मिल रहा है।शेष प्रोजेक्ट सौ प्रतिशत सोल्ड आउट प्रोजेक्ट है। हर प्रोजेक्ट में एक मंदिर भी बनाया जाता है, जिसमें इष्ट देवताओं की प्रतिमाएं लगायी जाती है और उनकी प्राण प्रतिष्ठा की जाती है। भविष्य में भी अपने ग्राहकों को संतुष्ट रखने का प्रयास हम करेंगे ऐसा बुधिया बिल्डिर्स के डायरेक्टर की सोच और मान्यता है।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

छा गए दिलजीत दोसांझ…हॉलीवुड स्टार विल स्मिथ से कराया भांगड़ा, जमकर नाचे दोनों,… – भारत संपर्क| *Big breaking jashpur:- सरपंच की बेटी का घर से कुछ ही दुरी पर इस हाल में…- भारत संपर्क| रेप के आरोपी से सीखी बॉलिंग, अब IPL 2025 में कहर बरपा रहा दिल्ली कैपिटल्स क… – भारत संपर्क| भारत की वजह से ChatGPT को हुआ फायदा, Ghibli ने बनाया रिकॉर्ड – भारत संपर्क| बिलासपुर भाजपा कार्यालय में मनाया गया पार्टी स्थापना दिवस- भारत संपर्क