Bihar Board 10th Result 2024 Live: तैयार रखें एडमिट कार्ड, कुछ ही मिनटों…

31 Mar 2024 01:28 PM (IST)
पास होने के लिए कितने मार्क्स अनिवार्य?
बिहार बोर्ड 10वीं की परीक्षा 15 फरवरी से 23 फरवरी के बीच आयोजित की गई थी. परीक्षा में स्टूडेंट्स को पास होने के लिए हर विषय में कम से कम 30 फीसदी मार्क्स लाने अनिवार्य हैं. ऐसे छात्र जो एक या दो विषय में फेल होंगे, उन्हें कंपार्टमेंट परीक्षा के जरिए उन विषयों की परीक्षा दोबारा देने का मौका मिलेगा.
31 Mar 2024 01:05 PM (IST)
परिणाम देखने के लिए क्या-क्या चाहिए?
10वीं का परिणाम देखने के लिए रोल नम्बर, रोल कोड और सिक्योरिटी कैप्चा की जरूरत होगी, जिसे ऑनलाइन सब्मिट करना होगा.
31 Mar 2024 12:33 PM (IST)
सामने रखें एडमिट कार्ड
बिहार बोर्ड 10वीं का रिजल्ट कुछ ही देर में जारी होने वाला है. इसके लिए अपना एडमिट कार्ड सामने रख लें. रिजल्ट जानने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट bsebmatric.org या results.biharboardonline.com पर रोल नम्बर सब्मिट करना होगा.
31 Mar 2024 12:09 PM (IST)
कितने बजे जारी होगा परिणाम?
बिहार बोर्ड आज (रविवार) दोपहर 1.30 बजे 10वीं का परिणाम जारी करेगा. इस साल करीब 16 लाख छात्राें ने परीक्षा दी थी.
31 Mar 2024 11:42 AM (IST)
पिछले साल कितने स्टूडेंट्स हुए थे पास?
2023 में 16 लाख से अधिक छात्र मैट्रिक बोर्ड परीक्षा में शामिल हुए. इनमें से 13,05,203 छात्रों ने परीक्षा उत्तीर्ण की, जिनमें 6,61,570 लड़के और 6,43,633 लड़कियां थीं.
31 Mar 2024 11:28 AM (IST)
5 साल में कितना बढ़ा 10वीं का पास पर्सेंटेज?
पिछले 5 सालों का रिकॉर्ड देखें तो बिहार बोर्ड के 10वीं का पास पर्सेंटेज बढ़ा है.
- 2023- 81.04%
- 2022- 79.88%
- 2021- 78.17%
- 2020- 80.59%
- 2019- 80.73%
- 2018- 68.89%
- 2017- 50.12%
- 2016- 44.66%.
31 Mar 2024 11:07 AM (IST)
क्या इस बार बढ़ेगा पास पर्सेंटेज?
ट्रेंड को देखें तो लगता है कि इस साल पास पर्सेंटेज बढ़ सकता है. पिछले साल 10वीं का पास पर्सेंटेज 81 फीसदी था. इस साल 12वीं का पास पर्सेंटेज बढ़कर 87.21 फीसदी रहा है. इसलिए उम्मीद है कि 10वीं का भी पास पर्सेंटेज बढ़ सकता है.
31 Mar 2024 10:37 AM (IST)
16 लाख स्टडूेंट्स ने दी थी परीक्षा
बिहार में 10वीं की परीक्षा में करीब 16 लाख स्टूडेंट्स शामिल हुए थे, जिन्हें रिजल्ट का इंतजार खत्म हो गया है. परिणाम रविवार दोपहर को जारी किए जाएंगे.
31 Mar 2024 10:24 AM (IST)
कैसे चेक करें रिजल्ट?
स्टेप-1: बिहार की बोर्ड की ऑफिशयल results.biharboardonline.com या bsebmatric.org पर जाएं.
स्टेप-2: होमपेज पर दिखने वाले BSEB Matric Result 2024 के लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप-3:अब यहां पर अपना रोल नम्बर दर्ज करें और सब्मिट बटन पर क्लिक करें.
स्टेप-4:स्क्रीन पर BSEB Class 10 result 2024 नजर आएगा.
स्टेप-5: रिजल्ट के साथ मार्कशीट को ऑनलाइन डाउनलोड करने का विकल्प मिलेगा. यहां से इसे डाउनलोड कर सकते हैं.
31 Mar 2024 10:15 AM (IST)
कब जारी होगी मार्कशीट?
बिहार बोर्ड की 10वीं परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले छात्रों को ओरिजनल मार्कशीट स्कूल की तरफ से दी जाएगी. हालांकि, परिणाम के बाद ऑनलाइन मार्कशीट जारी हो जाएगी, जो अगली कक्षा में प्रवेश के लिए मान्य होगी.
31 Mar 2024 09:40 AM (IST)
कौन घोषित करेगा रिजल्ट?
बिहार मैट्रिक परीक्षा के रिजल्ट की घोषणा रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान राज्य शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर करेंगे. इस कॉन्फ्रेंस में बिहार बोर्ड के एडिशनल चीफ सेक्रेटरी और BSEB चेयरमैन आनंद किशोर मौजूद रहेंगे.
31 Mar 2024 09:24 AM (IST)
बोर्ड रिजल्ट से जुड़ी इन फेक वेबसाइट से बचें
बिहार बोर्ड रिजल्ट को लेकर कई फर्जी वेबसाइट भी हैं, इनसे बचें. इनमें onlinebseb.in, bsebresult.in/onlinebseb-in, bsebinteredu.in शामिल हैं. बिहार बोर्ड का रिजल्ट चेक करने के लिए इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.
31 Mar 2024 08:54 AM (IST)
कितने बजे आएगा मैट्रिक का रिजल्ट?
बिहार बोर्ड 10वीं का रिजल्ट आज, 31 मार्च को दोपहर 1.30 बजे घोषित किया जाएगा. रिजल्ट के साथ टाॅपर्स की लिस्ट भी जारी की जाएगी. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने कल, 30 मार्च को रिजल्ट की डेट जारी की थी.
#BSEB #BiharBoard #Bihar #MatricResult2024 #BiharBoardResult pic.twitter.com/6IaConWeIv
— Bihar School Examination Board (@officialbseb) March 30, 2024