पुण्यतिथि पर दी गई बाबूजी को श्रद्धांजलि- भारत संपर्क

0
पुण्यतिथि पर दी गई बाबूजी को श्रद्धांजलि- भारत संपर्क

 19वीं पुण्यतिथि पर श्रद्धापूर्वक याद किए गए ओमप्रकाश जिंदल
 पूरे दिन संयंत्र, आसपास के गांवों और शहर में हुए अनेक कार्यक्रम

रायगढ़। जिंदल समूह के संस्थापक और भारतीय उद्यमिता की धाक पूरी दुनिया में जमाने वाले ओमप्रकाश जिंदल की 19वीं पुण्यतिथि पर जेएसपी परिवार ने उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी। जिंदल स्टील एंड पॉवर के कार्यपालन निदेशक सब्यसाची बंद्योपाध्याय, जिंदल लेडिज क्लब की अध्यक्षा श्रीमती अनंदिता बंद्योपाध्याय एवं वरिष्ठ अधिकारीयों द्वारा बाबूजी की प्रतिमा पर माल्यार्पण के साथ कार्यक्रमों की शुरूआत हुई। फिर पूरे दिन श्रीमद्भगवत गीता का पाठ चलता रहा। इसके अलावा फोर्टिस-ओपी जिंदल अस्पताल, आशा-द होप, ओपी जिंदल यूनिवर्सिटी, ओपी जिंदल कम्यूनिटी कॉलेज एवं स्टील स्ट्रक्चरल डिवीज़न पूंजीपथरा में भी श्रद्धांजलि दी गई। जेएसपी फाउंडेशन की टीम द्वारा शहर एवं आसपास के गांवों में विविध कार्यक्रम गए।


31 मार्च को जिंदल समूह के संस्थापक ओपी जिंदल की 19वीं पुण्यतिथि मनाई गई। संपूर्ण जिंदल उद्योग समूह के साथ रायगढ़ में भी इस अवसर पर कई कार्यक्रमों का आयोजन हुआ। सुबह 8 बजे जेएसपी परिसर में सेंट्रल बेरियर के पास स्थित श्री जिंदल की प्रतिमा पर जेएसपी के एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर सब्यसाची बंद्योपाध्याय, श्रीमती अनिंदिता बंद्योपाध्याय, संजीव चौहान, संजय सिन्हा, अरविंद कुमार भगत, अमित खोखर, राम किशोर सहित अन्य अधिकारीयों ने माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया। फिर सभी अधिकारी-कर्मचारियों ने प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर परिक्रमा की। इसके बाद परिसर स्थित मंदिर में श्रीमद्भगवत गीता का पाठ शुरू हुआ। यह पाठ देर शाम तक चलता रहा। इस दौरान जेएसपी के सभी विभागों के प्रमुख तथा अधिकारी-कर्मचारी बड़ी संख्या में उपस्थित थे।


सीएसआर विभाग द्वारा भी पूरे दिन विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। आशा-द होप में सर्वधर्म प्रार्थना सभा हुई। इसमें ईडी श्री बंद्योपाध्याय, जिंदल लेडिज क्लब की अध्यक्षा बंद्योपाध्याय, ईवीपी संजीव चौहान व अन्य वक्ताओं ने बाबूजी को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए सभी उपस्थितों को उनके बताए हुए रास्ते पर चलते हुए जीवन में प्रगति के लिए प्रेरित किया। इसके अलावा शहर के पहाड़ मंदिर के पास स्थित वृद्धाश्रम, सद्गुरू कृपा अपना घर, आशा प्रशामक गृह, संचार वृद्धाश्रम डोंगाढकेल सहित कई अन्य स्थानों पर वृद्धजनों की स्वास्थ्य जांच के लिए विशेष शिविर का आयोजन किया गया एवं उनके भोजन की व्यवस्था की गयी। इसके अलावा सभी केंद्रों में आवश्यकतानुसार टीवी, वाटर कूलर, कूलर, बर्तन, फ्रिज, सूखा राशन सहित अन्य सामग्रियां भी उपलब्ध करायी गयीं। विशेष बच्चों के संस्थान उम्मीद, नीलांचल, बूढ़ीमाई सेवा समिति, चक्रधर बाल सदन, डी—एडिक्शन सेंटर समर्थ, नवजीवन, घरौंदा, आशियाना, मातृ—निलयम आदि में भी भोजन की व्यवस्था के साथ ही उनकी जरूरत के अनुसार सामग्री उपलब्ध करायी गयी। मां भगवती गौ—सेवा केंद्र में पशुधन उपचार शिविर लगाया गया एवं पशु आहार भी उपलब्ध कराया गया। इस दौरान जिंदल लेडिज क्लब की सुमन चौहान, प्रज्ञा जैन, स्वाति लाखे, रश्मि यादव, बिंदू सिंह, रजनी सिंह, नीलम पाराशर,  लक्ष्मी चटर्जी, दीपाली जैन, सेजल शाह, सुमन अग्रवाल, सुनीता शाक्य सहित अन्य सदस्य उपस्थित रहीं। केराझर स्थित मॉडल टाउन में बाबूजी की स्मृति में पौधरोपण किया गया।

पूंजीपथरा में निशुल्क स्वास्थ्य शिविर
बाबूजी की पुण्यतिथि के अवसर पर पूंजीपथरा स्थित स्टील स्ट्रक्चरल डिवीजन में यूनिट हेड कौशल शर्मा ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर मेडिकल एड पोस्ट पूंजीपथरा में निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। यहां मरीजों को निशुल्क दवाएं भी उपलब्ध कराई गईं। अमलीडीह स्थित नेत्रहीन बच्चों के विद्यालय में भोजन की व्यवस्था भी की गयी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Vivo V50e हुआ 50MP सेल्फी कैमरा और AI फीचर्स के साथ लॉन्च, प्रोसेसर-बैटरी भी… – भारत संपर्क| केंद्रीय कोयला मंत्री कृष्णा रेड्डी ने रतनपुर में किए मां…- भारत संपर्क| JAAT के बाद इमरान हाशमी ने अजय देवगन को भी धोया! एक ‘फौजी’ दो सुपरस्टार्स के आगे… – भारत संपर्क| गर्मियों में ज्यादा पसीना बनता है शर्मिंदगी की वजह? ये टिप्स कर लें फॉलो| राजस्थान के खिलाड़ी इस मामले में दोषी करार, संजू सैमसन को मिली बड़ी सजा, गु… – भारत संपर्क