कल मुंबई जा रहे पीएम मोदी, RBI के इस कार्यक्रम में होंगे…- भारत संपर्क

0
कल मुंबई जा रहे पीएम मोदी, RBI के इस कार्यक्रम में होंगे…- भारत संपर्क
कल मुंबई जा रहे पीएम मोदी, RBI के इस कार्यक्रम में होंगे शामिल

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

पीएम मोदी कल मुंबई के दौरे पर होंगे. वह वहां आरबीआई के एक कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे हैं. बता दें कि कल से ठीक 90 साल पहले आरबीआई की स्थापना हुई थी. अब वह अपने 91वें साल में प्रवेश करने जा रहा है. पीएम मोदी वहां सभा को संबोधित भी करेंगे. इससे पहले 28 फरवरी को पीएम महाराष्ट्र के दौरे पर थे.

पिछली बार किया था उद्घाटन

लोकसभा चुनाव को लेकर पीएम मोदी काफी बीजी चल रहे हैं. इस बीच वह देश के विकास कार्यों के लिए भी भरपूर समय निकाल रहे हैं. यही वजह है कि वह जनवरी में भी सरकारी प्रोजेक्ट्स के उद्घाटन के चलते महाराष्ट्र के दौरे पर थे. तब वह सोलापुर गए थे. जहां पीएम ने कई सरकारी प्रोजेक्ट्स का उद्घाटन किया था, जिसमें देश का सबसे बड़ा लो-कॉस्ट हाउसिंग प्रोजेक्ट भी शामिल था.

ये भी पढ़ें

किया था सबसे लंबे पुल का उद्घाटन

अगर देखें तो 12 जनवरी को भी पीएम नवी मुंबई में थे. उन्होंने समुद्र पर बने देश के सबसे लंबे पुल अटल सेतु का उद्घाटन किया था. जून 2022 में एकनाथ शिंदे के नेतृत्व में बीजेपी ने राज्य में सरकार बनाई. तब से लेकर अब तक पीएम मोदी 7 बार महाराष्ट्र का दौरा चुके हैं. पीएम मोदी का बार-बार महाराष्ट्र के अलग-अलग इलाकों में जाना कोई संयोग नहीं है. उनकी नजर 2024 के लोकसभा चुनाव पर है. उत्तर प्रदेश के बाद लोकसभा की सबसे ज्यादा सीटें 48 सीटें महाराष्ट्र में हैं. पीएम का बार-बार महाराष्ट्र का दौरा बीजेपी का उनकी लोकप्रियता को भुनाने की कोशिश है ताकि ज्यादा से ज्यादा सीटें बटोरी जा सकें.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अमेरिका, ब्रिटेन, जर्मनी और ऑस्ट्रेलिया के बड़े विवि भारत में खोलेंगे कैंपस,…| मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने बगिया में 72 लाख की लागत से निर्मित हेलीपैड लाउन्ज का किया शुभारंभ – भारत संपर्क न्यूज़ …| 338 दिन बाद इस GT के खिलाड़ी के साथ हुआ ऐसा हादसा, करियर में सिर्फ दूसरी बा… – भारत संपर्क| गैलेक्सी अपार्टमेंट में सलमान खान से मिलकर फैंस हुए गदगद, बांधे भाईजान की… – भारत संपर्क| *श्री राम नवमी जन्मोत्सव पर अष्ट प्रहरी का आयोजन, भव्य कलश यात्रा में शामिल…- भारत संपर्क