लखनऊ आगरा एक्सप्रेस वे पर बंद हुआ 3.5 किलोमीटर का इलाका, अब कैसे जाएंगे लोग… – भारत संपर्क
अगर, आप एक से 10 अप्रैल के बीच आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर सफर करने का प्लान बना रहे हैं तो यह खबर आपके काम की है. या तो इन तारीखों के बीच आप आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे से निकलने का प्लान कैंसल कर दें या फिर जा रहे हैं तो आपको भारी परेशानी हो सकती है. इसकी वजह, आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे हवाई पट्टी पर इंडियन एयरफोर्स के फाइटर प्लेनों का फुल रिहर्सल होना है.
दरअसल, उन्नाव जिले के बांगरमऊ क्षेत्र के खंभौली गांव के पास लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे पर हवाई पट्टी बनी है. जानकारी के अनुसार, छह अप्रैल को इंडियन एयरफोर्स के सुखोई, मिराज, जगुआर और मिराज-17 समेत अन्य फाइटर प्लेन यहां लैंड करेंगे. इसके बाद सात अप्रैल को तीन घंटे का फुल लैंडिग रिहर्सल होगा. इस लैंडिंग का मकदस यह है कि किसी भी आपात स्थित में इंडियन एयरफोर्स के फाइटर प्लेनों की यहां पर उतारा जा सके.
आज से लागू हुआ ट्रैफिक डायवर्जन
चूंकि 302 किलोमीटर के इस एक्सप्रेस-वे से भारी संख्या में वाहनों का आना-जाना होता है. दिल्ली से जाने वाले लोग आगरा से इस एक्सप्रेस-वे के सहारे जल्द लखनऊ तक का सफर तय कर लेते हैं. ऐसे में अगर 10 दिनों के लिए यह एक्सप्रेस-वे बंद है तो लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ेगा. एक अप्रैल यानि आज से ही ट्रैफिक डायवर्जन लागू कर दिया गया है. पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी हवाई पट्टी पर तैयारियों में जुटे हुए हैं. वहीं रिहर्सल के दौरान भीड़ होने पर तीन लेयर की सुरक्षा-व्यवस्था का प्लान बनाया गया है.
एयरफोर्स ने उन्नाव प्रशासन को भेजा नोटिफिकेशन
जानकारी के मुताबिक, हवाई पट्टी पर फाइटर प्लेनों की लैंडिंग को लेकर इंडियन एयरफोर्स के अधिकारियों ने उन्नाव जिला पुलिस-प्रशासन को एक नोटिफिकेशन भेजा है, जिसमें उन्होंने कहा है कि एक से 10 अप्रैल तक आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर खंभौली गांव के पास बनी हवाई पट्टी के साढ़े तीन किलोमीटर के क्षेत्र को रिजर्व रखा जाए. इंडियन एयरफोर्स का नोटिफिकेशन मिलने के बाद पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी एक्टिव हो गए हैं.
उन्नाव पुलिस के मुताबिक, छह और सात अप्रैल को किसी भी वाहन को आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर बांगरमऊ सीमा में नहीं जाने दिया जाएगा. आगरा से लखनऊ और लखनऊ से आगरा जाने वाले भारी-हल्के वाहनों को डायवर्ट कर सर्विस लेन से निकाला जाएगा. साढ़े तीन किलोमीटर का हवाई पट्टी के क्षेत्र को पूरी तरह से बंद रखा जाएगा. हवाई पट्टी से एक भी वाहन गुजरने नहीं पाएंगे.
यूपीडा की टीम अनाउंसमेंट कर दे रही जानकारी
यही नहीं यूपीडा (उत्तर प्रदेश एक्सप्रेसवेज औद्योगिक विकास प्राधिकरण) भी इसको लेकर एक्टिव है. यूपीडा की एक टीम 24 घंटे टोल प्लाजा पर अनाउंसमेंट कर चालकों को इसकी जानकारी दे रही है. यूपीडा द्वारा बताया जा रहा है कि एक से 10 अप्रैल तक आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे छोड़कर कोई दूसरा मार्ग आने-जाने के लिए चुने. बता दें कि बंगाल, बिहार और उत्तर प्रदेश के पूर्वांचल क्षेत्र से दिल्ली जाने-आने वालों को परेशानी होगी.
हवाई पट्टी के दोनों ओर की जा रही बैरिकेंडिग
उन्नाव पुलिस-प्रशासन ने वाहनों को निकालने के लिए रूट तैयार किया है, लेकिन इतनी अधिक संख्या में यहां से वाहन गुजरते हैं कि अगर कोई नए रूट के बारे में न जान पाया तो वह फंस सकता है. वहीं यूपीडा की टीम एक से पांच अप्रैल तक हवाई पट्टी के साढ़े तीन किलोमीटर एरिया की साफ-सफाई करेगी. पहले प्रेशर मशीन से धूल हटाई जाएगी, मार्किंग करने के बाद पानी से धुला जाएगा. कोई आवारा पशु न एक्सप्रेस-वे पर आने पाएं, इसके लिए हवाई पट्टी एरिया के दोनों ओर बैरिकेडिंग लगाई जाएगी.
अब तक 2 बार हो चुका इंडियन एयरफोर्स का रिहर्सल
उन्नाव जिला प्रशासन के अधिकारियों के मुताबिक, छह और सात अप्रैल को इंडियन एयरफोर्स के फाइटर प्लेन सुखोई, मिराज, जगुआर, MI-17, कैरियर एयरक्राफ्ट हरक्यूलिस-C समेत अन्य विमान 14 से 15 अप्रैल को यहां लैंड कर सकते हैं. ये इंडियन एयरफोर्स का एक रूटीन अभ्यास है. अब तक इस तरह का दो अभ्यास आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर बनी हवाई पट्टी पर हो चुका है. पहला अभ्यास 21 नवंबर 2016 को एक्सप्रेस-वे पर हुआ था, जबकि दूसरा 24 अक्टूबर 2017 को हुआ था.