पहले ही दिन अडानी ने लिखी नई कहानी, सिर्फ देखते रह गए टाटा…- भारत संपर्क
देश के दूसरे सबसे अमीर कारोबारी गौतम अडानी ने नए वित्त वर्ष के पहले ही दिन नई कहानी लिखकर सभी को चेतावनी दे डाली की ये साल उनका ही रहने वाला है. जी हां, अडानी ग्रुप के सभी कंपनियों के शेयरों में आज अच्छी तेजी देखने को मिली. 375 मिनट के कारोबारी सत्र में ग्रुप के मार्केट कैप में 52,600 करोड़ रुपए से ज्यादा का इजाफा देखने को मिला. जिसके बाद ग्रुप का मार्केट कैप 16 लाख करोड़ रुपए के पार चला गया. वैसे अडानी ग्रुप का मार्केट कैप प्री-हिंडनबर्ग की रिपोर्ट के लेवल पर नहीं आ सका है.
उस समय ग्रुप का मार्केट कैप 19 लाख करोड़ रुपए के पार चला गया था. अभी भी ग्रुप के मार्केट कैप को वहां तक पहुंचने के लिए करीब 3 लाख करोड़ रुपए की और जरुरत है. इससे पहले आज सुबह भारत का शेयर बाजार लाइफ टाइम हाई पर पहुंच गया था. आइए आपको भी बताते हैं कि आखिर अडानी ग्रुप की कंपनियों के मार्केट में कितना इजाफा देखने को मिला और मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज और रतन टाटा की की सबसे बड़ी कंपनी टीसीएस के शेयरों में कितनी तेजी देखने को मिली.
अडानी की सभी कंपनियों में आई तेजी
अडानी ग्रुप की सभी लिस्टिड कंपनियों के शेयरों में सोमवार को तेजी आई. अडानी एनर्जी का शेयर आठ फीसदी से अधिक चढ़ गया. बीएसई पर लिस्टिड अडानी एनर्जी सॉल्यूशंस का शेयर 8.40 फीसदी की तेजी के साथ बंद हुआ. एनडीटीवी का शेयर 6.16 फीसदी, अडानी विल्मर 5.92 फीसदी, अडानी पावर 4.99 फीसदी, अडानी टोटल गैस 4.81 फीसदी, अडानी ग्रीन एनर्जी 2.93 फीसदी, अडाणी पोर्ट्स 2.56 फीसदी और एसीसी का शेयर 2.38 फीसदी चढ़ा. अडानी एंटरप्राइजेज के शेयर में 1.80 फीसदी और अंबुजा सीमेंट्स के शेयर में 1.49 फीसदी की तेजी आई.
ये भी पढ़ें
अडानी के मार्केट में जबरदस्त इजाफा
अडानी ग्रुप के शेयरों में इजाफा होने से ग्रुप के मार्केट कैप में भी बढ़ोतरी देखने को मिली. ग्रुप के मार्केट कैप में 52,611 करोड़ रुपए का इजाफा देखने को मिला. सबसे ज्यादा इजाफा अडानी पॉवर के मार्केट में 10,278.74 करोड़ रुपए का देखने को मिला. वहीं दूसरी ओर अडानी पोर्ट के मार्केट कैप में 7,420.07 करोड़ रुपए की बढ़ोतरी देखने को मिली. अडानी एनर्जी सॉल्यूशंस के मार्केट कैप में 9,615.55 करोड़ रुपए का इजाफा हुआ. अडानी ग्रुप की कंपनियों के मार्केट कैप में इजाफा होने से ग्रुप का मार्केट कैप 16,30,648.23 करोड़ रुपए पर पहुंच गया है. वैसे ये आंकड़ा अभी प्री—हिंडनबर्ग रिपोर्ट से पहले के आंकड़ें से कम है. उस समय ग्रुप का मार्केट कैप 19 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा हो गया था. इसका मतलब है कि अभी अडानी ग्रुप को उस वैल्यूएशन पर पहुंचने के लिए करीब 3 लाख करोड़ रुपए की जरुरत है.
अडानी ग्रुप की किस कंपनी के मार्केट कैप में कितना इजाफा
- अडानी इंटरप्राइजेज के मार्केट कैप में 6,555.01 करोड़ रुपए का इजाफा देखने को मिला है.
- अडानी पोर्ट एंड एसईजेड के मार्केट कैप में 7,420.07 करोड़ रुपए का इजाफा देखने को मिला है.
- अडानी पॉवर के मार्केट कैप में 10,278.74 करोड़ रुपए का इजाफा देखने को मिला है.
- अडानी एनर्जी सॉल्यूशंस के मार्केट कैप में 9,615.55 करोड़ रुपए का इजाफा देखने को मिला है.
- अडानी ग्रीन एनर्जी के मार्केट कैप में 8,506.25 करोड़ रुपए का इजाफा देखने को मिला है.
- अडानी टोटल गैस के मार्केट में 4,861.16 करोड़ रुपए का इजाफा देखने को मिला है.
- अडानी विल्मर के मार्केट में 2,469.39 करोड़ रुपए का इजाफा देखने को मिला है.
- एसीसी लिमिटेड के मार्केट कैप में 1,008.42 करोड़ रुपए का इजाफा देखने को मिला है.
- अंबूजा सीमेंट के मार्केट कैप में 1,816.87 करोड़ रुपए का इजाफा देखने को मिला है.
- एनडीटीवी के मार्केट कैप में 79.62 करोड़ रुपए का इजाफा देखने को मिला है.
- अडानी ग्रुप के मार्केट कैप में 52,611 करोड़ रुपए का इजाफा देखने को मिला है.
- अडानी ग्रुप का मौजूदा समय में कुल मार्केट कैप 16,30,648.23 करोड़ रुपए हो गया है.
रिलायंस और टीसीएस के शेयरों की स्थिति
वहीं दूसरी ओर मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों की बात करें तो मामूली गिरावट देखने को मिली है. बीएसई के आंकड़ों के अनुसार रिलायंस इंडस्ट्रीज का शेयर 0.25 फीसदी यानी 7.30 रुपए की मामूली गिरावट के साथ 2969.50 रुपए पर बंद हुआ. वहीं दूसरी ओर टाटा ग्रुप की सबसे बड़ी कंपनी के शेयर में आज 31.70 रुपए की तेजी देखने को मिली है जिसकी वजह से कंपनी का शेयर 3915.25 रुपए पर बंद हुआ. वैसे टाटा ग्रुप की दूसरी कंपनियों की बात करें तो टाटा स्टील के शेयर में 4.62 फीसदी का इजाफा हुआ. वहीं टाटा मोटर्स के शेयर फ्लैट 992 रुपए पर बंद हुए. टाइटन के शेयर में 1.76 फीसदी की गिरावट देखने को मिली. टाटा एलेक्सी के शेयर में 36.20 रुपए की गिरावट देखने को मिली.
रिकॉर्ड लेवल पर पहुंचा शेयर बाजार
वहीं स्थानीय शेयर बाजारों में सोमवार को नए वित्त वर्ष के पहले दिन की शुरुआत मजबूत रही. बीएसई का 30 शेयर पर वाला सूचकांक सेंसेक्स 363.20 अंक यानी 0.49 फीसदी की बढ़त के साथ 74,014.55 अंक पर बंद हुआ. वैसे कारोबारी सत्र के दौरान सेंसेक्स 74254.62 अंकों के साथ लाइफ टाइम हाई पर भी पहुंचा. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 135.10 अंक यानी 0.61 प्रतिशत की बढ़त के साथ 22,462 अंक पर बंद हुआ. दिन में कारोबार के दौरान निफ्टी 22,529.95 अंकों के साथ रिकॉर्ड लेवल पर थी. कारोबारी सत्र के दौरान शेयर बाजार निवेशकों को 6 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा का इजाफा देखने को मिला है.