सड़क पर बर्थडे मनाने और शराब पीकर गाड़ी चलाने के मामले में…- भारत संपर्क

0
सड़क पर बर्थडे मनाने और शराब पीकर गाड़ी चलाने के मामले में…- भारत संपर्क

बिलासपुर पुलिस की लाख मनाही के बावजूद अब भी नियम कायदे की परवाह न करने वाला युवा वर्ग सड़क पर बर्थडे मना रहा है । इन दिनों लगातार ताबड़तोड़ कार्रवाई करने वाले सीएसपी उमेश गुप्ता को रविवार रात को भी सूचना मिली की देर रात कुछ लोग श्रीकांत वर्मा मार्ग चौक एमिगोस क्लब के सामने केक काटकर बर्थडे मना रहे हैं । सूचना पाते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची तो पाया कि कुछ लोग शराब के नशे में वाहन चला रहे हैं और बर्थडे मना रहे हैं। इसी दौरान पुलिस को एमिगोस बार से भी तेज म्यूजिक की आवाज आई। जब देर रात पुलिस एमिगोस बार में पहुंची तो देखा की बार खुला हुआ है। इसके बाद पुलिस ने आबकारी एक्ट के तहत 5 लोगों के खिलाफ कार्रवाई की तो वहीं शराब पीकर वाहन चलाने वाले तीन कार चालक और एक बाइक चालक के खिलाफ भी मोटर व्हीकल एक्ट की कार्यवाही की गई है।

इस दौरान देर रात बार खुला होने पर पुलिस ने आबकारी अधिकारी छबिलाल पटेल को भी सूचित किया जिनके द्वारा एमिगोस बार को सील कर दिया गया। पुलिस ने शराब के नशे में कानून तोड़ने वाले अभिजीत सिंह , चीनू मित्तल अभिषेक शर्मा, आयुष उपाध्याय और एन सुधाकर के खिलाफ कार्रवाई की है ।यह सभी अलग-अलग शहरों के रहने वाले हैं, तो वहीं शराब पीकर गाड़ी चलाने के आरोप में पुलिस ने आनंद , दीपक टंडन, अभिषेक यादव और केशव चंद्राकर के खिलाफ कार्रवाई की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की पहल पर कुनकुरी में ऑडिटोरियम भवन निर्माण हेतु…- भारत संपर्क| छत्तीसगढ़ रजत जयंती वर्ष 2025 कार्यक्रम के तहत महिला एवं बाल…- भारत संपर्क| धर्म पर एकदम से बदल गई PAK की सोच, मरियम नवाज बोलीं- सबका सम्मान जरूरी – भारत संपर्क| बेडरूम में कभी नहीं रखनी चाहिए ये तीन चीजें, हार्वर्ड के डॉक्टर ने बतायी वजह| रिंकू सिंह चाहे कितने भी तूफानी शतक ठोक दीजिए, दुबई में तो पानी ही पिलाना प… – भारत संपर्क