उन्नति उत्सव के दौरान समुदाय में उल्लेखनीय कार्य करने हेतु…- भारत संपर्क
उन्नति उत्सव के दौरान समुदाय में उल्लेखनीय कार्य करने हेतु सम्मानित व्यक्तियों की कहानियाँ
कोरबा। सामाजिक कार्यकर्ता भाग्य श्री ने कोरबा ब्लॉक में 5वीं से 10वीं कक्षा तक के छात्रों के लिए मुफ्त कोचिंग सेंटर की स्थापना करके शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान दिया है। वही उन्होंने अपने आसपास के गांवों में साक्षरता दर को बढ़ाने के साथ कई युवाओं को शिक्षा के लिए प्रोत्साहित भी किया है।बालको का प्रोजेक्ट कनेक्ट कक्षा में सीखने के माध्यम से अपने ग्रेड में सुधार करने,शैक्षणिक प्रशिक्षण पर शिक्षकों को तैयार करने और अपने अनुभवी कर्मचारी स्वयंसेवकों के माध्यम से छात्रों को कैरियर परामर्श सेवाएं प्रदान करने पर काम करके 9वीं-12वीं कक्षा के छात्रों के लिए सरकारी स्कूलों में सीखने के माहौल को बेहतर बनाने पर केंद्रित है। दूसरा व्यक्ति भी आर्थिक हालात की वजह से इंदिरा 10वीं कक्षा के बाद उच्च शिक्षा हासिल करने में असमर्थ थीं। उन्होंने वेदांत स्किल स्कूल (बालको सेंटर) के होटल प्रबंधन ट्रेड में 45 दिनों का निःशुल्क प्रशिक्षण लिया। स्किल स्कूल एक अनूठा संस्थान है जो स्थानीय युवाओं को रोजगार योग्य और आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाने के लिए तकनीकी शिक्षा और व्यावसायिक प्रशिक्षण प्रदान करता है। इंदिरा को छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के होटल डब्ल्यू कैन्यन में काम करने का अवसर मिला। वर्तमान में इंदिरा प्रति माह ₹22,000 से अधिक कमाती हैं और दूसरों को आत्मनिर्भर बनने के लिए प्रेरित करती हैं। उनकी नौकरी करने से परिवार की आर्थिक स्थिति में भी सुधार हुआ। वही तीसरे व्यक्ति हेमलता भी बालको के प्रोजेक्ट नई किरण का हिस्सा हैं, जिसका उद्देश्य माहवारी संबंधी भ्रांतियों एवं मिथकों को उजागर करना, माहवारी के दौरान स्वच्छता एवं प्रबंधन को विकसित करने और सुरक्षित प्रजनन तथा स्वास्थ्य सुनिश्चित करने के लिए माहवारी स्वास्थ्य प्रबंधन (एमएचएम) क्षमता निर्माण के माध्यम से उत्पाद विकल्पों के बारे में जागरूकता बढ़ाना है। प्रशिक्षण के तहत इस परियोजना ने उन्हें कपड़े के पैड सिलाई का कौशल हासिल करने में सक्षम बनाया। आज वह न केवल किशोरियों के बीच माहवारी के बारे में जागरूकता बढ़ाती हैं,बल्कि उन्हें कपड़े के पैड सिलाई का प्रशिक्षण भी देती हैं। वही चौथा व्यक्ति पद्मा राठिया कोरबा के भटगांव क्षेत्र की निवासी पद्मा राठिया बालको की परियोजना मोर जल मोर माटी से जुड़ी एक सशक्त महिला किसान हैं। यह परियोजना मौजूदा संसाधनों के साथ सतही जल प्रबंधन में सुधार, सिंचाई सुविधाओं को बढ़ाने और वर्षा पर निर्भरता को कम करने के लिए बहु-फसल को बढ़ावा देने जैसी पहल के माध्यम से किसानों को समृद्ध करने पर केंद्रित है। पद्मा ने अपने क्षेत्र में वनस्पति और मूंगफली की खेती के लिए महिलाओं को एकजुट करने और प्रेरित करने में उल्लेखनीय प्रयास किया। उन्होंने गांव को कोरबा जिले में इन फसलों के अग्रणी उत्पादक के रूप में स्थापित किया है। पद्मा युवा महिलाओं को सब्जियों की खेती करने के लिए भी प्रोत्साहित करती हैं। वही पांचवा व्यक्ति भी कोरबा जिले के संगमनगर निवासी विजय लक्ष्मी सारथी बी.ए. में स्नातक हैं। तलाक के बाद अपनी बुजुर्ग मां, पिता और बेटे सहित अपने परिवार की जिम्मेदारी संभालती हैं। बालको के प्रोजेक्ट उन्नति के तहत एक नैनो-एंटरप्राइज के माध्यम से टिफिन सेवाएं चलाने के लिए उनको प्रशिक्षण और संसाधन प्रदान किया गया। वर्तमान में वह अपने परिवार का भरण-पोषण करते हुए ₹12,000 से ₹15,000 की मासिक आय अर्जित करती हैं। बालको ने 12 उत्पादों के साथ 7 सूक्ष्म उद्यम इकाइयाँ स्थापित की हैं। प्रोजेक्ट उन्नति के तहत भित्ति कला, गोंकरा लोक कला, मिट्टी की मूर्तियाँ, छत्तीसा (स्थानीय व्यंजन), मशरूम और पेपर बैग आदि। यह परियोजना 534 स्वयं सहायता समूहों का समर्थन करती है जो समुदायों में 5700 से अधिक महिलाओं को प्रभावित करती है।