इजराइल का सीरिया पर एयरस्ट्राइक, ईरानी दूतावास जमींदोज, मिलिट्री एडवाइजर समेत अब तक 7… – भारत संपर्क

0
इजराइल का सीरिया पर एयरस्ट्राइक, ईरानी दूतावास जमींदोज, मिलिट्री एडवाइजर समेत अब तक 7… – भारत संपर्क
इजराइल का सीरिया पर एयरस्ट्राइक, ईरानी दूतावास जमींदोज, मिलिट्री एडवाइजर समेत अब तक 7 मरे

दमिश्क में ईरानी दूतावास पर इजराइल का हमला. (सांकेतिक)

इजराइल के हवाई हमले में दमिश्क में ईरानी दूतावास के कांसुलर डिवीजन की बिल्डिंग को नुकसान पहुंचा. जानकारी के मुताबिक इमारत के अंदर मौजूद सभी लोग मारे गए या घायल हुए हैं. सीरिया की सरकारी मीडिया ने सोमवार को यह जानकारी दी.

वहीं ईरान के अरबी भाषा के सरकारी टेलीविजन अल-आलम और अरबी क्षेत्र के टेलीविजन स्टेशन अल-मदीन ने कहा कि हमले में ईरानी सैन्य सलाहकार जनरल अली रजा जहदी की मौत हो गई. जहदी ने पहले 2016 तक लेबनान और सीरिया में ईरानी कुलीन कुद्स फोर्स का नेतृत्व किया था.

अब तक 7 लोगों की मौत

ईरान के राजदूत हुसैन अकबरी ने इजराइल की निंदा की और कहा कि इस हमले में कम से कम सात लोगों की मौत हो गई. उन्होंने कहा कि बचावकर्मियों को अभी भी लोगों के मलबे में दबे होने की आशंका है. राजदूत ने कहा कि इमारत की सुरक्षा में तैनात दो पुलिस अधिकारी घायल हुए हैं.

ये भी पढ़ें

ईरानी राजदूत का आवास

सीरिया के विदेश मंत्री फैसल मेकदाद ने ईरान के राजदूत अकबरी से मुलाकात के बाद मीडिया को अधिक जानकारी दिए बगैर बताया कि कई लोग मारे गए हैं. ईरान के सरकारी टेलीविजन ने अपनी खबर में कहा कि ईरानी राजदूत का आवास कांसुलर भवन में था, जो दूतावास के बगल में स्थित था. सरकारी समाचार एजेंसी सना ने एक सैन्य स्रोत का हवाला देते हुए कहा कि माज़ेह के कड़ी सुरक्षा वाले इलाके में इमारत जमींदोज हो गई है. राहतकर्मी मलबे में दबे शवों की तलाश कर रहे हैं. इजराइली सेना ने तुरंत कोई टिप्पणी नहीं की.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

1 साल में 25 हिट फिल्में देने वाला अकेला सुपरस्टार, अक्षय-अजय ने इनकी फिल्मों के… – भारत संपर्क| केमिकल वाली सब्जियां हैं नुकसानदायक, गर्मी में घर के गमले में उगाएं ये वेजिटेबल| साई सुदर्शन की कामयाबी का राज़ आया सामने, ऑस्ट्रेलिया की इस लैब में जाने के… – भारत संपर्क| 2025 में Apple मचाएगा धमाल, iPhone नहीं ये नए प्रोडक्ट्स भी होंगे लॉन्च! – भारत संपर्क| मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय, जशपुर जिले के दोकड़ा में…- भारत संपर्क