किडनैप कर ले जा रहे थे बदमाश… पुलिस को देख लड़की ने किया इशारा और फिर बच … – भारत संपर्क

0
किडनैप कर ले जा रहे थे बदमाश… पुलिस को देख लड़की ने किया इशारा और फिर बच … – भारत संपर्क

पुलिस थाना एमआईजी
इंदौर में हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां बस का इंतजार कर रही एक नाबालिग लड़की को दो युवकों ने दिन दहाड़े किडनैप कर लिया. वह उसे जबरन बाइक पर बैठाकर भगा ले गए. तेज रफ्तार बाइक जब खजराना चौराहे से गुजरी तो लड़की ने ट्रैफिक पुलिस को मदद के लिए इशारा कर दिया. डयूटी कर रहे जवान ने यह देख उनके पीछे अपनी बाइक दौड़ा दी.
ट्रैफिक पुलिस के जवानों ने आरोपियों का पीछा कर उन्हें पकड़ लिया. मनचलों के कब्जे से नाबालिग लड़की को छुड़ाया. नाबालिग लड़की को जबरन बाइक पर बैठाकर भगा ले जाने की खबर लोगों को हुई तो गुस्साई भीड़ ने उन्हें पीट दिया. पुलिस आरोपियों को भीड़ से छुड़ाकर थाने ले गई. घटना रविवार शाम 6:30 बजे खजराना चौराहे की है.
लड़की ने मांगी ट्रैफिक पुलिस से मदद
एक बाइक तेज रफ्तार से बंगाली चौराहे की तरफ निकली. जिस पर दो युवकों के बीच में 15 साल की लड़की बैठी हुई थी. वहां यातायात संभाल रहे आरक्षक विजय जाटवाल की नजर बाइक पर पड़ीं. नजरें मिलने पर लड़की ने यातायात पुलिस से इशारों में मदद मांगी. यह देख विजय ने सूबेदार बृजराज अजनार को पूरी बात बताई. इतना सुनते ही सूबेदार ने बाइक दौड़ा दी और बंगाली ब्रिज कट के पास बाइक सवारों को रोक लिया. पुलिस को देखते ही बाइक रोक दोनों युवक भागने लगे. कुछ दूर दौड़ने के बाद सूबेदार और आरक्षक ने उन्हें पकड़ लिया.
ये भी पढ़ें

जबरन बैठाया बाइक पर
पुलिस ने उनसे पूछताछ की लेकिन दोनों युवक अपना नाम पता बताने को तैयार नहीं थे. लड़की से पूछने पर बताया कि वह बस का इंतजार कर रही थी. तभी एक युवक आया और बोला कि बहन यहां मत खड़े रहो. मैं तुमको आगे छोड़ देता हूं. मैं गाड़ी के पास आई, तब तक एक और युवक आया और मुझे जबरदस्ती बाइक पर बैठा लिया. लड़की ने बताया की आरोपियों ने उसका फोन भी छीन लिया था.
भीड़ ने कर दी पिटाई
घटना के बाद पकड़े जाने पर मौजूद भीड़ ने दोनों युवकों की पिटाई शुरू कर दी. पुलिस दोनों युवकों को भीड़ से बचाकर खजराना पुलिस चौकी ले गई. यहां से उन्हें तिलक नगर थाने भेज दिया गया. पकड़े गए दोनों आरोपियों ने अपना नाम लक्की पिता बद्रीलाल चौहान और शिवम पिता सुरेश गोयल बताया. पुलिस रिकॉर्ड में बदमाश लकी पर विजय नगर थाने में 1 दर्जन मुदकमे दर्ज निकले.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

HPBOSE 12th Result Update : हिमाचल प्रदेश बोर्ड दोबारा जांचेगा 12वीं की कॉपियां,…| लापरवाही के चक्कर में दूल्हा-दुल्हन के साथ हुआ खेल, एक गलती के कारण हो गई घटना| रोहित शर्मा ने छोड़ा आसान कैच, अगले ही ओवर में टीम से किया गया बाहर- VIDEO – भारत संपर्क| सर्वे सूची में शामिल हितग्राहियों को मिलेगा पीएम आवास: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय – भारत संपर्क न्यूज़ …| रेलवे मंत्री श्री अश्विनी वैष्णव का केंद्रीय मंत्री श्री…- भारत संपर्क