मार्केट में आ चुके हैं ये ‘नए’ आम, 400 रुपए किलो है दाम |…- भारत संपर्क

0
मार्केट में आ चुके हैं ये ‘नए’ आम, 400 रुपए किलो है दाम |…- भारत संपर्क
मार्केट में आ चुके हैं ये 'नए' आम, 400 रुपए किलो है दाम

आम ने दी दस्तकImage Credit source: Unsplash

गर्मियों ने दस्तक देना शुरू कर दिया है. लोगों के घरों में कूलर से लेकर एसी तक की सफाई शुरू हो चुकी है. इसी गर्म मौसम में ठंडक का एहसास दिलाने वाले नए आम भी मार्केट में पहुंच रहे हैं. हालांकि इनके दाम अभी 400 रुपए प्रति किलो ग्राम तक बने हुए हैं. चलिए जानते हैं कि कौन से आमों ने मार्केट में दस्तक देना शुरू कर दिया है?

भारत में आमों की 300 से ज्यादा वैरायटी मौजूद हैं, इनमें दशहरा से लेकर लंगड़ा, सफेदा, केसरी, तोतापुरी और हापुस काफी पॉपुलर हैं. हर आम की अपनी खासियत है और गर्मियों के मौसम में भी ये एक बार में मार्केट में नहीं आते, बल्कि गर्मी की प्रचंडता के साथ-साथ अलग-अलग की मिठास बढ़ती जाती है, तो उनके खाने का मौसम भी आता है.

हापुस से सफेदा तक आम पहुंचे मार्केट

अगर आप अभी मार्केट में आम खरीदने जाएंगे तो आपको आंध्र प्रदेश का पॉपुलर सफेदा आम आराम से मिल जाएगा. ब्लिंक इंट और स्विगी इंस्टामार्ट जैसे प्लेटफॉर्म पर इस आम को आप आराम से खरीद भी सकते हैं. वहीं आमों में सबसे खास माना जाने वाला हापुस (अल्फांसो) भी इस समय मार्केट में मिल रहा है. इस आम की सबसे अच्छी पैदावार महाराष्ट्र में होती है.

वहीं आपको केसरी और तोतापुरी जैसे आम भी कुछ प्लेटफॉर्म पर मिल जाएंगे. हालांकि ये सारे जगहों पर अभी मौजूद नहीं है. लेकिन आप इन्हें ऑनलाइन ऑर्डर कर सकते हैं. वहीं अगर आपका मन लंगड़ा या दशहरा जैसे आम खाने का है, तब आपको थोड़ा इंतजार करना होगा, क्योंकि इनका सीजन आने में वक्त है.

Mango Price

ऑनलाइन मिल रहे आम की कीमत

400 रुपए किलो है दाम

अगर बात करें आम के दामों की, तो ऑनलाइन सफेदा आम 300 से 350 रुपए किलो तक मिल रहा है. जबकि अल्फांसों की कीमत 400 रुपए किलो तक है. हालांकि जब आम का सीजन अपने चरम पर होता है, तब सफेदा आम की कीमत 60 से 100 रुपए किलो के बीच बनी रहती है. जबकि अल्फांसो की कीमत लगभग इतनी ही रहती है. इसमें बहुत मामूली फर्क ही आता है. इस बीच ब्लिंकइट ने कई सेलिब्रिटीज से लेकर क्रिकेटर्स को फ्री में आम के पैकेट भी भेजे हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

आर्मी बेस वर्कशॉप में बड़ा हादसा, कर्मचारी पर गिरा बोफोर्स तोप का भारी भरकम… – भारत संपर्क| नए कप्तान के ऐलान से पहले ही गैरी कर्स्टन ने छोड़ा पाकिस्तान, बाबर की जगह ल… – भारत संपर्क| सारे दुर्गा उत्सव एक तरफ और बंगाली स्कूल का दुर्गा उत्सव एक…- भारत संपर्क| मांड में मछली मारने के दौरान युवक डूबा, गोताखोरों की टीम खोजबीन में जुटी – भारत संपर्क न्यूज़ …| मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने एक पेड़ मां के नाम अभियान के अंतर्गत लगाया केसर आम का पौधा – भारत संपर्क न्यूज़ …