तुर्किये के नाइटक्लब में लगी भीषण आग, 29 लोग जिंंदा जले, 5 गिरफ्तार | Massive fire… – भारत संपर्क

0
तुर्किये के नाइटक्लब में लगी भीषण आग, 29 लोग जिंंदा जले, 5 गिरफ्तार | Massive fire… – भारत संपर्क
तुर्किये के नाइटक्लब में लगी भीषण आग, 29 लोग जिंंदा जले, 5 गिरफ्तार

इस्तांबुल के नाइटक्लब में भीषण आग लगने से 29 लोगों की मौत

इस्तांबुल के नाइटक्लब में भीषण आग लगने की खबर सामने आई है. इसमें 29 लोगों की मौत हो गई और 7 लोगों की हालत गंभीर है. लोगों का मानना है किसी साजिश के तहत ये आग लगाई गई है. इस मामले में कई लोगों को गिरफ्तार भी किया जा चुका है.

स्थानीय मीडिया के मुताबिक, तुर्किये के इस्तांबुल में एक नाइटक्लब में दिन के समय आग लग गई. उस समय यहां मरम्मत का काम चल रहा था. इसमें अब तक कम से कम 29 लोगों की मौत की खबर सामने आई है. इस्तांबुल के गवर्नर ऑफिस की ओर से कहा गया है कि आठ अन्य लोग घायल हो गए हैं. इनमें से सात की हालत को ज्यादा गंभीर बताया जा रहा है.

16 मंजिल की बिल्डिंग में था क्लब

भीषण आग से जुड़े कई विडियो भी सामने आए हैं. ये क्लब शहर के यूरोपीय हिस्से के बेसिकटास जिले में लगी. कहा जा इस आग में जान गंवाने वाले सभी वर्कर थे जो कंस्ट्रक्शन का काम कर रहे थें. 16 मंजिल की बिल्डिंग के बेसमेंट में नाईट क्लब था. तुर्की के न्याय मंत्री यिलमाज टुनक ने एक्स ( पूर्व में ट्विटर ) पर इसकी जानकारी दी, उन्होंने कहा है कि पांच लोगों के गिरफ्तारी वारंट जारी किए गए हैं. इसमें नाइट क्लब मैनेजमेंट के तीन लोग और कंस्ट्रक्शन से जुड़ा एक व्यक्ति भी शामिल है. इस पर उन्होंने लिखा इस्तांबुल के बेसिकटास जिले के गेरेटेपे जिले में लगी आग में अपनी जान गंवाने वालों के लिए शोक जताया और साथ ही उन्होंने घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना भी की.

ये भी पढ़ें

अभी तक 5 लोग गिरफ्तार

जानकारी देते हुए उन्होंने कहा इस मामले की न्यायिक जांच शुरू की जा चुकी है. इस जांच में 3 सरकारी अधिकारीयों को नियुक्त किया गया है. घटनास्थल पर की जांच जारी है और सबूत जुटाए जा रहें हैं. तीन विशेषज्ञों की एक टीम आग के कारणों को जानने के लिए लगातार काम कर रही है. बताया जा रहा है इस मामले में अभी तक 5 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. सभी पहलुओं पर बारीकी से जांच चल रही है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

रोहित शर्मा ने छोड़ा आसान कैच, अगले ही ओवर में टीम से किया गया बाहर- VIDEO – भारत संपर्क| सर्वे सूची में शामिल हितग्राहियों को मिलेगा पीएम आवास: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय – भारत संपर्क न्यूज़ …| रेलवे मंत्री श्री अश्विनी वैष्णव का केंद्रीय मंत्री श्री…- भारत संपर्क| Air Conditioner: बढ़ता AC का बिल कैसे होगा कम? कैसे मिलेगी राहत – भारत संपर्क| Delhi NCE Weather: दिल्ली-NCR धूल भरी आंधी का कहर, जगह-जगह गिरे ओले; हो रही… – भारत संपर्क