सीमेंट सेक्टर में हो रहा 35000 करोड़ का निवेश, आपको कैसे…- भारत संपर्क

0
सीमेंट सेक्टर में हो रहा 35000 करोड़ का निवेश, आपको कैसे…- भारत संपर्क
सीमेंट सेक्टर में हो रहा 35000 करोड़ का निवेश, आपको कैसे होगा फायदा?

बदलन जाएगा देश का सीमेंट सेक्टर

देश के सीमेंट सेक्टर में बहुत जल्द कई बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं. करीब 2 साल पहले ही अडानी ग्रुप ने देश के सीमेंट सेक्टर में तब बड़ा बदलाव लाया था, जब उन्होंने होलसिम के भारतीय कारोबार को खरीद लिया था और देश की दूसरी सबसे बड़ी सीमेंट कंपनी बन गई थी. अब इस सेक्टर में एक बार फिर बड़े निवेश का ऐलान हुआ है.

देश की सबसे बड़ी सीमेंट कंपनी ‘अल्ट्राटेक सीमेंट’ जहां अगले 3 साल में बड़ा निवेश करने जा रही है. वहीं श्री सीमेंट ने भी हाल में एक नया सीमेंट प्लांट ओपन किया है.

अल्ट्राटेक लगाएगी 32,400 करोड़

आदित्य बिड़ला ग्रुप की कंपनी अल्ट्राटेक सीमेंट ने अगले 3 साल में 32,400 करोड़ रुपए इंवेस्ट करने का ऐलान किया है. कंपनी छत्तीसगढ़ और तमिलनाडु में दो नए प्रोजेक्ट लगाएगी. इससे कंपनी की सीमेंट सालाना उत्पादन क्षमता 15.16 करोड़ टन हो जाएगी. अगर बीते 20 साल को देखें तो आदित्य बिड़ला ग्रुप की अल्ट्राटेक सीमेंट ने 11 गुना वृद्धि दर्ज की है.

श्री सीमेंट ने शुरू किया आंध्र प्रदेश में प्लांट

सीमेंट सेक्टर की एक अन्य कंपनी श्री सीमेंट ने 2500 करोड़ रुपए के निवेश से आंध्र प्रदेश के गुंटूर में 30 लाख टन की क्षमता वाला सीमेंट प्लांट शुरू किया है. ये एक इंटीग्रेटेड सीमेंट फैक्टरी है. इसके बाद श्री सीमेंट की टोटल प्रोडक्शन कैपेसिटी 5.64 करोड़ टन हो गइै है.

क्या आपको होगा इससे फायदा?

सीमेंट कंपनियों के इस इंवेस्टमेंट से देश की सीमेंट प्रोडक्शन कैपेसिटी बढ़ेगी. इससे देश में सीमेंट की बढ़ती मांग को पूरा करने और बढ़ती कीमतों को नियंत्रित रखने में मदद मिल सकती है. इतना ही नहीं सीमेंट सेक्टर में काफी नौकरियां पैदा होती हैं. जैसे श्री सीमेंट के आंध प्रदेश वाले प्लांट से 700 डायरेक्ट और करीब 1300 इनडायरेक्ट जॉब्स पैदा होंगी. इसी तरह अल्ट्राटेक सीमेंट ने भी हजारों नौकरियां जेनरेट होने की बात कही है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय का हरगवां गांव में औचक दौरा – भारत संपर्क न्यूज़ …| बेन स्टोक्स ने जिसका करियर बनवाया, उसने पूरी वेस्टइंडीज को हिलाया, आयरलैंड … – भारत संपर्क| *श्री जगन्नाथ मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में निकली भव्य कलश यात्रा…- भारत संपर्क| जब माधुरी दीक्षित को अपनी फिल्म में लेकर डर रहे थे सुभाष घई, एक्ट्रेस से साइन… – भारत संपर्क| HPBOSE 12th Result Update : हिमाचल प्रदेश बोर्ड दोबारा जांचेगा 12वीं की कॉपियां,…