झूठी किडनैपिंग, पैसों के लिए खुदकुशी की धमकी… 14 दिन बाद ऐसे पकड़ी गई कोट… – भारत संपर्क

0
झूठी किडनैपिंग, पैसों के लिए खुदकुशी की धमकी… 14 दिन बाद ऐसे पकड़ी गई कोट… – भारत संपर्क

प्रतीकात्मक तस्वीर.
शिवपुरी की रहने वाली एक छात्रा को उसके परिजनों ने नीट की तैयारी के लिए कोटा भेजा था. कुछ दिन पहले उसके परिजनों के पास छात्रा की कुछ तस्वीरें भेजकर 30 लाख रुपये की फिरौती मांग गई थी. इस मामले में परिजनों ने तुरंत राजस्थान पुलिस को सूचना दी. संपन्न घर की छात्रा के किडनेप होने की सूचना शिवपुरी पुलिस को भी दी गई. बात केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया तक भी पहुंची थी जिस पर उन्होंने जांच के आदेश दिए थे और राजस्थान सरकार से भी बात की थी. दो राज्यों की पुलिस इस पूरे मामले में पड़ताल कर रही थी उसी वक्त इसके तार हर बार इंदौर से जुड़ रहे थे.
पुलिस को पता चला कि कोटा में रहने वाली छात्रा काव्या को किडनेप करने की साजिश इंदौर में उसके दोस्त हर्षित के एक दोस्त के फ्लैट में की गई है. इसके बाद इंदौर क्राइम ब्रांच की मदद से कोटा पुलिस ने किडनेप हुई छात्रा के दोस्त हर्षित के दोस्तों को पकड़ा. उनसे जब पूछताछ की गई तो पूरे किडनैपिंग का खुलासा हो गया. इंदौर में पकड़े गए युवकों ने कोटा पुलिस को बताया कि जिस युवती को माता-पिता ने पढ़ने के लिए कोटा में भेजा था, वह छात्रा कोटा में नहीं रही रही थी बल्कि वह अपने दोस्त हर्षित के साथ लिव इन में रहती थी.
खुद बनाया झूठी किडनैपिंग का प्लान
छात्रा को नीट एग्जाम में फेल होने का डर था, इसलिए उसने अपने ही घरवालों से 30 लाख रुपए की फिरौती मांगने का और किडनैपिंग का प्लान बनाया. छात्रा ने अपने घरवालों को मैसेज कर दिया. पूरे मामले का खुलासा हो गया है लेकिन, युवती अपने दोस्त हर्षित के साथ तभी से लापता थी. इन दोनों को इंदौर-कोटा और शिवपुरी पुलिस लगातार ढूंढने में जुटी थी. इतने में छात्रा का एक सीसीटीवी फुटेज सामने आया.
ये भी पढ़ें

इंदौर में मिली छात्रा
इंदौर से काव्या अपने दोस्त हर्षित के साथ भागकर अमृतसर चली गई थी. अमृतसर में रहने के बाद जब पैसों की तंगी आई तो वहां से वापस इंदौर के खुडै़ल थाना क्षेत्र में अपनी एक दोस्त के यहां रहने लगी. इंदौर में भी तंगी से परेशान हो गई थी, जिसके बाद काव्याा ने अपनी महिला मित्र के मोबाइल से आत्महत्या करने का मैसेज अपने पिता को भेज दिया. इसे इंदौर क्राइम ब्रांच ने ट्रेस कर लिया. लोकेशन के हिसाब से पुलिस वहां पहुंच गई और काव्या उसके दोस्त हर्षित को पकड़ लिया. पूरे मामले की जानकारी कोटा पुलिस को दे दी गई है. जल्द ही कोटा पुलिस दोनों को राजस्थान लेकर जाएगी और वहां पर खुलासा करेगी. एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया के ने बताया कि पूरे मामले की जानकारी कोटा पुलिस को दे दी गई है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

जब माधुरी दीक्षित को अपनी फिल्म में लेकर डर रहे थे सुभाष घई, एक्ट्रेस से साइन… – भारत संपर्क| HPBOSE 12th Result Update : हिमाचल प्रदेश बोर्ड दोबारा जांचेगा 12वीं की कॉपियां,…| लापरवाही के चक्कर में दूल्हा-दुल्हन के साथ हुआ खेल, एक गलती के कारण हो गई घटना| रोहित शर्मा ने छोड़ा आसान कैच, अगले ही ओवर में टीम से किया गया बाहर- VIDEO – भारत संपर्क| सर्वे सूची में शामिल हितग्राहियों को मिलेगा पीएम आवास: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय – भारत संपर्क न्यूज़ …