‘यस सर’ बस इतना बोलकर लिया विराट कोहली का विकेट, 20 लाख के इस बॉलर ने पूरा … – भारत संपर्क

0
‘यस सर’ बस इतना बोलकर लिया विराट कोहली का विकेट, 20 लाख के इस बॉलर ने पूरा … – भारत संपर्क

बाएं हाथ के स्पिनर मनिमारन सिद्धार्थ ने IPL में अपना पहला विकेट विराट कोहली को आउट कर लिया.Image Credit source: PTI
लखनऊ सुपर जायंट्स ने आईपीएल 2024 का अपना पहला ही मैच जीतने के बाद जबरदस्त अंदाज में वापसी की है. केएल राहुल की कप्तानी वाली इस टीम ने अपने अगले दोनों मैच जीत लिए. लखनऊ की इन दोनों ही जीत में सबसे ज्यादा चर्चा युवा तेज गेंदबाज मयंक यादव ने बटोरी है, जिनकी रफ्तार ने पहले पंजाब किंग्स और फिर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को चित कर दिया. लेकिन मयंक के अलावा एक और नए गेंदबाज ने बेंगलुरु के खिलाफ बिना कोई सनसनी फैलाए चुपके से अपना काम कर दिया. सिर्फ काम नहीं किया, बल्कि कोच से किया वादा निभाया.
एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में मंगलवार 2 मार्च की शाम बेंगलुरु और लखनऊ की टक्कर हुई थी. इस मैच में लखनऊ ने पहले बैटिंग की और 181 रन का स्कोर खड़ा किया. अब चिन्नास्वामी की पिच पर ये स्कोर ज्यादा बड़ा था नहीं और जिस तरह का आगाज इस सीजन में विराट कोहली ने किया था, उससे तो यही लग रहा था कि उन्हें रोकना मुश्किल होगा, वो भी रन चेज में तो वो लखनऊ के लिए आफत साबित होंगे. लेकिन ऐसा नहीं हो सका.
सिर्फ दूसरा मैच, पहला ही विकेट कोहली का
बेंगलुरु की पारी के 5वें ओवर की दूसरी गेंद को विराट कोहली लेग साइड में खेलने की कोशिश में बैकवर्ड पॉइंट की ओर कैच दे बैठे. ये सब इसलिए हुआ क्योंकि उनके सामने लेफ्ट आर्म स्पिनर था, जो अक्सर इस फॉर्मेट में विराट की कमजोरी साबित हुआ है. लेकिन ये कोई बहुत अनुभवी या दिग्गज स्पिनर नहीं था, बल्कि 25 साल के मनिमारन सिद्धार्थ थे, जो IPL में सिर्फ दूसरा मैच खेल रहे थे.सिद्धार्थ का आईपीएल में ये पहला ही विकेट था और वो भी लीग इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले विराट कोहली का.
मैच से पहले किया था वादा
ये विकेट इसलिए स्पेशल था क्योंकि उन्होंने कोच जस्टिन लेंगर से इसका वादा किया था. मैच के बाद लखनऊ ने सोशल मीडिया पर टीम के ड्रेसिंग रूम का एक वीडियो पोस्ट कर इसका खुलासा किया. इसमें कोच लेंगर ने बताया कि उन्होंने जब प्रैक्टिस में सिद्धार्थ को एक ‘आर्म बॉल’ डालते हुए देखा, तो सीधे पूछ लिया कि क्या वो विराट का विकेट लेंगे? इसके जवाब में सिद्धार्थ ने सिर्फा इतना कहा- ‘यस सर’.

कौन हैं सिद्धार्थ?
बस, फिर क्या था, सिद्धार्थ ने चिन्नास्वामी स्टेडियम में विराट के 100वें टी20 मैच को अपनी बॉलिंग से बिगाड़ दिया और RCB को पहला झटका दिया. सिद्धार्थ ने पंजाब किंग्स के खिलाफ पिछले मैच से ही अपना डेब्यू किया था. तमिलनाडु के इस स्पिनर ने अभी तक 9 टी20 मैच खेले हैं और 19 विकेट हासिल कर लिए हैं. वहीं 7 फर्स्ट क्लास मैचों में वो 27 विकेट अपने नाम कर चुके हैं. IPL में वो इससे पहले दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के ड्रेसिंग रूम का हिस्सा रह चुके थे लेकिन पहली बार मौका उन्हें लखनऊ ने ही इस सीजन में दिया. सिद्धार्थ को लखनऊ ने 20 लाख रुपये के बेस प्राइस पर खरीदा था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

गर्मियों में हाथों पर हो गई है टैनिंग, इन घरेलू मास्क से निखारे रंगत| इंसानी भेजे का पीता था सूप… नरभक्षी राजा कोलंदर को उम्रकैद, फार्महाउस से … – भारत संपर्क| दिल्ली में झुलसती गर्मी से मिलेगी राहत, आज हो सकती है बारिश… UP-बिहार का…| मुख्यमंत्री ने नक्सल मुठभेड़ में शहीद जवान मेहुल भाई को दी श्रद्धांजलि – भारत संपर्क न्यूज़ …| आमिर खान की 5 महाबकवास फिल्में, एक ने तो मेकर्स के 300 करोड़ डुबो दिए थे – भारत संपर्क