ताइवान में भूकंप लेकिन बाज नहीं आया चीन, आपदा में ढूंढा अवसर | taiwan earthquake… – भारत संपर्क

0
ताइवान में भूकंप लेकिन बाज नहीं आया चीन, आपदा में ढूंढा अवसर | taiwan earthquake… – भारत संपर्क
ताइवान में भूकंप लेकिन बाज नहीं आया चीन, आपदा में ढूंढा अवसर

ताइवान में भयंकर भूकंप

ताइवान के कई शहर बुधवार को भूकंप के तेज झटकों से दहल गए. भूकंप की तीव्रता 7.2 मापी गई है. भूकंप से देश में भयानक तबाही मची है. कई इमारतें जमींदोज हो गई हैं और इनमें कई लोगों के दबे होने की आशंका है. भूकंप के बाद ताइवान ने आपातकाल मंत्रालय का गठन किया और बचाव कार्य के लिए सेना ने खास यूनिट गठन किया गया है.

इस मुश्किल घड़ी में चीन ने ताइवान के लिए और मुसीबत बढ़ा दी है. ताइवान में भूकंप से ठीक एक घंटे पहले चीन ने एक सैटेलाइट लांच किया. ताइवान की सरकार जहां राहत कार्यों में जुटी है वहीं ताइवान का रक्षा मंत्रालय चीन की हरकतों पर नजर बनाए हुए है.

भूकंप आने के दौरान चीन ने ताइवान के एयरस्पेस में 30 लड़ाकू विमान और 9 समुद्री जहाज भेजकर दबाव बनाने की कोशिश की. चीन की इस इस हरकत के बाद ताइवान की सरकार को दो मोर्चों पर निगरानी रखनी पड़ रही है. ताइवान और चीन के बीच दशकों पुराना विवाद इस वक्त गर्माया हुआ है. ताइवान को लेकर दोनों देशों में पहले से ही विवाद है.

भूकंप ने मचाई तबाही

भूकंप के बाद ताइवान से कई दर्दनाक तस्वीरें सामने आ रही हैं. देश में इमारते ताश के पत्तों की तरह ढहती नजर आ रही हैं. भूकंप के बाद ताइपे में स्पीड ट्रेन सेवा रोकी गई है, कई इलाकों से बिजली भी काट दी गई है. भूकंप का असर फिलिपींन और जपान में भी देखने मिला है, जापान में समुद्र में 3 मीटर ऊंची लहरें उठने का अलर्ट जारी किया गया है. इसके अलावा चीन और शंघाई में भी भूकंप का कहर देखने मिला है.

भूकंप से अफरातफरी

भूकंप आने के बाद ताइवान में अफरातफरी मच गई. अंडरग्राउंड ट्रेन में भूकंप के दौरान भगदड़ मच गई. इसे आलावा एक फोटो में देखा जा सकता है कि भूकंप के बाद एक इमारात तिर्छी हो गई है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लैपटॉप के ये शॉर्टकट जान लेंगे तो मिनटों में हो जाएगा सब काम, ये ट्रिक्स करेंगी… – भारत संपर्क| मुख्यमंत्री विष्णु देव साय का हरगवां गांव में औचक दौरा – भारत संपर्क न्यूज़ …| बेन स्टोक्स ने जिसका करियर बनवाया, उसने पूरी वेस्टइंडीज को हिलाया, आयरलैंड … – भारत संपर्क| *श्री जगन्नाथ मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में निकली भव्य कलश यात्रा…- भारत संपर्क| जब माधुरी दीक्षित को अपनी फिल्म में लेकर डर रहे थे सुभाष घई, एक्ट्रेस से साइन… – भारत संपर्क