5 महीने बाद जिनपिंग बाइडेन में हुई बात, ताइवान पर चीनी राष्ट्रपति ने दी ये चेतावनी |… – भारत संपर्क

0
5 महीने बाद जिनपिंग बाइडेन में हुई बात, ताइवान पर चीनी राष्ट्रपति ने दी ये चेतावनी |… – भारत संपर्क
5 महीने बाद जिनपिंग-बाइडेन में हुई बात, ताइवान पर चीनी राष्ट्रपति ने दी ये चेतावनी

जो बाइडेन और शी जिनपिंग (फाइल फोटो)/AFP

अमेरिका और चीन की दुश्मनी किसी से छिपी नहीं है. दोनों ही देश एक दूसरे के घोर विरोधी है. अमेरिका ने चीन की कई कंपनियों को अपने यहा बैन कर रखा है. लेकिन दुनिया भर में बढ़ रहे संकट को देखते हुए दोनों देशों के राष्ट्रपतियों ने एक बार फिर बात शुरू की है. मंगलवार को राष्ट्रपति जो बाइडेन और शी जिनपिंग ने फोन पर एक दूसरे से कई मुद्दों पर बात की. दोनों नेताओं की ये बातचीत 5 महीने बाद हुई है. इससे पहले नवंबर में दोनों नेताओं ने बात की थी.

व्हाइट हाउस ने दोनों नेताओं के बीच हुई एक घंटे 45 मिनट की बातचीत को कई मुद्दों पर ‘स्पष्ट और रचनात्मक’ बताया है. व्हाइट हाउस ने कहा कि बाइडेन ने ताइवान स्ट्रेट में ‘शांति और स्थिरता’ बनाए रखने की आवश्यकता पर जोर दिया. इसके अलावा रूस रक्षा उद्योग के लिए चीन के समर्थन पर भी बाइडेन ने चिंता जताई हैं. चीन के राष्ट्रपति ने भी ताइवान मुद्दे पर अमेरिका से दूरे रहने का आग्रह किया है. दोनों काउंटरपार्ट्स ने रूस-युक्रेन जंग और गाजा जंग को लेकर भी चर्चा की.

“ताइवान संप्रभुता रेडलाइन”

मंगलवार को हुई बातचीत में दोनों देशों के बीच लंबे समय से चल रहा तनाव भी साफ देखने मिला जिसमें शी ने ताइवान में संप्रभुता के सवालों को ‘रेड लाइन’ बताया है, जिसको अमेरिका पार न करे. दोनों नेताओं के बीच हुई ये बात कई दिनों से हो रही डिप्लोमेटिक कोशिशों का नतीजा है, जिसमें अमेरिकी ट्रेजरी सचिव जेनेट येलेन इस हफ्ते चीन की यात्रा करने वाली हैं और राज्य सचिव एंटनी ब्लिंकन भी आने वाले हफ्तों चीन की यात्रा कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें

चाइना सेंट्रल टेलीविज़न (CCTV) के मुताबिक शी ने बाइडेन से कहा कि दोनों देशों को एक साल के लिए ‘कोई टकराव नहीं’ की बेसलाइन के सिद्धांत अपनाना चाहिए. शी ने कहा, हमें स्थिरता को प्राथमिकता देनी चाहिए और एक दूसरे की परेशानी नहीं बढ़ानी चाहिए, सीमा पार नहीं करनी चाहिए.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

जब विशाल काय अजगर ने मुंगेली में रोक दी ट्रैफिक- भारत संपर्क| पिता-भाई ने की दो-दो शादी, लेकिन ये सुपरस्टार घूम रहा अकेला, 2900 करोड़ की है… – भारत संपर्क| पहाड़ी कोरवा के पीएम जनमन आवास में पहुंचे मुख्यमंत्री – भारत संपर्क न्यूज़ …| 1 या 2 नहीं, भारत में अगले हफ्ते लॉन्च होंगे ये नए 4 स्मार्टफोन्स – भारत संपर्क| ‘मेरा बेटा विशाल तो…’, 25 शादियां करने वाली फ्रॉड दुल्हन अनुराधा ने 7 साल… – भारत संपर्क