Gold Silver Price New Record : सोना पहुंचा ऑल टाइम हाई पर,…- भारत संपर्क

0
Gold Silver Price New Record : सोना पहुंचा ऑल टाइम हाई पर,…- भारत संपर्क
Gold Silver Price New Record : सोना पहुंचा ऑल टाइम हाई पर, इतना हुआ दाम, क्या अब जाएगा 70 पार?

सोने के दाम ने बनाया नया रिकॉर्ड

भारत में सोना हमेशा से एक सुरक्षित निवेश माना जाता रहा है, अब तो ये जबरदस्त रिटर्न भी दे रहा है. बुधवार को सोने की कीमत अपने ऑल टाइम हाई पर पहुंच गई, जबकि चांदी ने भी एक नया रिकॉर्ड स्तर छुआ है. ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि क्या सोना आने वाले दिनों में 70,000 रुपए के पार पहुंच जाएगा. वहीं चांदी अपने पिछले सारे रिकॉर्ड तोड़ देगी. चलिए जानते हैं कि बुधवार को सोने का भाव कहां पहुंचा?

इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (IBJA) की वेबसाइट के मुताबिक बुधवार को कारोबार के दौरान सोने का भाव 295 रुपए चढ़कर 69,256 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गया. इस साल अब तक सिर्फ 3 महीने में ही सोने के दाम 5,954 रुपए बढ़ चुके हैं. एक जनवरी को सोना 63,302 रुपए पर था.

वहीं दिल्ली के सर्राफा बाजार में बुधवार को सोने का हाजिर भाव 830 रुपए के उछाल के साथ 69,200 रुपए प्रति 10 ग्राम के नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया. एचडीएफसी सिक्योरिटीज के मुताबिक यह दूसरा मौका है जब एक ही हफ्ते में सोने के दाम रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचे हैं. पिछले दिन कारोबार समाप्ति पर सोने के भाव 68,370 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुए थे.

ये भी पढ़ें

चांदी भी सोने के नक्शे कदम पर

इस बीच चांदी की कीमतों में भी सोने जैसी तेजी का रुख देखा गया. इसका स्पॉट प्राइस 1,700 रुपए के जोरदार उछाल के साथ 80,700 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंचकर बंद हुआ. जबकि एक दिन पहले चांदी का भाव 79,000 रुपए प्रति किलोग्राम पर बंद हुआ था.

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के रिसर्च एनालिस्ट सौमिल गांधी का कहना है कि विदेशी बाजारों में मजबूती के रुख के चलते देश में भी सोने के भावों में मजबूती दिखी है. विदेशी बाजार यानी कॉमेक्स में गोल्ड का हाजिर भाव 2,275 डॉलर प्रति औंस रहा है, ये पिछले बंद भाव से 20 डॉलर अधिक है. इसके अलावा चांदी भी बढ़त के साथ 26.25 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड हो रही है. पिछले कारोबारी सत्र में यह 25.55 डॉलर प्रति औंस पर बंद हुई थी.

जेएम फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड के प्रणव मेर का कहना है कि पश्चिम एशिया में तनाव बढ़ने की आशंका के बीच सुरक्षित निवेश विकल्प के रूप में सोने की मांग बढ़ रही है.

क्या 70 पार जाएगा सोना?

एचडीएफसी सिक्योरिटीज में कमोडिटी करेंसी के हेड अनुज गुप्ता का कहना है कि चीन में मैन्युफैक्चरिंग और इंडस्ट्रीयल एक्टिविटी काफी बेहतर हुई है. इसकी वजह से चांदी की इंडस्ट्रियल डिमांड में इजाफा देखने को मिला है. यही कारण है कि चांदी के दाम में इजाफा देखने को मिल रहा है. उन्होंने बताया कि दिवाली तक चांदी के दाम 81,000 से 82,000 रुपए के लेवल पर पहुंच सकती है. वहीं दूसरी ओर गोल्ड की कीमत दिवाली तक 71 से 72 हजार रुपए के लेवल पर पहुंच सकती है.

( इनपुट- एजेंसी / सौरभ शर्मा )

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

खूब हो रही थी पिटाई, फिर विराट कोहली ने दिया खास ज्ञान, अगली गेंद पर सुयश न… – भारत संपर्क| मुख्यमंत्री की पहल से जशपुर जिले में होगा आवागमन की सुविधा सुगम – भारत संपर्क न्यूज़ …| रतनपुर नगर पालिका परिसर में ठेकेदार की लापरवाही से शासकीय…- भारत संपर्क| अपनी ही छात्राओं को बुरी नीयत से बैड टच करने वाला शिक्षक…- भारत संपर्क| आछीमार के शासकीय स्कूल व आंगनबाड़ी को बिना शासकीय प्रक्रिया…- भारत संपर्क