सांसद ज्योत्सना महंत ने माना भ्रष्टाचार हुआ है तो आवाज क्यों…- भारत संपर्क
सांसद ज्योत्सना महंत ने माना भ्रष्टाचार हुआ है तो आवाज क्यों नहीं उठाया, हार के डर से बौखला गए हैं महंत, खो चुके हैं मानसिक संतुलन: लखन लाल देवांगन
कोरबा। फिर से बड़ी और बुरी हार सामने देख कर कांग्रेस अपने असली रूप में आती जा रही है। मोदी का सर फोड़ देने के आव्हान की बात डॉ चरण दास महंत ने कही है। छत्तीसगढ़ के नेता प्रतिपक्ष चरण दास महंत का प्रधानमंत्री के लिए दिया गया बयान, हिंसक बयान है, भड़काऊ है, उग्र है। देश की संवैधानिक मर्यादाओ को तोड़ने वाला बयान है। जनता अपने प्रिय प्रधानसेवक के लिए इस प्रकार से बयान कभी बर्दाश्त नहीं करेगी। कांग्रेस को सबक सिखायेगी। जनता उन्हें माफ नहीं करेगी, करार जवाब देगी, देश के प्रधानसेवक के खिलाफ अभद्र टिप्पणी देश और छत्तीसगढ़ की जनता को मंजूर नहीं।ज्योत्स्ना महंत ने कहा है कि कांग्रेस शासन काल में भ्रष्टाचार हुआ है लेकिन वे शामिल नहीं है। जब वह भ्रष्टाचार में लिप्त नहीं थी तो आवाज क्यों नहीं उठाया। उक्त बातें प्रेस वार्ता के दौरान छत्तीसगढ़ के कैबिनेट मंत्री लखन लाल देवांगन ने कही। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को अपमानित करने का उन्हे गालियां देने का कांग्रेस का पुराना इतिहास है। इतिहास इस बात का भी गवाह है कि कांग्रेस ने जितनी गालियां मोदी को दी है जनता ने उसे गहना बनाया है और कांग्रेस को सबक सिखाया है। उन्होंने कहा कि दुर्भाग्यजनक है कि आज भी कांग्रेस के नेता अपने अहंकार में कार्यकर्ताओं को कुछ नही समझते। आज भी कार्यकर्ताओ को ही दोष देना, उनकी गलतियों गिनना इनके अहंकार को दिखाता है। देवांगन ने कहा कि कांग्रेस में भूपेश जैसे नेताओं की वजह से भगदड़ मची है, लेकिन कांग्रेस छोड़ने वालो को चप्पल से पीटने की बात कहना न केवल अपराध है, बल्कि अनैतिक भी है। क्या कांग्रेस के नेता अपने कार्यकर्ताओ को अपना गुलाम समझते हैं। अनेक वरिष्ठ कार्यकर्ताओ ने कांग्रेस के नेताओं से अपनी जान का खतरा बताया है। सबको भाजपा सरकार ने सुरक्षा दी है। उन्होंने कहा कि हम कांग्रेस नेताओ को चेतावानी दे रहे हैं कि ऐसी हरकतो से बाज आयें। कोई भी कार्यकर्ता चाहे किसी भी दल में रहे हों, वे भारत के नागरिक हैं, छत्तीसगढ़ के निवासी हैं। उनकी सुरक्षा हमारी जिम्मेदारी है, और हम वह करेंगें ।
बॉक्स
पूर्व कलेक्टर के भ्रष्टाचार की शिकायत के सवाल से बचते नजर आए
प्रेस वार्ता के दौरान गत दिनों ईडी के द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में श्री देवांगन ने कहा कि भाजपा शासन काल में कोई भ्रष्टाचार नहीं हुआ है, जो भी भ्रष्टाचार हुआ है कांग्रेस के शासनकाल में हुआ है। जब उनसे पूछा गया कि भाजपा के कद्दावर आदिवासी नेता ननकी राम कंवर ने पूर्व जिला कलेक्टर पर डीएमएफ में भ्रष्टाचार के आरोप लगाए हैं। जिन्हें भाजपा शासन काल में बड़े पद से नवाजा गया है। इस सवाल के जवाब में बचते हुए उन्होंने कहा कि शिकायत ननकी राम कंवर ने की है तो इसका जवाब वही दे सकते हैं।