आईजी ने ली रेंज स्तरीय बैठक,  नाबालिगो से संबंधित डायवर्सन…- भारत संपर्क

0
आईजी ने ली रेंज स्तरीय बैठक,  नाबालिगो से संबंधित डायवर्सन…- भारत संपर्क

बुधवार को आई.जी.पी. कार्यालय बिलासपुर के मीटिंग हॉल में पुलिस महानिरीक्षक बिलासपुर के अध्यक्षता में अभिसरण बैठक ली गई। जिसमें पुलिस विभाग के अधिकारीगण, सचिव जिला विधिक प्राधिकरण, जिला बाल संरक्षण अधिकारी बिलासपुर, प्रभारी बाल सुधार गृह बिलासपुर, प्रभारी बाल कल्याण समिति, सी. डबल्यू.सी. बिलासपुर, जिला बाल कल्याण इकाई, सखी वन स्टाफ सेंटर जिला बिलासपुर, जिला शिक्षा अधिकारी बिलासपुर, जिला श्रम अधिकारी बिलासपुर, रेल्वे निरीक्षक सुरक्षा बल, स्वास्थय विभाग के डॉक्टर एवं अन्य सामाजिक संस्था के सदस्यगण भी शामिल थे ।

इस बैठक में पूर्व में विधि के विरूद्ध संघर्षरत बालकों के विषय में डायवर्जन प्रोजेक्ट (बिलासपुर पुलिस एवं यूनिसेफ, सी.एस.जे. के द्वारा संचालित जिसका मुख्य उद्देश्य विधि से संघर्षरत बालकों को मुख्य धारा से जोडना है) में हुये कार्य और उसके प्रगति के बारे में चर्चा की गई। इस डायवर्जन प्रोजेक्ट के तहत कुल 34 विधि से संघर्षरत बालकों की काउंसिलिंग की जा रही है। यह प्रोजेक्ट में अभी यूनिसेफ और सी.एस.जे. के साथ साथ अभी कुछ सामाजिक संस्था भी ऐसे बच्चों के साथ मिलकर काम कर रहे हैं। इसमें कुछ विधि से संघर्षरत बालकों में सुधार भी देखा गया है। इस डायवर्जन

प्रोजेक्ट के बेहतर कियान्वयन के लिये विभिन्न विभागों को इसमें शामिल करने पर जोर दिया गया। पुलिस लाईन बिलासपुर स्थित दिशांत सेंटर जहां डायवर्जन प्रोजेक्ट के अंर्तगत विधि से संघर्षरत बालकों के बेहतर काउंसिलिंग और उन्हें किस प्रकार अपराध की पुनरावृत्ति से बचाव तथा उनकी विभिन्न समस्याओं और उसके उचित समाधान के संबंध में विभिन्न विभागों के अधिकारियों से विचार विमर्श कर पुलिस महानिरीक्षक महोदय द्वारा आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

रायगढ़ की डॉ. मनीषा त्रिपाठी कलिंगा यूनिवर्सिटी में सम्मानित – भारत संपर्क न्यूज़ …| खुदकुशी के इरादे से युवक ने अरपा नदी में लगाई छलांग, तो वहीं…- भारत संपर्क| Viral Video: बारात में बैटमैन की गाड़ी लेकर पहुंचा दूल्हा, एंट्री देख हिल गए घराती और…| *मूसलाधार बारिश के बीच छाता लेकर सड़क में धरने में बैठ गए बगीचा वासी,जशपुर…- भारत संपर्क| हुस्न का बिछाया ऐसा जाल, दिल दे बैठे दो युवक… फिर पहले निखत, फिर उर्वशी ब… – भारत संपर्क