Board Results 2024: UP, MP और उत्तराखंड बोर्ड रिजल्ट कब होगा घोषित? यहां जा… – भारत संपर्क

0
Board Results 2024: UP, MP और उत्तराखंड बोर्ड रिजल्ट कब होगा घोषित? यहां जा… – भारत संपर्क

यूपी बोर्ड रिजल्ट 2024 अप्रैल में घोषित किया जा सकता है. Image Credit source: Getty Images
बिहार बोर्ड ने इस बार भी 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा के नतीजे सबसे घोषित कर दिए. अब अन्य राज्यों में बोर्ड परीक्षा में शाामिल स्टूडेंट्स को रिजल्ट का इंतजार है. अप्रैल में कई राज्य बोर्ड परीक्षाओं के रिजल्ट जारी कर सकते हैं. आइए जानते हैं कि यूपी, एमपी और उत्तराखंड में हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा 2024 का रिजल्ट कब तक जारी किया जा सकता है.
बता दें कि यूपी बोर्ड ने इस बार सबसे कम समय 12 दिनों में बोर्ड परीक्षा का समापन किया और मूल्यांकन प्रक्रिया भी समाप्त कर दी है. 3 करोड़ से अधिक उत्तर पुस्तिकाओं की जांच 12 दिनों में पूरी कर यूपी बोर्ड ने रिकाॅर्ड बनाया है.
ये भी पढ़ें – जेईई मेन 2024 सेशन 2 की परीक्षा 4 अप्रैल से होगी शुरू, यहां चेक करें गाइडलाइंस
UP Board Result 2024 Date
यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं का रिजल्ट 15 अप्रैल तक जारी होने की संभावना है. अभी माध्यमिक शिक्षा परिषद, उत्तर प्रदेश ने रिजल्ट की डेट नहीं जारी की है. परिणाम के साथ हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के टाॅपर्स की लिस्ट भी जारी की जाएगी. परीक्षा का आयोजन 22 फरवरी से 9 मार्च 2024 तक किया गया था. नतीजे आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in पर जारी किए जाएंगे. पिछली बार 10वीं और 12वीं का रिजल्ट 25 अप्रैल को जारी किया गया था. परीक्षा में 55 लाख से अधिक स्टूडेंट्स शामिल हुए थे.
MP Board Result 2024 Date
माध्यमिक शिक्षा मंडल, मध्य प्रदेश 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा 2024 का रिजल्ट 15 से 20 अप्रैल के बीच घोषित कर सकता है. हालांकि अभी रिजल्ट की आधिकारिक डेट नहीं जारी की गई है. नतीजे शिक्षा मंडल की आधिकारिक वेबसाइट mpbse.nic.in पर घोषित किए जाएंगे. हाईस्कूल की बोर्ड परीक्षा का आयोजन 5 फरवरी से 28 फरवरी तक और इंटरमीडिएट बोर्ड एग्जाम का आयोजन 6 फरवरी से 5 मार्च तक किया गया था. एग्जाम में 15 लाख के करीब लड़के-लड़कियां शामिल हुए थे.
Uttarakhand Board Result 2024
विद्यालयी शिक्षा परिषद उत्तराखंड की ओर से 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा 2024 का रिजल्ट 30 अप्रैल को घोषित किया जाएगा. परिणाम आधिकारिक वेबसाइट ubse.uk.gov.in पर घोषित किया जाएगा. उत्तराखंड बोर्ड परीक्षाओं का आयोजन 27 फरवरी से 16 मार्च तक किया गया था. उत्तर पुस्तिकाओं की मूल्यांकन प्रक्रिया 27 मार्च से शुरू है, जो 10 अप्रैल तक पूरी कर ली जाएगी. 2023 में हाईस्कूल और इंटर का रिजल्ट 25 मई को घोषित किया गया था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

6,6,6,6,6… 23 साल के बल्लेबाज ने मचाई ऐसी मार, एक ओवर में ही बना लिए आधे … – भारत संपर्क| सरकार से राहत की उम्मीद में रॉकेट बना वोडाफोन आइडिया का…- भारत संपर्क| Actress Who Left Acting: टीवी की वो फेमस एक्ट्रेस जिसने 7 साल पहले छोड़ी… – भारत संपर्क| Viral Video: डॉगी का प्यार देख यूजर्स की आंखें हुई नम, मरने के बावजूद खत्म नहीं हुई…| ग्राम मौवार में सीसी रोड और बोर खनन का हुआ भूमि पूजन — भारत संपर्क