शिवराज सिंह चौहान सिर्फ विदिशा में ही कर रहे प्रचार, क्या BJP ने कर दिया सा… – भारत संपर्क

0
शिवराज सिंह चौहान सिर्फ विदिशा में ही कर रहे प्रचार, क्या BJP ने कर दिया सा… – भारत संपर्क

पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान.
मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एमपी में बीजेपी के सबसे बड़े नेता माने जाते हैं. विधानसभा से लेकर लोकसभा चुनाव तक हर बार हर चुनाव में शिवराज सिंह चौहान दर्जनों सभाएं करते नज़र आएं हैं. मगर 2024 के लोकसभा चुनाव में शिवराज सिंह चौहान की एक भी सभा अब तक बीजेपी ने प्रदेश के किसी भी हिस्से में नहीं करवाई है.
शिवराज सिंह चौहान सिर्फ और सिर्फ विदिशा में ही प्रचार करते हुए नजर आ रहे हैं. यहां तक कि उन्होंने अब तक भोपाल में भी कोई सभा या रोड शो नहीं किया है.
छिंदवाड़ा से शिवराज को रखा दूर
इस बार के विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद शिवराज सिंह चौहान सबसे पहले छिंदवाड़ा गए. उन्होंने कहा की इस जिले की 7 सीट में से हम एक भी नहीं जीत सके. मैं अब छिंदवाड़ा जीताकर मोदी जी को 29 कमल के फूलों का हार पहनाऊंगा. यह हमारा लक्ष्य है. पूरे विदिशा में उत्सव सा माहौल है. उन्होंने कहा कि विदिशा से मेरा आत्मा का रिश्ता है. विदिशा के लोग कह रहे हैं कि आपको चुनाव प्रचार करने के लिए आने की आवश्यकता नहीं है.
ये भी पढ़ें

बता दें कि उल्लेखनीय है कि पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान विदिशा से पांच बार लोकसभा चुनाव जीत चुके हैं. लेकिन बड़ी बात यह है कि छिंदवाड़ा में जब बीजेपी प्रत्याशी ने नामांकन दाखिल किया तो सीएम मोहन यादव, वीडी शर्मा, कैलाश विजयवर्गीय, प्रह्लाद पटेल सहित अन्य नेता मौजूद थे मगर शिवराज सिंह चौहान को पार्टी ने नहीं बुलाया गया.
2023 के चुनाव में 165 सभाएं
शिवराज सिंह चौहान ने 2023 के विधानसभा चुनाव में 165 सभाएं की थी. हर प्रत्याशी चाहता था कि कम से कम एक सभा शिवराज सिंह चौहान उनके क्षेत्र में कर दें ताकि इसका चुनावी फ़ायदा मिल सके. इससे पहले 2018 के चुनाव में शिवराज सिंह चौहान ने 189 सभा की थी. अब तक कोई भी नेता इस आंकड़े के आसपास भी नहीं पहुंचा है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सरकार से राहत की उम्मीद में रॉकेट बना वोडाफोन आइडिया का…- भारत संपर्क| Actress Who Left Acting: टीवी की वो फेमस एक्ट्रेस जिसने 7 साल पहले छोड़ी… – भारत संपर्क| Viral Video: डॉगी का प्यार देख यूजर्स की आंखें हुई नम, मरने के बावजूद खत्म नहीं हुई…| ग्राम मौवार में सीसी रोड और बोर खनन का हुआ भूमि पूजन — भारत संपर्क| *मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की पहल पर कुनकुरी में ऑडिटोरियम भवन निर्माण हेतु…- भारत संपर्क