Shahrukh Khan Video: KKR की जीत के बाद मैदान में शाहरुख खान की एंट्री, फिर … – भारत संपर्क

0
Shahrukh Khan Video: KKR की जीत के बाद मैदान में शाहरुख खान की एंट्री, फिर … – भारत संपर्क

IPL 2024: शाहरुख खान ने दिल जीत लिया (फोटो-पीटीआई)
IPL 2024 में कोलकाता नाइट राइडर्स का कमाल जारी है. ये टीम लगातार तीन मैच जीत चुकी है और अब अंक तालिका में वो टॉप पर है. अपनी टीम की विनिंग हैट्रिक के बाद बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान भी काफी खुश हैं. दिल्ली के खिलाफ बड़ी जीत के दौरान शाहरुख खान खुद विशाखापट्टनम के मैदान पर मौजूद थे. शाहरुख अपनी टीम की परफॉर्मेंस को सलाम करते नजर आ रहे थे हालांकि केकेआर की जीत के बाद जो उन्होंने किया वो कई लोगों का दिल जीत गया.
शाहरुख ने की मुलाकात
शाहरुख खान ने मैच खत्म होने के बाद मैदान में एंट्री की. शाहरुख खान ने केकेआर के हर खिलाड़ी को गले लगाया. कप्तान श्रेयस अय्यर, मेंटॉर गौतम गंभीर, रिंकू सिंह और तूफानी पारी खेलने वाले युवा बल्लेबाज अंगकृष रघुवंशी को उन्होंने जीत की बधाई दी. शाहरुख ने सिर्फ अपने ही खिलाड़ियों पर प्यार नहीं लुटाया वो दिल्ली कैपिटल्स के खिलाड़ियों से भी मिले. खासतौर पर ऋषभ पंत से उन्होंने काफी देर तक बातचीत की. ऋषभ पंत की कप्तानी में दिल्ली की टीम मैच जरूर हारी लेकिन इस बल्लेबाज ने कमाल की हाफसेंचुरी लगाई और शाहरुख खान ने उन्हें इसी के लिए बधाई दी. वैसे आपको बता दें 2022 में हुए सड़क हादसे के बाद ऋषभ पंत ने अब क्रिकेट के मैदान पर वापसी की है और इसके बावजूद इस खिलाड़ी का बल्ला जमकर रन उगल रहा है.

From SRK with love 🤗 ☺️
Signing off from Vizag 🫡#TATAIPL | #DCvKKR | @DelhiCapitals | @KKRiders | @iamsrk pic.twitter.com/XL7HuIEPyL
— IndianPremierLeague (@IPL) April 3, 2024

शाहरुख का फैसले ने टीम को जीत का दावेदार बनाया
बता दें इस सीजन केकेआर की टीम काफी मजबूत लग रही है और इसकी वजह गौतम गंभीर की टीम में वापसी है. गौतम गंभीर की अगुवाई में केकेआर ने दो बार आईपीएल जीता है और अब वो बतौर मेंटॉर टीम के साथ जुड़े हैं. कुछ कारणों की वजह से गंभीर केकेआर से अलग हो गए थे लेकिन अब ये दिग्गज फिर इस टीम से जुड़ा है. गंभीर की केकेआर में वापसी में टीम के मालिक शाहरुख खान की भी अहम भूमिका है. गंभीर की सोच और दूरदर्शिता केकेआर को काफी फायदा दे रही है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सरकंडा क्षेत्र में सूने मकानो को चोरों ने बनाया निशाना,…- भारत संपर्क| विराट कोहली या शुभमन गिल- टेस्ट कप्तान बनने से पहले किसका रिकॉर्ड दमदार? – भारत संपर्क| *Big Breaking jashpur:- डॉक्टर ने दी गलत पीएम रिपोर्ट, स्पेशल मेडिकल टीम की…- भारत संपर्क| जिले की 10 परियोजना में संचालित होगा रेडी टू ईट फूड का…- भारत संपर्क| ‘मुझे गोली मार देंगे’… किस बात से डर गई थीं रवीना टंडन? देना पड़ा था ऐसा बयान – भारत संपर्क