महिला के ऊपर गिरा था कांच का दरवाजा, मुआवजे में मिले 2 अरब | new york door shattered… – भारत संपर्क

0
महिला के ऊपर गिरा था कांच का दरवाजा, मुआवजे में मिले 2 अरब | new york door shattered… – भारत संपर्क
महिला के ऊपर गिरा था कांच का दरवाजा, मुआवजे में मिले 2 अरब

न्यूयोर्क सिटी

अमेरिकी कंपनीJP मोर्गन की पूर्व विश्लेषक को 2 अरब का मुआवजा दिया गया है. न्यूयॉर्क पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक, 2015 में उनके ऊपर एक इमारत की कांच का दरवाजा गिर गया था. इस हादसे ने उनके दिमाग को बड़ा नुकसान पहुंचाया था, जिसके बाद उनको अपनी नौकरी भी गंवानी पड़ी थी. यह घटना 2015 में हुई जब 36 साल की मेघन ब्राउन मैनहट्टन में एक फिजिकल थेरेपी अपॉइमेंट से लोट रही थी. इस घटना का वीडियो उस वक्त सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसमें 7.5 फुट लंबा लॉबी का दरवाजा मेघन ब्राउन पर गिरता हुआ दिखाई दे रहा है.

मुकदमे के दौरान मेघन ब्राउन ने मैनहट्टन सुप्रीम कोर्ट को बताया, मुझे याद है कि लॉबी में मेरे पास हर जगह शीशा टूटा हुआ था. मैं उस पल को याद नहीं कर सकती जब दरवाज़ा मेरे ऊपर टूटा. इससे ज्यादा मुझे याद है नहीं. बस इतना याद है मैं अंदर थी और फर्श पर थी, उस समय लोग मेरी मदद कर रहे थे.

हादसे ने छीन लिया सबकुछ

इस घटना की वजह से उनके मस्तिष्क में दर्दनाक चोट लगी थी. उन्होंने अदालत को बताया, चोटों की वजह से जेपी मॉर्गन में उच्च-स्तरीय विश्लेषक की उनकी नौकरी चली गई और वह रोजमर्रा के काम भी नहीं कर पा रही थीं. मेघन ब्राउन को चोट के बाद PTSD हो गया जिससे उनकी याददाश्त कमजोर हो गई है और फोकस प्रभावित हुआ. उन्होंने कोर्ट में बताया था कि चोट ठीक होने के बाद वे काम पर लौटीं, लेकिन उनका प्रदर्शन पहले जैसा नहीं रहा. 2021 में कंपनी ने उनसे उनकी नौकरी छीन ली.

ये भी पढ़ें

जवाब में इमारत मालिक के वकील थॉमस सोफिल्ड ने तर्क दिया कि यह घटना एक अजीब दुर्घटना थी और इसे रोका नहीं जा सकता था. उन्होंने ब्राउन की चोटों की गंभीरता पर सवाल उठाया और उन पर मुआवजा लेने के लिए झूठे लक्षण गढ़ने का आरोप लगाया. लेकिन कोर्ट ने उनका पक्ष खारिज कर दिया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

छत्तीसगढ़ में मेदांता अस्पताल और वरुण बेवरेजेस संयंत्र की स्थापना का प्रस्ताव, मुख्यमंत्री से… – भारत संपर्क न्यूज़ …| *big breaking jashpur:- कलेक्टर ने शिक्षा विभाग के लिपिक प्रदीप कुजूर को…- भारत संपर्क| Ikkis: वो खत आया और… Maddocck की नई फिल्म का ऐलान, बड़े पर्दे पर दिखेगी भारत… – भारत संपर्क| Minimalist लाइफस्टाइल क्या होती है? ये कैसे लाइफ को बेहतर बनाने में करती है…| पंजाब में स्कूली छात्रों को पढ़ाई जाएगी तेलुगू, शिक्षा विभाग ने सरकारी स्कूलों…