ग्रामीणों को पानी के लिए करनी पड़ रही मशक्कत, पहाड़ी इलाकों…- भारत संपर्क

0

ग्रामीणों को पानी के लिए करनी पड़ रही मशक्कत, पहाड़ी इलाकों में गर्मी बढ़ते ही बढ़ने लगी परेशानी

कोरबा। जिले के पहाड़ी इलाकों में पानी की किल्लत गंभीर समस्या बनती जा रही है। ग्रामीणों को पानी की एक-एक बूंद के लिए संघर्ष करना पड़ रहा है। स्थिति दिन-प्रतिदिन खराब होती जा रही है। अब नया मामला विकासखंड पोड़ी-उपरोड़ा ग्राम पंचायत लेपरा के चुनभ_ी से सामने आया है। इस गांव में अभी तक लोगों को पाने का साफ पानी अफसर नहीं पहुंचा सके हैं। लोग कुंआ के पानी पर निर्भर हैं। कई बार तो यह यह भी नहीं मिलती है। ग्रामीणों ने बताया कि गांव में पानी की किल्लत को देखते हुए उन्होंने खुद ही श्रमदान किया और गांव में ढोढ़ी और कुंआ का निर्माण किया। इसमें प्रशासन की ओर से कोई मदद नहीं की गई। प्रशासन ने बोर फेल होने के बाद ग्रामीणों के कुंवों को भी सहेजने के लिए मदद करना नहीं समझा। कुआं में बड़े-बड़े पत्थर के टुकड़े लगे हैं और इस पर काई जमी है। प्रशासन की ओर से कुएं के पानी में डालने के लिए जरूरी दवाईयां तक उपलब्ध नहीं कराई जा रही है। पहाड़ी इलाकों में पानी की व्यवस्था करने के लिए सरकार की ओर से पहले भी कई योजनाएं संचालित की और अभी भी कई योजनाएं चल रही है। इसमें जल जीवन मिशन प्रमुख है।बोर से इतना कम पानी मिल रहा है कि इससे गांव के लोगों प्यास नहीं बुझ रही है। परेशान ग्रामीण कुंआ की मदद ले रहे हैं। कुएं की पानी से अपने कंठ की प्यास बूझा रहे हैं। मवेशियों के लिए भी इसी के पानी का इस्तेमाल कर रहे हैं। जब से बोर फेल हुए हैं। स्थानीय प्रशासन की ओर से ग्रामीणों की सुध नहीं ली जा रही है। इससे ग्रामीण परेशान हैं। शासन प्रशासन से साफ पानी मिलने की उम्मीद लगाए बैठे हैं।
बाक्स
खदान प्रभावित इलाकों में भी पानी की समस्या
गौरतलब है कि पहाड़ी क्षेत्रों के साथ-साथ कोयला खदान से प्रभावित इलाकों में भी पानी की समस्या दिन-प्रतिदिन गंभीर होती जा रही है। खदान के आसपास स्थित आबादी को पानी के लिए परेशानी उठानी पड़ रही है। कई बार पानी की मांग को लेकर लोग कोयला कंपनी के प्रबंधन का घेराव भी कर चुके हैं। लेकिन समस्या का स्थायी समाधान नहीं निकल रहा है।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

गर्मियों में हाथों पर हो गई है टैनिंग, इन घरेलू मास्क से निखारे रंगत| इंसानी भेजे का पीता था सूप… नरभक्षी राजा कोलंदर को उम्रकैद, फार्महाउस से … – भारत संपर्क| दिल्ली में झुलसती गर्मी से मिलेगी राहत, आज हो सकती है बारिश… UP-बिहार का…| मुख्यमंत्री ने नक्सल मुठभेड़ में शहीद जवान मेहुल भाई को दी श्रद्धांजलि – भारत संपर्क न्यूज़ …| आमिर खान की 5 महाबकवास फिल्में, एक ने तो मेकर्स के 300 करोड़ डुबो दिए थे – भारत संपर्क