Khandwa Lok Sabha Seat: पिछले आठ चुनाव में बीजेपी की बस एक हार, जीत का चौका… – भारत संपर्क

0
Khandwa Lok Sabha Seat: पिछले आठ चुनाव में बीजेपी की बस एक हार, जीत का चौका… – भारत संपर्क

खंडवा में नंद कुमार चौहान ने 6 बार जीत दर्ज की

लोकसभा चुनाव 2024 की तारीखों के ऐलान के साथ ही राजनीतिक दल जीत हार के गुणा भाग में लगे हैं. ज्यादातार सीटों पर प्रत्याशियों के नाम का ऐलान हो गया है. मध्य प्रदेश में भी लोकसभा चुनाव को लेकर सियासी पारा हाई है. हाल में हुए विधानसभाए चुनाव में जीत के बाद बीजेपी लोकसभा चुनाव में भी उसी प्रदर्शन को दोहराने की तैयारी कर रही है तो वहीं कांग्रेस अपनी खोई जमीन पाने की जुगत में है. मालवा और निमाड़ को मिलाकर बनाई गई एमपी के खंडवा लोकसभा सीट पर इसबार बीजेपी कांग्रेस में जोरदार मुकाबला होने वाला है. खंडवा कभी कांग्रेस पार्टी का गढ़ हुआ करता था. कांग्रेस ने यहां 8 बार जीत दर्ज की बाद में यह बीजेपी का किला बन गया है. 1996 के बाद बीजेपी यहां लगातार जीत दर्ज कर रही है. (2009 के चुनाव को छोड़कर)
खंडवा से बीजेपी और कांग्रेस के दिग्गज नेता चुनाव जीतते रहे हैं. यहां कुशाभाई ठाकरे ने भी जीत हासिल की थी. इसके साथ ही. बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष रहे दिवंगत नंदकुमार सिंह चौहान यहां से 6 बार चुनाव जीत कर लोकसभा पहुंचे थे. वर्तमान में बीजेपी के ज्ञानेश्वर पाटिल यहां के सांसद हैं.
2021 उपचुनाव में बीजेपी की जीत
2021 में हुए उपचुनाव में बीजेपी के ज्ञानेश्वर पाटिल ने कांग्रेस के राज नारायण सिंह पूर्णी को हराया. ज्ञानेश्वर पाटिल ने पूर्णी को 82,140 वोटों से हराया था. पाटिल को जहां 632,455 वोट मिले वहीं कांग्रेस के पूर्णी को 5,50,315 वोट. ज्ञानेश्वर पाटिल को कुल वोटों में 49.85 वोट मिले.वहीं पूर्णी को 43.38 प्रतिशत वोट मिले. भारतीय ट्राइबल पार्टी के दारासिंह पटेल खतवासे को 17,564 वोट कुल वोटों का 1.38 प्रतिशत. वहीं निर्दलीय डॉ. हरेसिंह गुर्जर को 17,463 वोट मिले थे.
ये भी पढ़ें

2019 में नंदू भैया छठी बार खंडवा के सांसद
इससे पहले 2019 में यहां बीजेपी के नंदकुमार सिंह चौहान ने जीत दर्ज की थी. नंदकुमार सिंह चौहान ने कांग्रेस के अरुण सुभाष चंद्र यादव को 2,73,343 वोटों से हराया था. नंदकुमार चौहान को जहां 8,38,909 (57 प्रतिशत) वोट मिले थे वहीं अरुण यादव को 5,65,566 वोट. तीसरे स्थान पर रहे दयाराम कोरकू को 14888 वोट मिले. 2014 में भी बीजेपी के नंदकुमार चौहान ने अरुण सुभाष चंद्र यादव को शिकस्त दी.
खंडवा का चुनावी इतिहास
खंडवा में 1952 में हुए पहले लोकसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी के बाबूलाल तिवारी ने जीत दर्ज की थी. बाबूलाल तिवारी 1957 में भी जीत दर्ज करने में कामयाब हुए थे. 1962 में कांग्रेस के महेशदत्त मिश्रा, 1967 और 1971 में गंगाचरण दीक्षित ने जीत दर्ज की.1979 में जनता पार्टी के परमानंद गोविंदजीवाला और जनता पार्टी की टिकट पर ही 1979 में कुशाभाऊ ठाकरे ने जीत दर्ज की थी. इसके बाद 1980 में कांग्रेस के ठाकुर शिवकुमार सिंह, 1984 में कांग्रेस के कालीचरण साकारगे, 1989 में बीजेपी के अमृतलाल तारवाला, 1991 में कांग्रेस के ठाकुर महेंद्र कुमार सिंह, 1996, 1998, और 1999 में बीजेपी के नंद कुमार चौहान ने जीत हासिल की. इसके बाद 2009 में कांग्रेस के अरुण यादव खंडवा के सांसद बने
खंडवा का वोट गणित
खंडवा लोकसभा क्षेत्र में आठ विधानसभा- बुरहानपुर, नेपानगर, पंधाना, मांधाता, बड़वाह, भीकनगांव बागली और खंडवा सीट शामिल हैं. 2023 में हुए विधानसभा चुनाव में 8 में से सात पर बीजेपी ने जीत दर्ज की है. खंडवा में कुल 19,09,055 मतदाता हैं. इनमें पुरुष मतदाताओं की संख्या-9,25,890 जबकि महिला मतदाताओं की संख्या-9,83,088 है. यहां थर्ड जेंडर निर्वाचक 77 हैं. 2019 में हुए विधानसभा चुनाव में यहां मतदान प्रतिशत 76.90% था. खंडवा से बीजेपी ने अपने मौजूदा सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल को मैदान में उतारा है जबकि कांग्रेस पार्टी ने अभी अपने उम्मीदवार के नाम का ऐलान नहीं किया है.
12 ज्योतिर्लिगों में एक बाबा ओमकारेश्वर
खंडवा नर्मदा- ताप्ती नदी घाटी के बीच में बसा है. 12 ज्योतिर्लिगों में एक बाबा ओमकारेश्वर का यहां पवित्र दर्शनीय मंदिर है. खंडवा अपनी प्राकृतिक सुंदरता और पर्यटन के लिए भी जाना जाता है. घंटाघर,दादा धूनीवाले दरबार, हरसूद, मूंदी, सिद्धनाथ मंदिर और वीरखाला यहां के लोकप्रिय पर्यटन स्थल हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

मजदूर का चाय छानने का ये जुगाड़ है जबरदस्त, तरीका देख टी लवर्स पकड़ लेंगे माथा| मार्श ब्रदर्स के बाद पंड्या ब्रदर्स ने IPL में बनाया अनोखा रिकॉर्ड, दो दिन … – भारत संपर्क| शराब पीकर गाली गलौज कर रहे पड़ोसी को मना करने पर उसके भाई ने…- भारत संपर्क| DRDO Scientist Recruitment 2025: डीआरडीओ में साइंटिस्ट बनने का शानदार मौका, GATE…| गर्मियों में हाथों पर हो गई है टैनिंग, इन घरेलू मास्क से निखारे रंगत