Solar Eclipse: ईद से पहले लगने वाला है सूर्य ग्रहण, यहां चल रही त्योहार जैसी तैयारी |… – भारत संपर्क

0
Solar Eclipse: ईद से पहले लगने वाला है सूर्य ग्रहण, यहां चल रही त्योहार जैसी तैयारी |… – भारत संपर्क
Solar Eclipse: ईद से पहले लगने वाला है सूर्य ग्रहण, यहां चल रही त्योहार जैसी तैयारी

सूर्य ग्रहण (Symbolic)

सूर्य ग्रहण के लिए साल 2024 खास साल रहने वाला है. सूर्य ग्रहण के दौरान भारत में हिंदु समुदाय के लोग पूजा पाठ करते हैं और घरों से बाहर निकलने से परहेज करते हैं. दुनिया के अलग-अलग धर्मों और देशों में सूर्य ग्रहण को लेकर अलग मान्यताएं और क्रेज हैं. इस साल अमेरिका, कनाडा और मैक्सिको के लिए सूर्य ग्रहण खास होने वाला है, क्योंकि सबसे ज्यादा समय के लिए सूर्य ग्रहण इन्ही देशों में दिखाई देगा. जिसको लेकर यहां के लोगों ने अपनी तैयारी पूरी करली है.

कई स्कूलों-दफ्तरों की छुट्टी कर दी गई है और लोग हॉलीडे मनाने के लिए अपनी प्लानिंग शुरु कर चुके हैं. इस साल पूर्ण ग्रहण पिछले सालों के मुकाबले ज्यादा समय तक रहने वाला है, जो करीब इससे पहले ऐसा ग्रहण साल 1972 में लगा था. सोमवार 8 अप्रैल को कुछ मिनटों के लिए अमेरिका, मैक्सिको और कनाडा में लोगों को पूर्ण सूर्य ग्रहण का अनुभव होगा.

अमेरिका में किए जा रहे खास इंतेजाम

सू्र्य ग्रहण को देखने के लिए अमेरिका में खास तैयारी की जा रही है. कुछ स्कूलों और दफ्तरों को बंद किया गया है, कई शहरों में पार्कों और खुले स्थानों पर सूर्य ग्रहण देखने के लिए कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. कुछ लोग सूर्य ग्रहण देखने के लिए दूर जंगलों और पहाड़ों में भी जाने की तैयारी में है. अमेरिका, कनाडा और मैक्सिको में हर परिवार की इस दिन से जुड़ी अलग योजना है. साल्ट लेक सिटी यूटा में रहने वाली 37 साल की एंजेला मैथेस ने ‘द गार्जन’ को बताया कि पिछले महिनों में बिजी रहने के कारण वे अपनी ट्रिप नहीं प्लान कर पाई और अब सारी जगह बुक हो चुकी हैं. दरअसल ऐसा सूर्यग्रहण आगे 2044 में ही देखने मिलेगा, इसी वजह से अमेरिका में इसको लेकर ज्यादा उत्साह देखने मिल रहा है.

क्या होता है सूर्यग्रहण?

सूर्य ग्रहण एक तरह का ग्रहण है जब चांद, पृथ्वी और सूरज के बीच से होकर गुजरता है और पृथ्वी से देखने पर सूर्य चन्द्रमा से पूरा या आधा ढका दिखाई देता है. इस स्थिति को सूर्यग्रहण कहते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सरकंडा क्षेत्र में सूने मकानो को चोरों ने बनाया निशाना,…- भारत संपर्क| विराट कोहली या शुभमन गिल- टेस्ट कप्तान बनने से पहले किसका रिकॉर्ड दमदार? – भारत संपर्क| *Big Breaking jashpur:- डॉक्टर ने दी गलत पीएम रिपोर्ट, स्पेशल मेडिकल टीम की…- भारत संपर्क| जिले की 10 परियोजना में संचालित होगा रेडी टू ईट फूड का…- भारत संपर्क| ‘मुझे गोली मार देंगे’… किस बात से डर गई थीं रवीना टंडन? देना पड़ा था ऐसा बयान – भारत संपर्क