Bill Gates को यहां से आया माइक्रोसॉफ्ट का आइडिया, ऐसे रखा गया कंपनी का नाम |… – भारत संपर्क

0
Bill Gates को यहां से आया माइक्रोसॉफ्ट का आइडिया, ऐसे रखा गया कंपनी का नाम |… – भारत संपर्क

बिल गेट्स की कंपनी माइक्रोसॉफ्ट, Windows ऑपरेटिंग सिस्टम बनाती है. माइक्रोसॉफ्ट का नाम कैसे रखा गया और इसकी शुरुआत कैसे हुई? आइए जानते हैं… असल में बिल गेट्स के एक दोस्त थे पॉल एलन, जिन्होंने माइक्रोकंप्यूटर का विज्ञापन देख और इसके बारे में गेट्स को बताया. इसके बाद दोनों में मेकर कंपनी को फोन किया और कंपनी ने उन्हें इंटरप्रेटर बनाने को कहा, जो दोनों ने 8 हफ्तों में ही तैयार कर लिया. कंपनी ये इंटरप्रेटर पसंद आ गया. फिर क्या दोनों को सिस्टम बनाने का ऑर्डर दिया गया. इसके कुछ समय बाद माइक्रोसॉफ्ट की शुरुआत हुई, जिसका नाम माइक्रोप्रोसेसर और सॉफ्टवेयर को जोड़कर माइक्रोसॉफ्ट रखा गया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

मनसा देवी मंदिर से 50 किमी की दूरी पर हैं ये सुंदर जगहें, बहुत कम लोग हैं जानते| चीख-पुकार, हड़कंप… अमेरिका में विमान के इंजन में लगी आग, 179 यात्रियों की ऐसे बची… – भारत संपर्क| AUS vs WI: ऑस्ट्रेलिया ने लगाया जीत का चौका, 200 की लड़ाई में वेस्टइंडीज को… – भारत संपर्क| बिहार का ये मासूम बच्चा गोविंदा चर्चा में, एक साल की उम्र में कैसे सांप को मार डाला?| क्या है Who-Fi टेक्नोलॉजी, कैसे हो रही जासूसी? प्राइवेसी पर मंडराया खतरा – भारत संपर्क