Bill Gates को यहां से आया माइक्रोसॉफ्ट का आइडिया, ऐसे रखा गया कंपनी का नाम |… – भारत संपर्क

0
Bill Gates को यहां से आया माइक्रोसॉफ्ट का आइडिया, ऐसे रखा गया कंपनी का नाम |… – भारत संपर्क

बिल गेट्स की कंपनी माइक्रोसॉफ्ट, Windows ऑपरेटिंग सिस्टम बनाती है. माइक्रोसॉफ्ट का नाम कैसे रखा गया और इसकी शुरुआत कैसे हुई? आइए जानते हैं… असल में बिल गेट्स के एक दोस्त थे पॉल एलन, जिन्होंने माइक्रोकंप्यूटर का विज्ञापन देख और इसके बारे में गेट्स को बताया. इसके बाद दोनों में मेकर कंपनी को फोन किया और कंपनी ने उन्हें इंटरप्रेटर बनाने को कहा, जो दोनों ने 8 हफ्तों में ही तैयार कर लिया. कंपनी ये इंटरप्रेटर पसंद आ गया. फिर क्या दोनों को सिस्टम बनाने का ऑर्डर दिया गया. इसके कुछ समय बाद माइक्रोसॉफ्ट की शुरुआत हुई, जिसका नाम माइक्रोप्रोसेसर और सॉफ्टवेयर को जोड़कर माइक्रोसॉफ्ट रखा गया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

IPL 2025 के बीच बड़ा बवाल, दो दिग्गजों को बैन करने की उठी मांग, क्या है पूर… – भारत संपर्क| यातायात जागरूकता पर आज शाम 7 बजे SSP रजनेश सिंह फेसबुक पर…- भारत संपर्क| एक भारत श्रेष्ठ भारत आउटरीच अभियान के तहत बिहार के प्रदेश और…- भारत संपर्क| वन मंत्री केदार कश्यप का राजकिशोर नगर बजरंग चौक पर हुआ आतिशी…- भारत संपर्क| VIDEO: रोके नहीं रुके आंसू… 17 साल के आयुष म्हात्रे ने किसे रुला दिया? – भारत संपर्क